जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने नगर विकास न्यास की बहुउद्धेषीय अमर शहीद सागरमल
गोपा आवासीय योजना और गजरुप सागर फिल्टर प्लांट प्रयोगषाला का मंगलवार को किया निरीक्षण
जैसलमेर , 5 जनवरी। मंगलवार को जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा द्वारा नगर विकास न्यास, जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना, रामगढ रोड, जैसलमेर का निरीक्षण किया साथ ही रामगढ रोड पर मिनी सचिवालय के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए निर्देष दिये।
उन्होंने जेठवाई रोड पर स्थित आवसीय योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत आजीविका एवं कौषल विकास हेतु आवासीय प्रषिक्षण केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि एवं आवासीय विद्यालय के लिए भूखण्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण वक्त निर्देष दिये कि मौके पर समस्त कन्टीली झाडियां हटाकर सर्वे करवाकर पूर्ण योजना तैयार की जाये।
जिला कलक्टर शर्मा ने गजरूप सागर का फिल्टर प्लांट, प्रयोगषाला का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान चार दीवारी के भीतर समस्त कन्टीली झाडियां हटाकर मौके पर पडी सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए पीएचईडी के कनिष्ठ अभियन्ता निर्देष प्रदान किये। जिला कलक्टर के मौका निरीक्षण के दौरान साहबराम जोषी, सहायक अभियन्ता, नगर विकास न्यास जैसलमेर उनके साथ में उपस्थित रहे।