जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर
जैसलमेर केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डाॅ. महेश शर्मा गुरूवार जैसलमेर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री शर्मा 11 फरवरी को जैसलमेर दौरे पर रहेगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियो के साथ ही आमजन से रुबरु होंगे।
बाड़मेर जैसलमेर सांसद निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गुरुवार को जाेधपुर पहुंचने के बाद सुबह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेगें। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र प्रवृतित येाजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद होटल डेजर्ट टुलिप में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ चाय पर चर्चा के तहत आगामी केंद्रीय आम बजट पर सुझाव के लिए चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे जैसलमेर के हवाई अड्डे का निरीक्षण के साथ ही सोनार किला, हवेलियों, सांस्कृतिक कला केंद्रों एवं सम का भ्रमण करेंगे तथा रात 8 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें