मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300 से अधिक मरीज देखे




जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300  से अधिक मरीज देखे 


आम जन को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करा सराहनीय कार्य।।कलेक्टर।

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जैसलमेर में आम जन के लिए चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ में सराहनीय सेवाए दी वो जैसलमेर याद रखेगा।निकट भविष्य में जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग करेंगे।आप काम करिये हम आपके साथ हैं।शर्मा ग्रुप फॉर पीपुल्स और चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर के सहयोग से आयोजित मेगा सुपर स्पेसलिटी निशुल्क मेडिकल केम्प के समापन समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स एक एनर्जी के साथ काम करती हैं।जैसल्मेर की मुलभुत सुविधाए चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा उपलब्ध कराई।उन्होने कहा की एक दिन में 23 सौ मरीजो को लाभान्वित करना बड़ी उपलब्धि हे।खास बात की शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई।।उन्होंने कहा की टीम के साथ विकलांगो के लिए विशेष शिविर लगाने के प्रयास करेंगे।।




इससे पूर्व रविवार सुबह नो बजे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने फीता काट कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान चिल्त्सको की पूरी टीम और ग्रुप के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।राणी दान सिंह तंवर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई प्रमुख जन उपस्थित थे।।




समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा की मैं जंहा जाता हूँ चिकित्सको की कमी प्रमुखता से सामने आती हैं।मुद्दे उठते रहते हैं विभिन्न मंचो पर ।मगर ग्रुप ने ग्राउंड लेवल पर मेगा शिविर का आयोजन कर इसे साकार कर दिखाया।उन्होंने कहा की जैसलमेर में जनहित कार्यो की असीम संभावनाएं हैं।युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में काम करे।।उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के साथ शिक्षा ,में भी काम की जरुरत हैं। इन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की तारीफ करते हुए कहा की बाड़मेर जैसलमेर में जिसतरह ग्रुप काम कर रहा हैं जल्द ग्रुप राजस्थान स्तर पर होगा।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप का आभार की उन्होंने सेवा का अवसर दिए।स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अल्पकालीन ही सही मगर लोगो को बड़ी राहत दी।नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने कहा की ग्रुप के कार्य की जितनी सराहना की जाए कम हैं उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ काम करने वालो का सदा स्वागत। आप कार्य करे।।नगर परिषद हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध कराएगी।।उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,जैसलमेर से ग्रुप प्रभारी दलवीर सिंह भाटी,विवेक भाटिया,ग्रुप के इंद्र प्रकाश पुरोहित,हरीश धनदे,ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व डॉ विकास चौधरी ने कहा की जिस तरह की सुविधा और उत्साह जैसलमेर ने शिविर में उप्लब्श कराया ।हम बार बार सेवा करने आने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कीजैसल्मेर में स्वास्थ्य क्षेत्र में जब भी याद करेंगे साथ खड़े रहेंगे।।




इससे पूर्व शिविर में विभिन्न चिकित्सको ने 23 सौ से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें राहत प्रदान की।शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई गयी साथ ही निःउलक दवाईयां जरुरत मन्दो को उपलब्ध कराई। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में कार्यकरने का पहला अवसर हे।सभी साथियो के सहयोग ने शिविर को सफल बना लोगो को राहत प्रदान दी।।




ये थे उपस्थित।




मुकेश गज़्ज़ा, अनिल शर्मा,मूलशंकर व्यास,दीन मोहमनद,आसाराम सिंधी,अखे दान बरहट,बाबू भाई शेख ,ताराचन्द सेवक,मदन लायचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें