बाड़मेर, गरीब परिवारांे को मिलेगा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन
बाड़मेर, 05 जनवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारांे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए गरीब परिवारांे को आवेदन करना होगा। डिस्कॉम ने विद्युतीकरण से वंचित बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू कर दी है।
डिस्काम के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जोधपुर डिस्काम क्षेत्र मंे करीब सात लाख बीपीएल व एपीएल परिवारों के घर बिजली से रोशन होंगे। विद्युतीकरण होने से गरीब तबके के लोगों को खासी राहत मिलेगी। डिस्कॉम इस काम को लेकर काफी गंभीरता बरत रहा है। ग्रामीण इलाकों में अधिकारियों को पड़ाव कर इनकी फाइलों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। केन्द्र सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गांवों में बसने वाले बीपीएल व एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है। इसके लिए बीपीएल परिवार को केवल आवेदन करना होगा। सर्विस लाइन व बिजली मीटर का खर्च डिस्कॉम ही वहन करेगा। जोधपुर डिस्कॉम में दोनों ही श्रेणी के 7 लाख 79 हजार परिवारों को विद्युतीकरण से जोडने का लक्ष्य रखा है। इसका सर्वे पूरा कर लिया गया। सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है। जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता के.के.शाह ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में योजना के तहत काम होगा।
भाई साहब कब दे रहे है बिजली
जवाब देंहटाएं