भिण्ड।सहेली ने कराया नाबालिग के साथ अपने प्रेमियों से गैंगरेप
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र में अपनी सहेली को बुलाकर अपने दो प्रेमियों से सामूहिक दुष्कर्म कराने वाली किशोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने उसे विदिशा के बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने गुरुवार को बताया कि भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम तुलाकापुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के गांव के ही दो नाबालिग लड़कों से प्रेम संबंध थे। उसके दोनों से अनैतिक रिश्ते भी थे।
दोनों लड़कों का दिल गांव की ही एक अन्य नाबालिग युवती पर आ गया, जो उनकी प्रेमिका की सहेली थी। दोनों ने अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाया कि वह अपनी सहेली को किसी बहाने अपने पास बुला ले। प्रेमिका ने उनकी बात मान ली।
16 जनवरी को किशोरी ने अपनी सहेली को शाम को गांव के बाहर शौच के लिए जाने को अपने घर बुलाया। दोनों सहेली गांव के बाहर शौच के लिए गई तो किशोरी ने अपने दोनों प्रेमियों को मोबाइल फोन कर वहां बुला लिया। अपनी मौजूदगी में ही दोनों लड़कों से उसके साथ जबरन दुष्कर्म कराया।
पीडि़त किशोरी की रिपोर्ट पर उसका मेडीकल कराने के बाद दोनों आरोपी लड़कों के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। भिण्ड कोर्ट में अपने बयान में पीडि़ता ने मामले की हकीकत बताई। कोर्ट के आदेश पर रौन थाना पुलिस ने आरोपी किशोरी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच की तो घटना सही पाई गई।
आरोपी किशोरी और दोनों प्रेमियों के मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाए गए तब पूरी घटना का खुलासा हुआ। बुधवार को आरोपी किशोरी को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे विदिशा बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।
जैसलमेर, केन्द्रीय प्रवृतित योजनाओं में आंवटित धन राषि से जिले का चहुमुखी विकास करे - डाॅ महेष शर्मा जैसलमेर, 11 फरवरी/केन्दीय पर्यटन, संस्कृति एवं उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ महेष शर्मा ने कहा कि केन्द्र प्रवृतित योजनाओं में आवंटित धनराषि से जिले का चहुमुखी विकास करें। उन्होंने कहा कि उसके लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावनाओं से कार्य कर धनराषि का समय पर उपयोग किया जाकर आमजन को सुविधाओं का लाभ प्रदान करे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की आवष्यकता जताई । उन्होेंने कहा कि जैसलमेर पर्यटन,कला एवं संस्कृति का अथाह भण्डार है इसको भी हम सब को मिल कर पर्यटन एवं कला के क्षेत्र मे जैसलमेर को और अधिक विकसित करना है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केन्द्र प्रवृतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास के साथ ही अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थें। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सासंद स्थानीय विकास कोष, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिषन, सांसद आदर्ष गांव योजना, चैहदवा वित आयोग के आंवटित बजट एवं उससे जिले मे किये गये विकास कार्यो का फिडबैक लिया एवं योजनाओं से सीधा लाभ जनता को मिलना चाहिए । सांसद कर्नल चैधरी एवं विधायक भाटी ने जैसलमेर बाडमेर के लिए पेयजल के लिए विषेष पैकेज दिलाने का सुझाव दिया एवं साथ ही जैलसमेर में पर्यटन के क्षेत्र में और स्थान जोडकर उसको बढाया जाये। उन्होेंने हवाई सेवा शीध्र चालू कराने पर भी विषेष जोर दिया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जैसलमेर पर्यटन की दृष्टि से विख्यात है वहीं अब यहा पवन, सौर उर्जा के साथ ही अन्य विकास के आयाम स्थापित हुए है इसलिए यहा हवाई सेवा शुरु होना नितांत आवष्यक हैं। उन्हांेने विष्व धरोहर की सूची में समाहित सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए भी एएसआई के माध्यम से विषेष निगरानी रखाने के साथ ही दुर्ग में पुराने भवनों की प्राचीन शैली को बनाये रखते हुए मरम्मत की अनुमति दिलाने, तनोट को भी धार्मिक पर्यटन के रुप में विकसित कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने रात्रि में भी पर्यटन को बढावा देने के लिए गडीसर पर लाईट एण्ड साउंड शो के आयोजन की व्यवस्था कराने का भी आग्रह किया वहीं सम के धोरों पर भी लाईट एण्ड साउंड शो की गतिविधि कराने का सुझाव दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने जिला परिषद के माध्यम से संचालित केन्द्र प्रवृतित योजना की प्रगति पर प्रकाष डाला। ---000---केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा ने सोनार दुर्ग एवं गडसीसर सरोवर का भी अवलोकन कियाजैसलमेर मे पर्यटन को बढावा देने के लिए पूरे प्रयास किये जाऐंगे, हवाई सेवा से भी जोडा जाएगा जैसलमेर, 11 फरवरी/केन्दीय पर्यटन, संस्कृति एवं उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ महेष शर्मा ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान सोनार दुर्ग एवं गडसीसर सरोवर का भी अवलोकन किया एवं उन्होंने सोनार दुर्ग के ऐतिहासिक एवं वहां कि कलाकृति देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पर्यटन, कला एवं संस्कृति की विपुल सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर मे पर्यटन को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने दुर्ग वासियांे को इस ऐतिहासिक विष्व धरोहर को सरंक्षण बनाए रखने में पूरा सहायोग देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरात्तव के माध्यम से दुर्ग में प्राचीन मकानों के मरम्मत की स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगा लेकिन उनमें किसी प्रकार का नवीनीकरण नहीं करने दिया जाएगा। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा ने कहा कि 15 दिवस बाद सिविल एवीसन पाॅलिसी आने वाली है। उन्होंने कहाकि आने वाले समय में टू टायर सीटी मे एयर सेवा प्रारंभ करने की योजना है जिसमें 2500 रुपये से ज्यादा किराया नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रिजनल कनेक्टीविटी के माध्यम से एक माह में यह कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में 650 करोड से मरुस्थलीय सर्किट के रुप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें जैसलमेर मुख्य हिस्सा होगा। उन्हांेने विष्वास दिलाया कि आने वाले समय में शीध्र ही जैसलमेर में हवाई सेवा प्रारंभ करवा दी जाएगी। उन्होंने जिला कलक्टर शर्मा को कहा कि वे तनोट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए श्रीनाथ जी नाथद्वारा, खाटूष्याम जी एवं मेंहदीपूर बालाजी के पर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें ताकि इस पर कार्यवाही की जा सके। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री का दुर्ग में होटल पेराडाईज में चन्द्रषेखर श्रीपत, नटवर व्यास, पार्षद आनंद व्यास, डाॅ एस.के शर्मा ने माल्यार्पण कर एवं शाॅल ओढाकर हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कर्नल सोनाराम चैधरी एवं विधायक छोटूसिंह भाटी का भी स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने यहा विदेषी पर्यटक से भी जैसलमेर के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि जैसलमेर इज वेरी नाईस। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा इसके बाद गडीसर सरोवर का भी अवलोकन किया, पानी सेे भरे सरोवर मे हो रही नौका विहार को भी देखा एवं कहा कि वास्तव में यह सरोवर पर्यटको को आक्रर्षित करता है। उन्होंने यहा पर रात्रि में लाईट एण्ड सांउड शो का आयोजन कराने के लिए पूरे प्रयास करने का विष्वास दिलाया। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने होटल डेजर्ट टॅयूलिप में सामाजिक संगठनो, बुद्धिजीवों के साथ केन्द्रीय बजट 2016 - 17 के सुझावो पर भी चर्चा की । यहा पर पूर्व विधायक किसन सिंह भाटी ने जैसलमेर को पर्यटन के क्षेत्र में विषेष पैकेज देने, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने हवाई सेवा से जैसलमेर को जोडने, पर्यटन के लिए नए क्षेत्र को समाहित करने का सुझाव दिया। यहा पर पूर्व मे विधायक भाटी एवं समाजसेवी अर्जुनदास डोयल ने केन्द्रीय मंत्री का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी महेन्द्र व्यास, किषोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, समाजसेवी कवंराज सिंह चैहान, हिम्मताराम चैधरी, भगवान दास गोपा, अरुण पुरोहित के साथ ही अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थें। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ शर्मा ने जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट का अवलोकन किया। यहा पर सिविल एयरवपोर्ट के निदेषक डाॅ एस.के.सिंह ने पाॅवर पाॅइन्ट प्रर्जेण्टेंसन के माध्यम से यहां हुए विकास कार्यो के साथ ही अन्य सुविधाओं एवं ंसंसाधनो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां पर हवाई सेवा की नितांत आवष्यकता है एवं यह एयरपोर्ट उसके लिए तैयार है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने शीध्र ही जैलसमेर से हवाई सेवा को चालू करने का विष्वास दिलाया। ----0000--
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारण करने की कार्यवाही करे - जिला कलक्टर
सतर्कता समिति मे दर्ज 12 प्रकरणो में से 8 का निस्तारण जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने विभागीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए 15 दिवस में निस्तारित करने की कार्यवाही करके परिवादी को समय पर राहत पहुचावे। उन्होंने इस संबंध में पालना रिपोर्ट भी समय पर पेष करने के निर्देष दिये।जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति मे दर्ज 12 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियो द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद 8 प्रकरणो का निस्तारण किया गया । बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा द्वारा एक - एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की गई जिसमें परिवादी श्री व्यास दवे के मामले मे आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि परिवादी को 7 दिवस में बिल बनाकर बजट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया गया । इसी प्रकार परिवादी हिंगोल सिंह लूणार के मामले में उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि परिवादी ने भुगतान प्राप्त कर लिया है इसलिए यह भी मामला निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी हरिराम रामगढ द्वारा झूठी षिकायत समिति में पेष करने पर जिला कलक्टर ने उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये एवं यह मामला निस्तारित किया गया।इसी प्रकार परिवादी भंवरलाल माली पोकरण के भूखण्ड पर किये गये कब्जे को हटाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी पोकरण शेखावत ने बताया कि इस मामले में न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया है इसलिए यह मामला भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी देवीसिंह भैंसडा द्वारा किसानो के खेतो मे टाटा कंपनी द्वारा जबरदस्ती टाॅवर लगाकर भुगतान नहीं दिया जा रहा है के मामले में शेखावत ने बताया कि संबंधित किसानो को भुगतान हो चुका हंै इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी आषाराम धानेली के मामले मे सूचना प्राप्त करने का अधिकार आरटीआई के तहत है इसलिए समिति स्तर से इसका निस्तारण कर दिया गया। परिवादी झंुझारसिंह के मामले मे भी पुलिस ने एफआर लगा दी इस कारण यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। जिला कलक्टर ने परिवादी रामेष्वरी देवी के पैंषन एवं अन्य परिलाभ के मामले मे अधीक्षण अभियन्ता इगानप को 15 दिवस में भुगतान की कार्यवाही कराने, परिवादी अकलो देवी सिलावटा पाडा के मामले में आयुक्त को प्रषासनिक समिति की बैठक 15 दिवस में करवाके इसका निस्तारण कराने, परिवादी रमण सिंह के मामले में 7 दिवस में मूल पत्रावली प्राप्त कर आवष्यक कार्यवाही प्राप्त करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार परिवादी देवीसिंह सांवला के मामले मे एसई आईडब्लयूएमपी को भी एक सप्ताह में जांच करने, परिवादी महेन्द्र सिंह डेलासर के मामले में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार को गामदानी गांव के संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे वर्ष 1998 के सर्वे धारियो को पूरा न्याय दिलाने की कार्यवाही करे। उन्होंने बालिका विधालय एवं नीरज बस स्टेण्ड चैराहा पर विद्युत केबल का कार्य करने मे समय लगने पर उसके लिए खोदे गए खडडे भरने व केबल को अंदर की तरफ डालने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने समिति स्तर से परिवादियों को समय पर न्याय मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाये। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बैठक में जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था पर प्रकाष डाला। अतिरिकत जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एक- एक प्रकरण को विस्तार से रखा एवं विभागो द्वारा प्रकरणो के संबंध में प्रस्तुत की गई पालना रिपोर्ट से अवगत कराया।जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने सूने लोगो की परिवेदनाएं , दिये आवष्यक कार्यवाही के निर्देष
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से लम्बित पडे प्रकरणो को तत्काल निस्तारण करने के दिये निर्देष जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में माह के दूसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई । जिसमे उन्होंने लोगो की परिवेदनाओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसमे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई के दौरान ओमप्रकाष शर्मा ने अधा पाडा में रोड लाईट बन्द पडी है जिसको चालू कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को रोड लाईट चालू कराने के निर्देष दिये। इसी प्रकार अर्जुन राम विष्नोई ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में गलत पटटा देने की जांच कराने, जालम सिंह राठौड ने जल ग्रहण कमेटी को कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में एसई आईडब्लयूएमपी को जांच कर कार्य चालू करने के निर्देष दिये। परिवादी खुदाबख्स ने चक नम्बर 1 एमजीएम में स्माल पेच मे आंवटित किये गये मुरबे को निरस्त कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उन्होंने अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन को जांच करने के निर्देष दिये। आलाराम ने कनोई के सोनगाई केंचमेंट एरिया में अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। फबाराम ने वाई संख्या 14 में रामगढ मंदिर के पीछे नाली व फर्ष का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद को आवष्यक कार्यवाही करनेे के निर्देष दिये। जनसुनवाई दौरान भामाषाह षिविरों के दौरान किये गये फोटोस्टेट कार्य का भुगतान दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में विकास अधिकारियों को इसकी जांच करके भुगतान की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में मोढा पंचायत में फर्जी तरीके से किये गये विकास कार्यो की जांच कराने के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देष दिये। राजाराम ने ग्राम पंचायत बडाबाग में आंगनवाडी केन्द्र, पषुखेली एवं शमषान घाट के पास भू माफियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया इस संबंध में तहसीलदार को जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।जिला कलक्टर शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल मे दर्ज प्रकरणो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि सीएमओ द्वारा जो प्रकरण अग्रसित किये गये है उनको सर्वोच्च प्राथमिकता से गंभीरता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही कर दे। उन्होंने 30 से 60 दिवस तक के सभी बकाया प्रकरणो को निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने एडोप्टर को निर्देष दिये कि वे निस्तारित किये गये प्रकरणो का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रुप से करावे। ---000---इन्दिरा प्रियदर्षिनी एवं गार्गी पुरुस्कार 2016 का वितरण समारोह
करणी बाल मंदिर उच्च माध्यममिक विधालय जैसलमेर में शुक्रवार कोजैसलमेर, 11 फरवरी/बंसत पंचमी के पावन पर्व पर षिक्षा विभाग द्वारा इन्दिरा प्रियदर्षिनी पुरस्कार एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 12ः15 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्ष्ता व नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के विषिष्ट आतिथ्य में करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय इंन्दिरा काॅलोनी जैसलमेर में रखा गया है। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकारष डिण्डोर ने यह जानकारी दी। ---000---
पैट्रोल पम्प धारकों एवं गैस एजेंसी संचालकों की विषेष बैठक शुक्रवार को
इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित पंप धारक और एजेंसी संचालक आवष्यक रुप से भाग लेवें जैसलमेर, 11 फरवरी/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावम्बन कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं इस अभिनव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के समस्त पैट्रोल पंप धारकों और गैस एजेंसी संचालकों की आवष्यक बैठक 12 फरवरी शुक्रवार को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई हैं। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जनकारी देते हुए बताया कि इस विषेष बैठक में जिले के सभी पैट्रोल पंप धारक तथा गैस एजेंसी संचालक आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होेना सुनिष्चित करावें। ---000---मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतर ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यक्रम को गति प्रदान करने की दृष्टि से अभियान के सतत माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए तीनो ब्लाकों जैसलमेर, सम व सांकडा के ग्राम पंचायतो के चयनित ग्रामों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी ओदष के अनुसार जैसलमेर ब्लाॅक के लिए अधिषाषी अभियन्ता जिला परिषद जैसलमेर पी.के भार्गव को ग्राम पंचायत रुपसी एवं बरमसर के चयनित गांव तेजवा व पोहडा के लिए प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर 9460000430 है। तथा अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन जैसलमेर करण सिंह को ग्राम पंचायत छत्रैल व मोकला के चयनित ग्राम छत्रैल उत्तरी लाणेला के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाइल नम्बर 9414046488 है। इसी प्रकार सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता को ग्राम पंचायत काणोद के चयनित गांव हडडा के लिए प्रभारी लगाया गया है जिनके मोबाइल नं. 9829123554 है। उपनिदेषक कृषि विभाग राधेष्यात नारेवाल को ग्राम पंचायत खीयां व देवा की चयनित ग्राम खींया आसदे की ढाणी के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। आदेषानुसार तहसीलदार जैसलमेर को काठोडी व फतेहगढ की ग्राम पंचायत काठोडी, सांधुवा, कोडियासर के लिए प्रभारी बनाया गया है। जिनक मोबाइल नं. 9667108338 है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ को ग्राम पंचायत रिवडी के चयनित ग्राम रीवडी, संग्रामसिंह की ढाणी के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9413081119 तथा विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई का ग्राम पंचायत सांगड व मण्डाई के चयनित ग्राम भेलाणी, कोरिया का गांव के लिए प्रभारी लगाया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9414425388 है। इसी क्रम में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम को ग्राम पंचायत डांगरी के चयनित ग्राम रामसरा व सांडा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9461523835 है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह से विकास अधिकारी सांकडा टीकमाराम चैधरी को ग्राम पंचायत बारहठ का गांव व पनासर के चयनित ग्राम भाखरी , पदरोडा तथा शक्ति फौजदार नगर का प्रभारी लगाया गया है, जिनका मोबाइल नं. 9680550777 है। उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत को डिडाणियां ग्राम पंचायत के केरावा, स्वामीजी की ढाणी के जेतपुरा हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9828114023 है। तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव को ग्राम पंचायत बलाड और दांतल की चयनित ग्राम रुपसर, भीखोडाई नई, सांगाबेरा के लिए लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं.9413608455 है। इसी क्रम में अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पोकरण सुरेष माथूर को बांधेवा ग्राम पंचायत के लिए प्रभार अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9414760777 है।
कांग्रेस एससी विभाग कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं सिवाना पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ की पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से भेंट-______________________सुनील दवे जोधपुर।कांग्रेस एससी विभाग प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल ने जोधपुर प्रवास पर सिवाना एवं जोधपुर के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सर्किट हाऊस में शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में "पचपदरा रिफाईनरी अभियान समिति" द्वारा भ्रमण किये गये गत संभाग स्तरीय दौरे की रिपोर्ट एवं संभाग में कांग्रेस एससी विभाग की सांगठनिक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।साथ ही आगामी 13 तारीख को संभाग के जिला मुख्यालयों पर रिफाईनरी संघर्ष समिति द्वारा आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन के क्रम में बाङमेर में प्रायोजित धरने के संबंध में भी चर्चा की।इस दौरान मेघवाल की प्रेरणा से सिवाना विधान सभा क्षैत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के सादगीपूर्ण राजनीतिक जीवन एवं व्यक्तित्व पर रचित कविता "मारवाङ का गांधी" को तस्वीर के रूप में भेंट किया।मुलाकात के दौरान उनके साथ राजसीको पूर्व चेयरमेन सुनील परिहार ,जोधपुर एससी कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष धनपत गुर्जर, देहात जिलाध्यक्ष किशोर सरगरा, जिला महासचिव दाऊराम मेघवाल, सिवाना विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेसी गण राजीव गांधी ब्रिगेड बाङमेर के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह रातङी,युवा कांग्रेस के सुरेश सैन, अरूण व्यास, आशुतोष नाग, प्रशांत दवे सहित सिवाना, जोधपुर शहर एवं देहात कांग्रेस एससी विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण साथ रहे ।
अजमेर, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान का संकल्प लें- लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारीभ्रष्टाचार का प्रतिकार करेंअजमेर, 11 फरवरी। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी ने गुरूवार को मसूदा के पंचायत समिति सभागार में ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आमजन को संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री कोठारी ने कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्र के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा है। लोक सेवकों द्वारा राज्य स्तर पर निगरानी के लिए लोकायुक्त की स्थापना की गई है। चारों पुरूषार्थों धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष में से धन की महत्ता बढ़ जाने से भ्रष्टाचार की मात्रा और संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यह चिन्ता का विषय है। जनता भ्रष्टाचार के प्रति सहिष्णुता प्रदर्शित कर सकती है लेकिन उसके अन्दर व्यवस्था के प्रति आक्रोश पैदा हो जाता है। यह आक्रोश भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए परिस्थितियां पैदा करता है। उन्होंने कहा कि लोक जीवन में सूचिता लाने के लिए लोकायुक्त प्रयासरत है। सुशासन से विकास तेज गति से होता है। सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार विहीन सुशासन ला सकते है। अधिकारियों में समय की मांग के अनुरूप संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कानून सम्मत कार्य करने की शैली विकसित हो रही है। सत्यनिष्ठता और सेवा अधिकारियों की अतिरिक्त योग्यता में शामिल नहीं है फिर भी समानुभुति के साथ नौकरी को जीवन दर्शन बनाकर कार्य करने वाले अधिकारियों की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि मानवीयता और पद की गरिमा के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर्तव्य पालन करने से आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। तर्क के द्वारा गलत कार्य को औचित्ययुक्त ठहराया जा सकता है। अन्तर्रात्मा उसे सही नहीं मानती है। प्रशासनिक तन्त्रा को संचालित करने वाले व्यक्तियों को व्यक्तिगत के स्थान पर सामूदायिक हित को तवज्जो देनी चाहिए। प्रशासन के जनता से सीधे जुड़ाव होने से दलाल नामक भ्रष्टाचार को पोषित करने वाली जमात खत्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि बईमान व्यक्ति तुरन्त संगठित होकर अपना मार्ग बनाने की प्रकृति रखते है। ऐसे में भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए ईमानदार व्यक्तियों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। न्यायमूर्ति कोठारी ने लोकतन्त्रा के अधिकारों का उपयोग करने के लिए नागरिकों के जागरूक होने की आवश्यकता बतायी और कहा कि जनता में सार्वभौमिक शक्ति निहित है। प्रशासन द्वारा नियम सम्मत कार्य करने से समाज और राष्ट्र का विकास त्वरित गति से होगा। विश्व में भ्रष्टाचार के विषय पर सर्वे करने वाली एजेंसियों के द्वारा 2014 से भारत की रैंकिंग में लगातार भ्रष्टाचार के कम होने की बात कही गई है। यह भारतीय कार्यपालिका, विधायिका तथा न्याय पालिका के लिए हर्ष का विषय है। हम सबकों मिलकर भारत को डेनमार्क और न्यूजीलैंड की तरह आदर्श स्थिति में लाना है। लोकायुक्त सचिवालय के संयुक्त सचिव श्री हरिराम जाट ने लोक सेवक की शिकायत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर लोकायुक्त द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया के बारे में बताया। लोकायुक्त सचिवालय में न्यूनतम खर्चे जो की पचास पैसे का न्याय शुल्क टिकट, 10 रूपए का नाॅनज्यूडिशियल स्टाम्प तथा डाक खर्च होता है में किसी भी लोकसेवक के पद के दुरूपयोग, भ्रष्टाचार अथवा कर्तव्य विमुख कृत्य की शिकायत की जा सकती है। राज्य के मंत्रियों, सचिवों, राजकीय प्रतिष्ठानों के अध्यक्षों, स्वायतशाषी संस्थाओं के महापौरों, उपमहापौरों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रमुखों, प्रधानों एवं अधिकारियों-कार्मिकों को लोकसेवक की श्रेणी में रखा गया है। लोकायुक्त सचिवालय के उपसचिव श्री उमाशंकर शर्मा ने लोकसेवकों को मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के लिए कहा। शिविर में 34 परिवादियों ने अपनी शिकायत प्रस्तुत की। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने उपखण्ड क्षेत्रा में आयोजित होने वाली जनसुनवाई तथा विधायक जनसुनवाई की चर्चा की। इस अवसर पर मसूदा प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, मसूदा सरपंच खुशनूर बानो, बार ऐसोशिएसन के पदाधिकारी, आर्य समाज के स्वामी विष्णु नटराज तथा स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।खाद्यान थोक विक्रेता का प्राधिकार पत्रा निरस्तअजमेर, 11 फरवरी। विजयनगर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. विजयनगर को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जारी खाद्यान थोक विक्रेता का प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया था। जिसे निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) श्री विनय कुमार शर्मा ने दी।
जालोर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को जालोर 11 फरवरी - जिले में गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण 12 फरवरी शुक्रवार को पंचायत समिति वार उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण जिला मुख्यालय स्थित आदर्श रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के निर्देशानुसार गार्गी पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार रूपये तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रत्येक बालिका को 5 हजार रूपयों की राशि के चैक वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, अंकतालिका की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित होना होगा तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्धारित आवेदन पत्रा, अंकतालिका, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के आगे की छाया प्रति व जाति प्रमाण पत्रा की छाया प्रति सहित जिला मुख्यालय स्थित रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में प्रातः 11 बजे उपस्थित होना होगा। पुरस्कार के छात्राऐं विद्यालय या महाविद्यालय में जमा करवाये गये शुल्क की रसीद आवेदन पत्रा के साथ संलग्न करें। उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार नियमित अध्ययनरत रहने पर ही देय होंगे। पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को नियमित अध्ययनरत के प्रमाण पत्रा एवं जाति प्रमाण पत्रा के अभाव में प्रमाण पत्रा व पुरस्कार राशि प्रदान नहीं की जायेगी।
जालोर पटवार परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्व सख्ती से निपटा जायेंजालोर 11 फरवरी - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा 13 फरवरी को जालोर, आहोर व भीनमाल के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की पालना करते हुए इसका सफलता पूर्वक संचालन करें तथा नकल करने वालों के विरूद्व कठोरता से कार्यवाही की जायें। अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी गुरूवार को स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में पटवार परीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं सतर्कता दलों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि नियुक्त सभी अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की पालन करते हुए पटवार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न करायें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। उन्होनें कहा कि आन्तरिक सुरक्षा दल परीक्षा स्थल पर लगाये गये जेंमर के द्वारा ब्लयूटूथ का उपयोग करने वालों की प्रभावी ढंग जांच करते रहें तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग नही होने दें। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक या अन्य महिला कार्मिक अपना बैंग या पर्स भी लेकर नही आयें वही प्रश्न पत्रा खोलने की प्रक्रिया के दौरान व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी या कार्मिक भी मोबाईल का उपयोग नही करेगें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि पटवार परीक्षा के लिए जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएॅ प्रभावी ढंग से संचालित की जायेगी वही नकल या अन्य व्यवथान पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधनाथ गर्ग ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड के निर्देशानुसार पुलिस जाब्ता लगाया गया है वही भ्रमणशील दल भी निरन्तर गश्त करते रहेगें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि पटवार परीक्षा के लिए इस बार ओएमआर शीट् एवं बुकलेट की एक ही सीरीज रहेगी तथा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अतिरिक्त अभ्यर्थी अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर नही आयेगें वही परीक्षा केन्द्र पर ड्रेस कोड की भी सख्ती से पालना की जायेगी। बैठक में मुकेश सोंलकी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से पटवार परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला के उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर के प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल के चूनाराम एवं रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ तथा बोर्ड द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी वीरमाराम दहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। ---000---
जालोर अतिक्रमण हटाने के मामलों में अधिकारी तत्परता बरतें- कलेक्टर
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 25 परिवादियों ने अपनी रखी परिवेदनाएॅजालोर 11 फरवरी- जिला कलेक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र पर आज स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 25 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले की विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों से सीधे वीसी के माध्यम से सम्पर्क साधते हुए निर्देशित किया कि वे मात्रा रिपोर्ट देने तक ही सीमित नही रहे अपितु किसी भी मामलों का पूरा फाॅलोअप ले ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सही ढंग से सुनिश्चित हो सकें। अतिक्रमण के मामलों में विकास अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होनें कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के मामलों में मौका मुहाना कर ऐसे मामलों में पुलिस बल की कितनी आवश्यकता है उसकी जानकारी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियोें को सीधे दे ताकि पुलिस इमदाद मिल सकें । बैठक में उन्होनें जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अनाधिकृत रूप से नियम विरूद्व जाकर गौचर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है तो प्रशासन द्वारा उसके द्वारा की जाने वाली पट्टे सम्बन्धी किसी भी मांग को स्वीकार नही किया जाकर उसके विरूद्व तुरन्त प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही की जायें। उन्होनें अम्बाराम देवासी निवासी देबावास के लम्बित प्रकरण में विकास अधिकारी को पाबन्द किया कि वे वस्तु स्थिति की जानकारी पत्ता करें कि यदि उसका वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुआ है तो उसे सहायता राशि उपलब्ध करवाई जायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल एवं कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। ---000---
अधिकारी संवेदनशील होकर दें आमजन को राहत - प्रो. देवनानी
कलेक्ट्रेट मंे जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक
संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने भी सुनी समस्याएं एवं निराकरण के दिए निर्देश अजमेर, 11 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अधिकारी भी समस्या निराकरण के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया। प्रो. देवनानी ने विभिन्न जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन की हर छोटी-बड़ी समस्या के समयबद्ध एवं तार्किक निस्तारण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्राी स्वयं इन कार्यक्रमों की निगरानी कर रही है। सरकार के सभी मंत्राी भी लगातार जनसुनवाई कर लोगों को राहत दे रहे है। अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं को सुनें, समझें एवं उन्हें राहत प्रदान करे। संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी के निर्देशन में सरकार लगातार लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में सुराज की लहर है। आम आदमी को केन्द्र में रखकर निर्णय किए जा रहे हैं। प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे अजमेर और पुष्कर के विकास पर सर्वाधिक ध्यान दे रही हैं। अब अधिकारी भी पूरे मनोयोग से कार्य करे एवं आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित जिला जनअभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में आज कई मामलों का निस्तारण किया गया। प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री रावत की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में सतर्कता समिति में लगे मामलों मे से करीब 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिक्रमण, अवैध कब्जे, भुगतान सहित अन्य मामलों में परिवादियों को राहत देने के निर्देश दिए गए।
प्रदेश की 68 हजार छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरस्कार-प्रो. देवनानीकल सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा बसंत पंचमी उत्सवअजमेर, 11 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कल 12 फरवरी को प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बसंत पंचमी उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दिन स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं विशेष कार्यक्रम होंगे। साथ ही कल प्रदेश की 68 हजार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष 44 हजार से अधिक छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित किए गए थे। इस वर्ष होनहार छात्राओं की संख्या में करीब डेढ़ गुणा वृद्धि हुई है। इस साल 68 हजार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश के सभी स्कूलों में बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अजमेर,स्कूलों पर रहेगी सरकार की आॅनलाइन नजर
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल लाॅंच करेंगे शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं ई-ज्ञान पोर्टलप्रदेश के सरकारी स्कूलों की समस्त जानकारी एवं पाठ्यक्रम होगा आॅनलाइनअजमेर, 11 फरवरी। अब राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों पर सरकार की आॅनलाइन नजर रहेगी। शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवं पाठ्यक्रम तक की जानकारी राज्य सरकार को एक क्लिक करते ही उपलब्ध हो जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल जयपुर में शिक्षा विभाग के तीन नए पोर्टल शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं ई-ज्ञान को लाॅंच करेंगे। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन, उनका नाम व पता, स्वीकृत पद, रिक्त पद एवं पदस्थापित शिक्षकों सहित विद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारियां इन वेब पोर्टल पर सरकार के पास आॅनलाइन उपलब्ध रहेगी। इससे शिक्षा विभाग को स्कूलों से संबंधित सभी तरह की जानकारियां तुरन्त उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शाला दर्शन वेब पोर्टल को प्रदेश के मिडिल तक के सभी स्कूलों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पोर्टल पर स्कूल, लोकेशन, विद्यार्थी संख्या, शिक्षक संख्या, शिक्षकों के नाम, उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं विद्यार्थियों के नाम आदि उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह शाला दर्पण वेब पोर्टल पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की समस्त जानकारी उपलब्ध होगी। प्रो. देवनानी ने बताया कि ई-ज्ञान वेब पोर्टल पर प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों की सम्पूर्ण विषयवस्तु उपलब्ध होगी। डिजीटल इंडिया के क्रम में राजस्थान सरकार का यह कदम प्रदेश के शिक्षा इतिहास में क्रान्तिकारी साबित होगा।
जैसलमेर तनोटमाता ट्रªस्ट छात्रवृत्ति- 2015 की अन्तिमतिथि25 फरवरी 2016तक बढाईगई ।जैसलमेरजिले के वृहत क्षेत्रफल, विधार्थियों के दूर-दराजग्रामीणअंचलोंमेंनिवास एवं उनके कल्याणको ध्यानमें रखतेहुए तनोटमाता ट्रस्ट छात्रवृत्ति 2015 के आवेदनजमाकरानेकीअंतिमतिथिको 25 जनवरी 2016 से बढ़ाकर 25 फरवरी 2016 तककियाजाताहै । अबवर्ग 01 से 03 के अन्तरगतआनेवालेसभी योग्य छात्र-छात्राएं एवंवर्ग 04 के अन्तरगतआनेवालेसभीउच्चमाध्यमिक विद्यालयअपनापूर्ण रूपसेभराहुआआवेदनपत्र दिनांक 25 फरवरी 2016 तक क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमासुरक्षा बल, रामगढ़ रोड़, जैसलमेर (उत्तर) कोव्यक्तिगतअथवा रजि0 डाकसेभेजसकतेहै । अंतिमतिथि के पश्चात एवंअपूर्णआवेदनपत्रोंपरकोईविचार नही कियाजायेगा । अभीतकप्राप्तआवेदनपत्रोंमेंकुछविधार्थियों द्वाराआवेदनपत्रोंमेंजैसेफोटोसत्यापित न कराना, मूलनिवासीप्रमाणपत्र संलग्न न करना, संलग्नदस्तावेजोंकोसत्यापित न कराना, आवेदनपत्र के काॅलमरिक्तछोड़ना, इत्यादि संबधीकमियां देखीगईहै।अतः सभीविधार्थियोंकोसूचितकियाजाताहैकिआवेदनपत्र मेंकोईभीकमीछोड़ेजाने की स्थितिमेंआवेदनअपूर्ण समझा जायेगा ।
जैसलमेर. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजनजैसलमेर. देश में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत में मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के नेतृत्व में सबसे पहले जैसलमेर राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों का फलों का वितरण किया गया है इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्ण नगर मण्डल अध्यक्ष भगवानदास गोपा, मंच के विशेष आमंत्रित सदस्य रावतमल सांवल, पूर्व प्रधान चुतराराम प्रजापत, नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, मंच के प्रदेश अध्यक्ष कंवराजसिंह चौहान, जैसलमेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, मंच के संगठन मंत्री मुकुल रामदेव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और फलों का वितरण किया।मंच के मीडिया प्रभारी सूर्यवीरसिंह तंवर ने बताया कि भाजपा कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें पंडित जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि पंडित जी ने पूरे विश्व को एकात्म मानवाद के रूप में एक नया नजरिया प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पण्डित जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है ताकि हम युवाओं की ताकत के साथ एक बार फिर से विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ने भी पंडित जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मंच की स्थापना की गई है उसे पूरा करने में मंच के सभी जिला पदाधिकारी जी जान से लगे ह ुए हैं वहीं मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर जिले के प्रत्येक गांव ढांणी तक पंडित जी के जीवन दर्शन को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर हडवतंसिंह पिथला, आमसिंह, शम्भूराम मेघवाल, मीत भाटिया, देवीराम, जुगतसिंह रावतरी, सवाईसिंह गोगली, अरूण पुरोहित, प्रेम चौधरी, मनजीत व्यास, आशीष व्यास, राकेश आचार्य, रिंकू, रमेश प्रजापत, मनीष, दलपतसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारितबाडमेर, 11 फरवरी। 13 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 में परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान सादे कपडे पहनकर आवें। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आवे। परीक्षार्थी शर्ट तथा जर्सी, स्वेटर बिना जेब वाली (जिसमें बडे बटन नहीं लगे हो) पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहन कर नहीं आवे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म का हेयरपिन लगा कर आवें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर, जूते मौजे उतार कर तलाशी देनी होगी। उन्होने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उक्त ड्रेस कोड अनुसार अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।-0-बीस सूत्री समीक्षा बैठक 15 कोबाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए