बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन
बाड़मेर:- 09 फरवरी 2016
पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि मंगलवार को वार्ड संख्या 18 में भामाषाह षिविर में 1 भी भामाषाह का पंजीयन नहीं हुआ वार्ड में षिविर के दौरान न तो कोई आधार कार्ड बनाने वाले न कोई बैंक वाले, न कोई रसद विभाग आॅफिस से, मात्र एक भामाषाह कार्ड बनाने वाला व एक नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित था। आयुक्त को कई फोन करने पर भी रिसिव नहीं किया और न ही हीरालाल मालू सांख्यकी विभाग को फोन करने पर रिसिव किया।
नगर पालिका द्वारा नियुक्ति षिविर प्रभारी को फोन करने पर फोन स्विच आॅफ मिला। वार्ड की जनता तीन चार घंटे इंतजार करती रहीे। किसी भी सदस्य का पंजीयन नहीं हो पाया। नगर परिषद आयुक्त सरकार की महती योजना की धज्जिया उड़ाने में लगे है। उनकी षिविरों में किसी प्रकार की माॅनीटरिंग नहीं है। वार्ड में 1 भी पंजीयन नहीं होने पर वार्डवासियों में भारी रोष है। इसकी षिकायत वार्डवासियों द्वारा मुख्यमंत्री को की जायेगी।
पार्षद ने बताया कि आयुक्त इन षिविरों में सरकारी पैसे का चूना लगाने में लगे है। इन षिविरों में रिजल्ट शून्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें