गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

जैसलमेर,पैट्रोल पम्प धारकों एवं गैस एजेंसी संचालकों की विषेष बैठक शुक्रवार को



पैट्रोल पम्प धारकों एवं गैस एजेंसी संचालकों की विषेष बैठक शुक्रवार को

इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित पंप धारक और एजेंसी संचालक आवष्यक रुप से भाग लेवें



जैसलमेर, 11 फरवरी/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावम्बन कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं इस अभिनव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के समस्त पैट्रोल पंप धारकों और गैस एजेंसी संचालकों की आवष्यक बैठक 12 फरवरी शुक्रवार को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई हैं।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जनकारी देते हुए बताया कि इस विषेष बैठक में जिले के सभी पैट्रोल पंप धारक तथा गैस एजेंसी संचालक आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होेना सुनिष्चित करावें।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतर ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी




जैसलमेर, 11 फरवरी/जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यक्रम को गति प्रदान करने की दृष्टि से अभियान के सतत माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए तीनो ब्लाकों जैसलमेर, सम व सांकडा के ग्राम पंचायतो के चयनित ग्रामों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जारी ओदष के अनुसार जैसलमेर ब्लाॅक के लिए अधिषाषी अभियन्ता जिला परिषद जैसलमेर पी.के भार्गव को ग्राम पंचायत रुपसी एवं बरमसर के चयनित गांव तेजवा व पोहडा के लिए प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर 9460000430 है। तथा अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन जैसलमेर करण सिंह को ग्राम पंचायत छत्रैल व मोकला के चयनित ग्राम छत्रैल उत्तरी लाणेला के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाइल नम्बर 9414046488 है। इसी प्रकार सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता को ग्राम पंचायत काणोद के चयनित गांव हडडा के लिए प्रभारी लगाया गया है जिनके मोबाइल नं. 9829123554 है। उपनिदेषक कृषि विभाग राधेष्यात नारेवाल को ग्राम पंचायत खीयां व देवा की चयनित ग्राम खींया आसदे की ढाणी के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

आदेषानुसार तहसीलदार जैसलमेर को काठोडी व फतेहगढ की ग्राम पंचायत काठोडी, सांधुवा, कोडियासर के लिए प्रभारी बनाया गया है। जिनक मोबाइल नं. 9667108338 है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ को ग्राम पंचायत रिवडी के चयनित ग्राम रीवडी, संग्रामसिंह की ढाणी के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9413081119 तथा विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई का ग्राम पंचायत सांगड व मण्डाई के चयनित ग्राम भेलाणी, कोरिया का गांव के लिए प्रभारी लगाया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9414425388 है। इसी क्रम में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम को ग्राम पंचायत डांगरी के चयनित ग्राम रामसरा व सांडा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9461523835 है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह से विकास अधिकारी सांकडा टीकमाराम चैधरी को ग्राम पंचायत बारहठ का गांव व पनासर के चयनित ग्राम भाखरी , पदरोडा तथा शक्ति फौजदार नगर का प्रभारी लगाया गया है, जिनका मोबाइल नं. 9680550777 है। उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत को डिडाणियां ग्राम पंचायत के केरावा, स्वामीजी की ढाणी के जेतपुरा हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9828114023 है। तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव को ग्राम पंचायत बलाड और दांतल की चयनित ग्राम रुपसर, भीखोडाई नई, सांगाबेरा के लिए लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं.9413608455 है। इसी क्रम में अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पोकरण सुरेष माथूर को बांधेवा ग्राम पंचायत के लिए प्रभार अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नं. 9414760777 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें