जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा
नशे में पत्नी को जलाकर मारने के प्रकरण में एडीजे-5 ने मंगलवार को आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 25 अप्रेल 2014 को गंभीर रूप से झुलसी बगराना निवासी हनीफा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
प्रकरण की जांच में सामने आया कि नशे में धुत पति नूर इस्लाम ने पत्नी से झगड़े के बाद उस पर जलता हुआ लैंप फेंक दिया था। इससे हनीफा गंभीर रूप से झुलस गई थी।
यायिक कर्मचारी आज से आंदोलन पर
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू न किए जाने पर बुधवार से आंदोलन पर जाने का फैसला किया है।
संगठन के प्रवक्ता योगेश महर्षि, महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी। फिर वापस यहां कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया जाएगा। उच्च न्यायालय ने 9 फरवरी तक सिफारिशें लागू कराने का आश्वासन दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें