बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे जोब कार्ड नवीनीकरण को निर्देश जारी
बाड़मेर, 10 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जोब कार्डाें के नवीनीकरण करने के संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने निर्देश जारी किए है। जारी किए गए जोब कार्ड के पूर्णरूपेण भर जाने के उपरांत आवश्यकतानुसार नया जोब कार्ड जारी किया जा सकता है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है कि जोब कार्ड भर जाने अथवा फट जाने की स्थिति मंे नया जोब कार्ड तुरंत जारी किया जाए। इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि जोब कार्ड का नंबर परिवर्तित नहीं हो। साथ ही इस प्रकार से जारी किए गए जोब कार्ड पर नवीनीकरण का इन्द्राज भी आवश्यक रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त जोब कार्ड मंे श्रमिकांे की भुगतान राशि मय तिथि समेत सभी प्रविष्टियां आवश्यक रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को जोब कार्ड मंे रोजगार की मांग का विवरण, कार्य का नाम जिस पर रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा किए गए भुगतान का विवरण संबंधित इन्द्राज करने के निर्देश दिए गए है।