बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ



बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ
बाड़मेर, 10 फरवरी। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे की 32 ग्राम पंचायतंे 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित होगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इन ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए प्रत्येक घर मंे शौचालय बनवाने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिले मंे अब तक दो ग्राम पंचायतांे बेरीवाला तला एवं गुमाने का तला को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 फरवरी को आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे की ओर से बाड़मेर जिले की 32 ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ करवाना तय किया गया है। इसके तहत बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा, कनाना, बाड़मेर पंचायत समिति की मूढो की ढाणी,राणीगांव एवं भाड़खा, बायतू मंे कोसरिया एवं खीपर, चैहटन मंे बावड़ीकला, धनाउ मंे आलमसर, बुरहान का तला, धोरीमन्ना मंे खारी एवं धोरीमन्ना, गडरारोड़ मंे फोगेरा,गिड़ा मंे खोखसर पश्चिम, जाखड़ा,गुड़ामालानी मंे नगर एवं गुड़ा, कल्याणपुर मंे अराबा चैहान, पाटोदी मंे पाटोदी, बाणियावास, रामसर मंे पांधी का पार, रामसर, समदड़़ी मंे सरवड़ी, सेवाली, सेड़वा मंे सेड़वा, हरपालिया, शिव मंे झाफलीकला, निंबला, सिणधरी मंे चाडो की ढाणी, डंडाली, सिवाना मंे मोकलसर एवं पादरू को ओडीएफ घोषित करवाया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इन ग्राम पंचायतांे मंे वृहद स्तर शौचालय निर्माण करवाने एवं आमजन को प्रोत्साहित करने के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें