बाड़मेर, उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर होगी कार्रवाईः शर्मा
बाड़मेर, 05 जनवरी। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011 से 2014 के स्वीकृत समस्त कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर अधिकारियांे की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मंगलवार को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि संबंधित कार्यकारी एजंेसी विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011-12 के 16.87 लाख, वर्ष 2012-13 के 388.01 लाख तथा वर्ष 2013-14 के दौरान स्वीकृत कार्याें की राशि 805.82 लाख के उपयोगिता प्रमाण 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र के अभाव मंे केन्द्र सरकार की ओर से बजट मंे किसी तरह की कटौती की गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने वर्ष 2014-15 के स्वीकृत कार्याें की 90 एवं वर्ष 2015-16 के कार्याें की 60 फीसदी राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी 10 जनवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कार्यकारी एजेसियों पंचायत समितियांे, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राजस्थान आजीविका विकास निगम की बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रकरणांे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां विकास कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि पिछले कई वर्षाें से अधूरे पड़े कार्याें को पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उनको पूर्ण करवाएं। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।
भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर आज से
बाडमेर, 05 जनवरी। जिले मंे पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरांे का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी ,12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चैहटन मंे प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे पंजीकृत बेरोजगार युवाआंे, महिलाआंे एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तियांे को स्वयं का व्यापार,उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना संबंधित
समीक्षात्मक बैठक आज
बाडमेर, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियांे की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को कलक्टर चैम्बर मंे दोपहर 3 बजे रखी गई है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति रिपोर्ट, क्रियान्विति नहीं होने की स्थिति मंे कारण एवं आपका जिला-आपकी सरकार के तहत प्राप्त परिवेदनाआंे एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें