सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारण करने की कार्यवाही करे - जिला कलक्टर
सतर्कता समिति मे दर्ज 12 प्रकरणो में से 8 का निस्तारण
जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने विभागीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए 15 दिवस में निस्तारित करने की कार्यवाही करके परिवादी को समय पर राहत पहुचावे। उन्होंने इस संबंध में पालना रिपोर्ट भी समय पर पेष करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति मे दर्ज 12 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियो द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद 8 प्रकरणो का निस्तारण किया गया । बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा द्वारा एक - एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की गई जिसमें परिवादी श्री व्यास दवे के मामले मे आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि परिवादी को 7 दिवस में बिल बनाकर बजट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया गया । इसी प्रकार परिवादी हिंगोल सिंह लूणार के मामले में उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि परिवादी ने भुगतान प्राप्त कर लिया है इसलिए यह भी मामला निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी हरिराम रामगढ द्वारा झूठी षिकायत समिति में पेष करने पर जिला कलक्टर ने उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये एवं यह मामला निस्तारित किया गया।
इसी प्रकार परिवादी भंवरलाल माली पोकरण के भूखण्ड पर किये गये कब्जे को हटाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी पोकरण शेखावत ने बताया कि इस मामले में न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया है इसलिए यह मामला भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी देवीसिंह भैंसडा द्वारा किसानो के खेतो मे टाटा कंपनी द्वारा जबरदस्ती टाॅवर लगाकर भुगतान नहीं दिया जा रहा है के मामले में शेखावत ने बताया कि संबंधित किसानो को भुगतान हो चुका हंै इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी आषाराम धानेली के मामले मे सूचना प्राप्त करने का अधिकार आरटीआई के तहत है इसलिए समिति स्तर से इसका निस्तारण कर दिया गया। परिवादी झंुझारसिंह के मामले मे भी पुलिस ने एफआर लगा दी इस कारण यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया।
जिला कलक्टर ने परिवादी रामेष्वरी देवी के पैंषन एवं अन्य परिलाभ के मामले मे अधीक्षण अभियन्ता इगानप को 15 दिवस में भुगतान की कार्यवाही कराने, परिवादी अकलो देवी सिलावटा पाडा के मामले में आयुक्त को प्रषासनिक समिति की बैठक 15 दिवस में करवाके इसका निस्तारण कराने, परिवादी रमण सिंह के मामले में 7 दिवस में मूल पत्रावली प्राप्त कर आवष्यक कार्यवाही प्राप्त करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार परिवादी देवीसिंह सांवला के मामले मे एसई आईडब्लयूएमपी को भी एक सप्ताह में जांच करने, परिवादी महेन्द्र सिंह डेलासर के मामले में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार को गामदानी गांव के संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे वर्ष 1998 के सर्वे धारियो को पूरा न्याय दिलाने की कार्यवाही करे। उन्होंने बालिका विधालय एवं नीरज बस स्टेण्ड चैराहा पर विद्युत केबल का कार्य करने मे समय लगने पर उसके लिए खोदे गए खडडे भरने व केबल को अंदर की तरफ डालने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने समिति स्तर से परिवादियों को समय पर न्याय मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाये।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बैठक में जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था पर प्रकाष डाला। अतिरिकत जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एक- एक प्रकरण को विस्तार से रखा एवं विभागो द्वारा प्रकरणो के संबंध में प्रस्तुत की गई पालना रिपोर्ट से अवगत कराया।
जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने सूने लोगो की परिवेदनाएं , दिये आवष्यक कार्यवाही के निर्देष
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से लम्बित पडे प्रकरणो को तत्काल निस्तारण करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में माह के दूसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई । जिसमे उन्होंने लोगो की परिवेदनाओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसमे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई के दौरान ओमप्रकाष शर्मा ने अधा पाडा में रोड लाईट बन्द पडी है जिसको चालू कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को रोड लाईट चालू कराने के निर्देष दिये। इसी प्रकार अर्जुन राम विष्नोई ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में गलत पटटा देने की जांच कराने, जालम सिंह राठौड ने जल ग्रहण कमेटी को कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में एसई आईडब्लयूएमपी को जांच कर कार्य चालू करने के निर्देष दिये। परिवादी खुदाबख्स ने चक नम्बर 1 एमजीएम में स्माल पेच मे आंवटित किये गये मुरबे को निरस्त कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उन्होंने अतिरिकत आयुक्त उपनिवेषन को जांच करने के निर्देष दिये।
आलाराम ने कनोई के सोनगाई केंचमेंट एरिया में अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। फबाराम ने वाई संख्या 14 में रामगढ मंदिर के पीछे नाली व फर्ष का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद को आवष्यक कार्यवाही करनेे के निर्देष दिये। जनसुनवाई दौरान भामाषाह षिविरों के दौरान किये गये फोटोस्टेट कार्य का भुगतान दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में विकास अधिकारियों को इसकी जांच करके भुगतान की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में मोढा पंचायत में फर्जी तरीके से किये गये विकास कार्यो की जांच कराने के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देष दिये। राजाराम ने ग्राम पंचायत बडाबाग में आंगनवाडी केन्द्र, पषुखेली एवं शमषान घाट के पास भू माफियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया इस संबंध में तहसीलदार को जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल मे दर्ज प्रकरणो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि सीएमओ द्वारा जो प्रकरण अग्रसित किये गये है उनको सर्वोच्च प्राथमिकता से गंभीरता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही कर दे। उन्होंने 30 से 60 दिवस तक के सभी बकाया प्रकरणो को निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने एडोप्टर को निर्देष दिये कि वे निस्तारित किये गये प्रकरणो का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रुप से करावे।
---000---
इन्दिरा प्रियदर्षिनी एवं गार्गी पुरुस्कार 2016 का वितरण समारोह
करणी बाल मंदिर उच्च माध्यममिक विधालय जैसलमेर में शुक्रवार को
जैसलमेर, 11 फरवरी/बंसत पंचमी के पावन पर्व पर षिक्षा विभाग द्वारा इन्दिरा प्रियदर्षिनी पुरस्कार एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 12ः15 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्ष्ता व नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के विषिष्ट आतिथ्य में करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय इंन्दिरा काॅलोनी जैसलमेर में रखा गया है। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकारष डिण्डोर ने यह जानकारी दी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें