जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को,जिले की और खबरे देखिये
मरु समारोह 2016 के संबंध मे बैठक 11 जनवरी को
जैसलमेर 05 जनवरी/स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात मरु समारोह की प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं क साथ ही जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 11 जनवरी 2016 को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई है। यह जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने दी।
---000---
ग्राम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा में
6 जनवरी को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई स्थगित
जैसलमेर 05 जनवरी/गा्रम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा मे 6 जनवरी बुधवार को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई काय्रक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि आगामी आयोजित की जाने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम पृथक से सूचित कर दिया जायेगा।
---000---
फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई काय्र्रक्रम सम में गुरुवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/उपखण्ड जैसलमेर और फतेहगढ की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह जनवरी के प्रथम गुरुवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार मे आयोजित की गई है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि इस जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारीगण इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं पोलिसी मेंकिंग मुद्दो सहित तथा निर्धारित प्रपत्र मे 5 बिन्दुओं की सूचना सहित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
---000---
गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के आयोजन के संबंध मे बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिला मुख्यालय जैसमेर पर आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध मे 8 जनवरी षुक्रवार को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।
प्रभारी अधिकारी/सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ षर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने सुझावों सहित नियत समय पर बैठक मे आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया हैं।
---000---
जैसलमेर षहर में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर बुधवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 6 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर गांधी काॅलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 6 जनवरी को जिला मुख्यालय पर षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ यहां उपस्थित होवें ।
-गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिले के श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्देष्य से पंजीयन करनें एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के मध्य बेहतर तालमेल के लिए एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल हिताधिकारी के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना एवं कौषल ष्षक्ति योजना बच्चों तक पहुचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 8 जनवरी ष्षुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे भाग लेने वाले जिलाअधिकारी गण व समिति के समस्त सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी विभागीय सूचना एवं प्रगति के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को
जैसलमेर 05 जनवरी/प्रषासनिक सुधार विभाग के निर्देषानुसार जिले मे आमजन की परिवेदनाओं के कवरेज निस्तारण एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 14 जनवरी प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे जन सुनवाई क्रार्यक्रम के दौरान आवष्यक रिकार्ड के साथ यथा समय आवष्यक रुप से इसमें भाग ले।
मरु समारोह 2016 के संबंध मे बैठक 11 जनवरी को
जैसलमेर 05 जनवरी/स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात मरु समारोह की प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं क साथ ही जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 11 जनवरी 2016 को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई है। यह जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने दी।
---000---
ग्राम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा में
6 जनवरी को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई स्थगित
जैसलमेर 05 जनवरी/गा्रम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा मे 6 जनवरी बुधवार को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई काय्रक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि आगामी आयोजित की जाने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम पृथक से सूचित कर दिया जायेगा।
---000---
फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई काय्र्रक्रम सम में गुरुवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/उपखण्ड जैसलमेर और फतेहगढ की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह जनवरी के प्रथम गुरुवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार मे आयोजित की गई है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि इस जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारीगण इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं पोलिसी मेंकिंग मुद्दो सहित तथा निर्धारित प्रपत्र मे 5 बिन्दुओं की सूचना सहित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
---000---
गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के आयोजन के संबंध मे बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिला मुख्यालय जैसमेर पर आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध मे 8 जनवरी षुक्रवार को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।
प्रभारी अधिकारी/सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ षर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने सुझावों सहित नियत समय पर बैठक मे आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया हैं।
---000---
जैसलमेर षहर में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर बुधवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 6 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर गांधी काॅलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 6 जनवरी को जिला मुख्यालय पर षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ यहां उपस्थित होवें ।
-गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिले के श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्देष्य से पंजीयन करनें एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के मध्य बेहतर तालमेल के लिए एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल हिताधिकारी के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना एवं कौषल ष्षक्ति योजना बच्चों तक पहुचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 8 जनवरी ष्षुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे भाग लेने वाले जिलाअधिकारी गण व समिति के समस्त सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी विभागीय सूचना एवं प्रगति के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को
जैसलमेर 05 जनवरी/प्रषासनिक सुधार विभाग के निर्देषानुसार जिले मे आमजन की परिवेदनाओं के कवरेज निस्तारण एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 14 जनवरी प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे जन सुनवाई क्रार्यक्रम के दौरान आवष्यक रिकार्ड के साथ यथा समय आवष्यक रुप से इसमें भाग ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें