बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी 7 को
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य मंे 7 एवं 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा गुरूवार को सुबह 10 बजे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान फोटो प्रदर्शनी का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्रारंभिक, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने के निर्देश दिए गए है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयांे मंे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना तिथि 25 नवंबर 1950 को ध्यान मंे रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय कार्यालयांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। शैक्षणिक संस्थानांे मंे भी 25 जनवरी को मध्यान्ह पूर्व एक संक्षिप्त समारोह मंे सभी कर्मचारियांे एवं अधिकारियांे को आवश्यक रूप से शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें