जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार
दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शहर में देह व्यापर का भन्दा फोड़ करते हुए दो किया पुलिस अधीक्षक की नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर को जरिये मुखबिर ईतला मिली कि हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 में एक आदमी और एक औरत किराये पर रह रहे है, जो अवैध देह व्यापार करते है। जिस पर नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय महिला पुलिस थाना स्टाॅफ द्वारा दिनंाक 08.02.2016 को सांय 4 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 पर ंडेकोय (बोगस ग्राहक) मामुर कर भेजा गया, जिस पर डेकोय (बोगस ग्राहक) द्वारा ईशारा करने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय स्टाॅफ द्वारा संयुक्त दबिश दी जाकर मौका पर पहॅूच देह व्यापार में लिप्त जसपालसिंह पुत्र दर्शेनसिंह जाति सिख निवासी गली सं. 4 दशमेश नगर, जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब व उसकी सहयोगी महिला को दस्तयाब कर महिला पुलिस थाना जैसलमेर लाकर पुछताछ की गई, दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि वह लोग अवैध देह व्यापार करते है तथा जो आमदनी होती है उसको बराबर बांट देते है। आरोपी जसपालसिंह पिछले 04 वर्षो से रिको काॅलोनी जैसलमेर में मजदूरी करता है तथा बताया कि करिब 5-6 महिने पूर्व उसका महिला से सम्पर्क हुआ था। जिससे दोस्ती हो गई तथा जैसलमेर में अच्छी आमदनी होने महिला को अवैध देह व्यापार के लिये हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वार्टर संख्या टी 7 किराये पर लेकर बुलाया। जिसके बाद लगातार अवैध देह व्यापार शुरू कर दिया। दोनो आरोपियान को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुकदमा का अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर द्वारा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें