बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे



केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 10 फरवरी। केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन राज्य मंत्री डा.महेश शर्मा गुरूवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शिरकत करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन डा.महेश शर्मा गुरूवार रात्रि मंे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस मंे जन प्रतिनिधियांे एवं कार्यकर्ताआंे की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार प्रातः 11 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे। इसके उपरांत 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें