शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 
जैसलमेर,कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर सोमवार को  इनके साथ ही निर्माण श्रमिको का पंजीयन

जैसलमेर, 26 फरवरी/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन 29 फरवरी, सोमवार को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बतया कि इस षिविर में प्रतिष्ठित सुरक्षा गार्ड कम्पनी कोक आमंत्रित किया हैं जो कि बेरोजगार युवाओे का षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर चयन करेगी एवं इसके साथ ही विभिन्न विभाग भी अपनी स्टाॅल लगाकर योजनाओं की जानकारी देगे व राजस्थान आजिविका कौषल निगम द्वारा विभिन्न टेªेड में पंजीयन किया जाकर प्रषिक्षण के लिये चयन करेगी ताकि युवा हुनर सीखकर अपनी आजिविका चला सके।

चारण ने बताया कि इसी दिन निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा जिन श्रमिकों ने पंजीयन करा लिया है उनको राज्य सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं के आवेदन पत्रो की पूर्ति करायी जायेगी तथा आषार्थी अपने साथ आवष्यक दस्तावेज मय तीन रंगीन फोटो साथ लेकर अधिक से अधिक षिविर स्थल पर पहुंचकर लाभ उठावे।

---000---

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं के लिए केन्द्रधीक्षकों की बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 26 फरवरी/माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विधालय परीक्षा 2016 पूर्व तैयारी के लिए केन्द्राधीक्षको की बैठक शनिवार, 27 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में दोपहर 12 बजे रखी गई है इसमें सभी केन्द्राधीक्षक अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करेंगे। केन्द्राधीक्षक अपने साथ बाहर से लगाये जाने वाले वीक्षको की संख्यात्मक सूचना साथ में लेकर आयेंगे।

---000---

वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत खोले गये खाते
जैसलमेर, 26 फरवरी/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर एवं आईजी सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ, नेतसी, सियाम्बर, तिबनसर, सुल्ताना, पीटीएम, राघवा व रायमला में वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग के संयुक्त मुख्य अंकेक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार जलूथरिया ने बताया कि को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर में खाते खुलवाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठावें। शीर्ष बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री.एच.आर. सोनी ने नाबार्ड व को-आॅपरेटिव बैंक की योजनाओं की जानकारी दी।

वित्तीय साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी सुषील जाखड व टीम प्रभारी सरदारदान ने षिविर में बताया कि को-आॅपरेटिव बैंक के 0 बैलेंस पर खाते खोले गये। आईजी सेवा संस्थान बाडमेर के उपाध्यक्ष बलवंत राय धनदे ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंषन योजना की जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को बीमा योजनाओं से जुडने की बात कही। रामगढ सरपंच गोविंद भार्गव, शाखा रामगढ के शाखा प्रबन्धक जगदीष प्रसाद मीणा, ऋणपर्यवेक्षक खेताराम, व्यवस्थापक रुघाराम ने कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक अधिषाषी अधिकारी रामकरण मीणा ने वित्तीय साक्षरता अभियान को सफल बनाने की बात कही। संस्थान के पर्यवेक्षक बीजलाराम ने बताया कि स्वरुप खां जत्था पार्टी ने नुक्कड नाटक व गीत संगीत से लोगों को बचत खाता व बै।क संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। रावत पाबनासर ने सभी को धन्यवाद दिया।

---000---



माॅडल स्कूल जैसलमेर में कक्षा 6 से 9 के लिए प्रवेष प्रक्रिया प्रारंभ

आवेदन तिथि 3 से 9 मार्च

माॅडल स्कूल जैसलमेर के 6 विद्यार्थियों का एनएमएमएस स्कोलरषिप हेतु चयन



जैसलमेर, 26 फरवरी/स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल, रामगढ रोड़, जैसलमेर में नए सत्र 2016-17 में कक्षा 6 से 9 में प्रवेष हेतु आवेदन पत्रों का वितरण शुरु कर दिया गया है। इस हेतु राजस्थान माध्यमिक षिक्षा परिषद जयपुर स्तर से कलेण्डर निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार आवेदन पत्रों का वितरण 29 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 3 से 9 मार्च 2016 तक आवेदन जमा करवाए जाएंगे। आवेदन पत्र रामगढ रोड़ स्थित विद्यालय से एवं नगर परिषद के सामने से प्राप्त किये जा सकते हैं। माॅडल स्कूल जैसलमेर में छठी कक्षा में 36-44 छात्र-छात्रा शत प्रतिषत नवीन, सातवीें में 24 छात्रा एवं आठवीं कक्षा में 2-29 छात्र-छात्रा की रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेष दिया जाएगा।



प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह भाटी ने बताया कि चयनित आवेदकों की सूची का निर्धारण 14 मार्च तक किया जाएगा एवं प्रवेष हेतु चयनित आवेदकों की सूची 19 मार्च को जारी की जाएगी। साथ ही चयनित आवेदकों से 26 मार्च तक प्रवेष फार्म भरवाए जाकर कक्षा 6 से 8 का संचालन 1 अप्रेल से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसी प्रकार नवीं कक्षा में 2-26 छात्र-छात्रा की रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेष परीक्षा का आयोजन 22 मार्च को किया जाकर 30 मार्च को परिणाम घोषित कर चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार ही प्रवेष प्रक्रिया रखी जानी है जिसमें वरियता क्रम में विधवा, परित्यक्ता, एच.आई.वी. एड्स पीड़ित अभिभावकों के बालक-बालिकाएं, विकलांग बालक-बालिकाएंॅ, बी.पी.एल. परिवार के एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाएंॅ, बी.पी.एल. परिवार के सामान्य बालक-बालिकाएंॅ, नाॅन बी.पी.एल. परिवार के बालक-बालिकाएंॅ जो एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग एवं नाॅन बी.पी.एल. परिवार के सामान्य बालक-बालिकाएंॅ है। कुल प्रवेष योग्य सीटों पर न्यूनतम 55 प्रतिषत सीटों पर छात्राओं को प्रवेष का प्रावधान रखा गया है। साथ ही छात्राओं को ट्रांॅसपोर्ट वाउचर योजनान्तर्गत बीस रुपये प्रति उपस्थित दिवस दिये जाएंॅगे। माॅडल स्कूल में केन्द्रीय विद्यालय पेटर्न के अनुरुप अध्ययन करवाया जाएगा।

वर्तमान में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल जैसलमेर में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नीतू शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, रमजान खान, स्वरुपी, कल्पना एवं भूपेन्द्र धरा का केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत नेषनल मीन्स कम मेरिट स्काॅलरषिप परीक्षा 2016 में चयन हुआ है जिसके अन्तर्गत इन्हें बारहवीं कक्षा तक प्रतिवर्ष छः हजार रुपये की स्कोलरषिप दी जाएगी।

---000---



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

ग्राम लाणेला में सीमा सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों ने किया श्रमदान

डूंगरे नाडी की की खुदाई



जैसलमेर, 26 फरवरी/जिले मे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में दिनो - दिन गति मिलती जा रही है एवं लोग श्रमदान करने के लिए आगे आ रहे है। ग्राम लाणेला में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत स्वीकृत डूंगरे की नाडी खुदाई कार्य पर सीमा सुरक्षा बल उतर - दक्षिण के अधिकारियों एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो के साथ ही थानाधिकारी के नेतृत्व मंे पुलिस के जवानों द्वारा डूंगरे नाडी में पूरे दिवस श्रमदान करके नाडी की खुदाई कि एवं इस जल संरक्षण के पावन कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल उतर - दक्षिण के निर्देषन में सीमा सुरक्षा बल के लगभग सौ से अधिक जवानों ने कडी मेहनत कर नाडी खुदाई में पूरे मनोभाव के साथ श्रमदान किया एवं मिटटी खोदकर पाल में डाली। पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के निर्देषो की पालना में थानाधिकारी सुमेर सिंह इन्दा के नेतृत्व में लगभग 40 जवानों के साथ ही 10 स्थानीय लोगो ने भी इस नाडी खुदाई कार्य पर श्रमदान किया। इस श्रमदान में जनसहयोग से जेसीबी एवं टेªक्टर भी लगाए गए जिसके माध्यम से भी नाडी के खुदाई का कार्य करके टेªक्टरों से मिटटी नाडी की पाल पर डाली गई। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्लयूएमपी भागीरथ विष्नोई ने बताया कि इस नाडी खुदाई में किये गये श्रमदान से नाडी की गहराई बढी है एवं आने वाले समय मे होने वाली बरसात के दौरान इस नाडी में बरसाती जल का संग्रहण भी काफी मात्रा मे होगा।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की गतिविधियों की माॅनेटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर, 26 फरवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सम्मिलित विभिन्न गतिविधियों की माॅनेटरिंग के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को नोडल अधिकारी मनोनित किया है। आदेष के अनुसार नोडल अधिकारी अभियान के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित ‘‘टाईम चार्ट शेडयूल’’ लाईन विभागों से सूचना संग्रहण, कार्यक्रम की नियमित माॅनेटरिंग एवं नगद, सामग्री, मषीने, एवं श्रमदान के रुप में सर्जित सहयोग का अभिलेख संधारन सुनिष्चित करेंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें