मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

उत्तरी नाइजीरिया में बम विस्फोट, 48 की मौत

उत्तरी नाइजीरिया में बम विस्फोट, 48 की मौत

मैदुगुरी, (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया के दो शहरों हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों तथा चशमदीदों ने बताया कि यहां के दो शहरों में सोमवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि इस हमले की किसी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है। पहला धमाका मैदुगुरी की एक मस्जिद में हुआ जहां रविवार को बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सेना की हिंसक झड़प हुई थी। देश की आपात एजेंसी नेमा के एक अधिकारी मोहम्मद कनार ने कहा कि आत्मघाती बम धमाके में लगभग 20 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए।

इलाके के एक स्थानीय निवासी मूसा अब्दुकादिर ने बताया कि मस्जिद में हुए धमाके के बाद उसने मैदुगुरी के स्टेट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 50 से अधिक शव देखे हैं। उसे डॉक्टरों ने बताया कि वे शव दो अस्पतालों से वहां लाए गए हैं।

घटनास्थल पर गए एक अन्य स्थानीय निवासी इब्राहिम गोनी ने बताया कि जब रविवार को उनके घरों में आग लगा दी गई तब वे भाग गए। जब वे सोमवार को वापस घरों के अंदर जलकर मरे लोगों को गिन रहे थे तभी दूसरा धमाका हो गया।

सेना के कमांडर लामिदी अडेओसन ने दूसरे धमाके के बारे में जानकारी दी लेकिन तत्काल इस बारे कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

एक अन्य सेना के कमांडर विक्टर इजेगवू ने कहा कि अदमावा राज्य के मदगली के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में दो आत्मघाती महिलाओं ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 30 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने इस धमाके में मरने वालों की संख्या के बारे में नहीं बताया लेकिन एक स्थानीय निवासी डौडा जॉन ने कहा कि उसने 28 शवों को दो ट्रकों में रखने में सुरक्षा बलों की मदद की।

बोको हराम के कब्जे वाले अधिकतर इलाकों पर इस साल की शुरूआत में सेना ने कब्जा जमा लिया था और तब से बोको हराम आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहा है। अक्सर उसके निशाने पर बाजार, बस स्टॉप, मस्जिद आदि रहते हैं।

पाकिस्तानी सिम से 'नापाक' हरकत, यूं हुए खुलासे

पाकिस्तानी सिम से 'नापाक' हरकत, यूं हुए खुलासे

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) सीमा पार अपने नापाक मंसूबे पाक के सिमकार्ड से अंजाम दे रहा है। आईएसआई ने राज्य के जासूसी नेटवर्क, तस्कर और हवाला नेटवर्क को पाकिस्तानी सिमकार्ड भेजकर सम्पर्क में रहता है।

पिछले आठ माह में पुलिस और एटीएस के संयुक्त कार्रवाई में जासूस और तस्करों से पाकिस्तान के 10 सिमकार्ड मिले हैं, इससे खुफिया एजेंसियां हैरान हैं। खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आईएसआई जासूस नहीं आते हैं। वे धड़ल्ले से एक-दूसरे को सूचनाआें का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

एेसे करते हैं जासूसी

आईएसआई सीमा से सटे क्षेत्रों में भारतीय सीमा में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों के नेटवर्क का फायदा उठाते हैं। पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र से भारतीय जासूसों से बात करने के लिए भारतीय मोबाइल कंपनियों के सिम से बात करते हैं।

पाकिस्तानी सिम

आईएसआई अपने नेटवर्क से जासूस को पाकिस्तान का सिमकार्ड और एक भारतीय सिमकार्ड का नम्बर बात करने को देता है।

इसलिए नहीं पकड़े जाते जासूस

जब एसआईएस के अधिकारी को जासूस से बात करनी होती है तो सीमा पर जहां भारत की मोबाइल सर्विस प्रोवाइड कम्पनी का नेटवर्क मिलता है, वहां भारत के सिमकार्ड पर सम्पर्क करता है। इसलिए खुफिया एजेंसियों के रडार पर नहीं आता।

हरकत में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां

केन्द्र की खुफिया-सुरक्षा एजेंसियां भी आईएसआई के नए पैंतरे को लेकर हरकत में आ गई हैं। पाक के सिम से खुफिया एजेंसियों की नजर से जासूस और देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोग बच रहे हैं। राजस्थान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सीमा पर खेतों से करते हैं बात

एेसे ही राजस्थान में सक्रिय जासूस या तस्कर भी सीमा से सटे खेतों में जाकर आईएसआई से पाकिस्तान के सिमकार्ड से बात करते हैं।

यूं हुए खुलासे

17 अप्रेल को राजस्थान एटीएस ने बाड़मेर और जैसलमेर में 45 करोड़ की हेराइन की खेप के साथ तस्कर कुंडे खां उर्फ अमीर और अर्जुन सिंह से पाकिस्तान के कई सिमकार्ड बरामद किए।

9 दिसम्बर को जोधपुर के बाप से रोला निवासी दीन मोहम्मद उर्फ दीना और मूलत: खेतूसर निवासी इलमद्दीन को जासूसी में गिरफ्तार किया। दस्तावेजों के साथ पाकिस्तानी सिमकार्ड मिला।

27 दिसम्बर को पोकरण से जासूसी में गिरफ्तार रिटायर्ड हवलदार गोवर्धन सिंह से भी कई अहम नक्शों के साथ पाकिस्तान का सिमकार्ड मिला है।

नेटवर्क रोकना मुश्किल

पाक में बैठे लोगों के पास भारत के सिमकार्ड हैं। वे भी राज्य के सीमा क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क से भारत की सिम से बात करते हैं। भारत की मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों का नेटवर्क सीमा पर बंद कराया जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से एेसा नहीं कराया जा सकता है। फिर भी सतर्कता और निगरानी सख्त की है।

यू.आर. साहू, एडीजी इंटेलिजेंस राजस्थान

सियोल।यौन दासियों पर जापान ने मांगी माफी, हर्जाना देगा



सियोल।यौन दासियों पर जापान ने मांगी माफी, हर्जाना देगा


यौन दासी के रूप में इस्तेमाल की गई कोरियाई महिलाओं को लेकर जापान ने माफी मांग ली है। इस विवादास्पद मुद्दे पर सोमवार को दक्षिण कोरिया और जापान के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इसके तहत जापान जीवित पीडि़तों के लिए एक अरब येन (55 करोड़ रु.) देगा।

दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ बातचीत के बाद जापानी विदेश मंत्री फुमिओ किशीदा ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना की यौन यंत्रणा की शिकार हुई कम्फर्ट वुमेन के लिए जापान यह राशि प्रदान करेगा। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर जापान सरकार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सभी पीडि़तों से दिल से माफी और पछतावे का संदेश दिया है।

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से ही इस मसले पर दोनों देशों के बीच विवाद रहा है। लेकिन, दक्षिण कोरिया की मांग के बावजूद जापान गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था। विवाद सुलझाने के लिए अमरीका जापान पर दबाव बनाते रहे हैं।

यह है मामला

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान और उसके पहले जापानी सैनिकों के मनोरंजन के लिए हजारों कोरियाई महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया था। इन्हें कम्फर्ट वुमेन (यौन दासियां) कहा जाता है।

माना जाता है कि 1910 से 1945 के बीच दक्षिण कोरिया पर शासन करने वाले जापान ने करीब दो लाख महिलाओं को यौन बंधक बनाया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दक्षिण कोरिया में ऐसी 238 महिलाएं सामने आईं थी। इनमें से 46 ही अब जीवित हैं। इनकी उम्र 80-90 साल के बीच है।

कानूनी जिम्मेदारी का जिक्र नहीं

बयान में हालांकि, इसके लिए कानूनी जिम्मेदारी निर्धारित करने का जिक्र नहीं है, जिसकी मांग पीडि़ताओं ने आबे के मंत्रिमंडल से की थी। इस समझौते से दोनों देशों के बीच संबंधों में प्रगति आने की उम्मीद है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के संबंध दशकों से तनावपूर्ण रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब जापान की सरकार ने युद्ध अपराध के लिए आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी ली है।

कोनो स्टेटमेंट

1965 में जापान और दक्षिण कोरिया के बीच अरबों डॉलर की संपत्ति और दूसरे दावों को लेकर एक बड़ी संधि हुई थी। लेकिन, उस वक्त भी कम्फर्ट वुमेन का मसला नहीं सुलझ सका था। जापान ने 1993 में इस मसले पर एक खेदनामा जारी किया था, जिसे कोनो स्टेटमेंट के नाम से जाना जाता है।

अंतिम माना जाए

यदि जापान अपनी जिम्मेदारी पूरी करता है तो इस समझौते को अंतिम और अडिग माना जाएगा।

- युंन ब्युंग, विदेश मंत्री, दक्षिण कोरिया

घाव भरने की पहल

यह कोई मुआवजा नहीं है। कम्फर्ट वुमेन के सम्मान और मर्यादा को वापस लौटाने और उनके भावनात्मक घावों को भरने की एक पहल है।

- फुमिओ किशीदा, विदेश मंत्री, जापान

इंदिरा आवास योजना का नया नाम होगा प्रधानमंत्री आवास योजना!

इंदिरा आवास योजना का नया नाम होगा प्रधानमंत्री आवास योजना!

नई दिल्ली। केन्द्र की एनडीए सरकार ने नेहरू-इंदिरा परिवार से जुड़ी एक और योजना का नाम बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। अब बारी है गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आवास का नया नामकरण करने की।

अभी गरीबों के लिए जो आवास बनवाए जाते हैं उसका नाम इंदिरा आवास योजना है। अब इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया जाना है। इसके लिए नवाचार किया जा रहा है।

राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की है कि इंदिरा आवास योजना का नाम बदला जा रहा है। बनाए जाने वाले मकान में कई तरह के परिवर्तन किए जाएंगे।

अधिकारी के मुताबिक हम इस योजना में -ग्रामीण-शब्द शामिल किए जाने पर गम्भीरता से चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले से ही संशोधन के लिए कैबिनेट जारी कर दिया है। योजना है कि मकान जो बनें वे वर्तमान की अपेक्षा बड़े हों और इसकी राशि भी वर्तमान के 1.25 लाख रुपए से बढ़ाकर दोगुनी किए जाने पर विचार किया जा रहा है। नई योजना में रसोईघर भी बड़ा होगा और मौजूदा क्षेत्र को 22 से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार पहले ही राजीव गांधी के नाम पर चल रही दो योजनओं का नाम बदल चुकी है। एक योजना का नाम सरदार पटेल के नाम पर तथा दूसरी योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है।

चूरू/सुजानगढ़।आनंदपाल का साथी पवन गिरफ्तार



चूरू/सुजानगढ़।आनंदपाल का साथी पवन गिरफ्तार


करीब 16 माह पहले पंचायत समिति के आगे सुजानगढ़ निवासी सीताराम चौधरी पर फायरिंग के मामले में आरोपित पवन सिंह को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह आनंद पाल गिरोह का सदस्य है।

आरोपित पवन सिंह को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक ने पूछताछ के लिए आरोपित को 4 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए है।

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर लोगो जारी किये

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर लोगो जारी किये 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले परस्नलिटी डवलपमेंट और कॅरियर गाइडेंस सेमीनार के करिश्मा भाटी द्वारा डिजाईयन किये पोस्टर और लोगो का विमोचन सादे समारोह में होटल कलिंगा में किया ,गया लोकार्पण समारोह में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,डॉ विकास चौधरी ,रमेश कुमार कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,अबरार मोहम्मद ,दिग्विजय सिंह चली ,मगाराम माली ,स्वरुप सोनी ,जय माली ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,डॉ विकास चौधरी ने इस अवसर पर कहा की ग्रुप द्वारा युवाओ के भविष्य के लिए बेहतर शुरुआत हैं ,इस को आगे भी जारी रखे ,उन्होंने कहा की छात्रों के जीवन में सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन बहुत ममआयने रखा हैं ,चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर के युवाओ को इस सेमीनार में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सेमीनार में  विशेषज्ञ छात्रों को जीवन में सफल होने के टिप्स देंगे ,उन्होंने आह्वान किया की युवाओ को इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ा कर लाभ उठाना चाहिए ,कार्यक्रम के अंत में सभी का जोगेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया 

उदयपुर. सलूम्बर में छह शराब की भट्टियां पकड़ीं

उदयपुर. सलूम्बर में छह शराब की भट्टियां पकड़ीं

उदयपुर. सलूंबर स्थित बस्सी गांव में सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने छह शराब की भट्टी पकड़ी और भारी मात्रा में शराब भी बरामद की, लेकिन छापेमारी के दौरान भट्टी संचालक फरार हो गए। सोमवार सुबह आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि बस्सी में अवैध रूप से शराब की भट्टियां चल रही हैं। अबकारी निरीक्षक मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में विभागीय टीम दोपहर करीब 3 बजे बस्सी गांव पहुंची। अबकारी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। संयुक्त रूप से टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई से गांव में हड़कम्प मच गया। मौके पर आबकारी टीम ने अवैध रूप से चल रही शराब की छह भट्टियों को नष्ट कर दिया। मौके से 40 लीटर कच्ची शराब और 1600 लीटर वर्स भी बरामद की गई, लेकिन इस अवैध कारोबार में लिप्त शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की उनकी धरपकड़ में लगी है।

जोधपुर इसने हथियार से खुद का ही गला रेत दिया



जोधपुर इसने हथियार से खुद का ही गला रेत दिया


जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में राजसागर चामू के रहने वाले एक युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेंत कर आत्महत्या का प्रयास किया।

उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आत्महत्या का प्रयास करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वह खान मजदूर बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि देचू के चामू रोड स्थित राजसागर निवासी 30 वर्षीय विश्राराम पुत्र लादूराम मेघवाल ने शौच पर जाते समय अपने गले पर धारदार हथियार चला दिया। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर आए और उसे पहले देचू के एक सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। गले पर हथियार से घाव करने का पता नहीं लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

नई दिल्ली।अगर आप सलाना कमाते हैं 'इतने रुपए' तो नए साल से नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी



नई दिल्ली।अगर आप सलाना कमाते हैं 'इतने रुपए' तो नए साल से नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी


दस लाख रुपए से अधिक कर योग्य आय (Taxable Income) वाले उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह फैसला एक जनवरी 2016 से लागू होगा। सरकार की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रसोई गैस के कई उपभोक्ता स्वेच्छा से सब्सिडी छोड रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार का मानना है कि उच्च आय वर्ग को बाजार कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर लेना चाहिए। इसलिए फैसला किया गया है कि उन उपभोक्ताओं रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी जिनकी या जिनके पति पत्नी की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक है। यह गणना पिछले वित्त वर्ष की आय के आधार पर की जाएगी।

फिलहाल यह व्यवस्था जनवरी 2016 से बुक कराए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं द्वारा स्वत: की गई घोषणा के आधार पर लागू होगी। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि सरकार अमीर लोगों की गैस सब्सिडी बंद करने पर विचार कर रही है।

जोधपुर देवर ने तलवार से काट डाला भाभी को



जोधपुर देवर ने तलवार से काट डाला भाभी को


ओल्ड स्टेडियम स्थित शापिंग सेंटर के पीछे रहने वाले एक परिवार में तकरार इस कदर बढ़ गई कि एक देवर ने अपनी भाभी को तलवार से वार कर हत्या कर दी। देवर अपनी भाभी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। उदयमंदिर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार स्टेडियम के निकट शापिंग कॉम्पलैक्स के पीछे स्थित कॉलोनी में रहने वाली मुशरत पत्नी सद्दाम की सोमवार सुबह घरेलू विवाद के चलते अपने देवर के साथ तकरार हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। मामले इतने में ही शांत नहीं हुआ।

मारपीट के दौरान देवर में तलवार से भाभी पर हमला कर दिया। इससे कमरे व सीढि़यों पर खून ही खून फैल गया। तलवार के जोरदार प्रहार से मुशरत की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी भाभी की हत्या करने के बाद देवर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया।

युवा अपना इतिहास पहचाने- शुक्ला रविवार को योग सहीत अनंेक कार्यक्रम हुए प्रशिक्षण शिविर में हुए आयोजित



युवा अपना इतिहास पहचाने- शुक्ला

रविवार को योग सहीत अनंेक कार्यक्रम हुए प्रशिक्षण शिविर में हुए आयोजित


बाड़मेर 28 दिसम्बर। राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सांय कालीन सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक हरिशंकर शुक्ला ने स्वसं सेवको को प्रशिक्षण सामग्री के किट का वितरण किया इसी के साथ स्वय सेवको ने देश भक्ति व राजस्थानी गीतो की प्रस्तुति दी। सुजान ंिसह, सुरेशकुमार, तगाराम,कमलेश, काभल खा, जानी खा ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के अपने अनुभवो को साझा किया।

इससे पूर्व शैक्षणिक सत्र में स्वंय सेवको को से चर्चा करते हुए शुक्ला ने कहा कि परोपकारम ईदम शरीरम। यह शरीर हमारा परोपकार के लिए बना है न कि केवल मौज मस्ती, खाने पीने के लिए । हमे इस शरीर के माध्यम से अधिक से अधिक परोपकार के कार्य करने चाहिए।

शुक्ला ने कहा कि हम जब भी भगवान के दर्शन करने जाते है तो केवल स्वंय के लिये ही सब कुछ मांगते है हमें उस वक्त परमात्मा से अन्यो के लिये भी मांगना चाहिए। उन्होने युवाओ से आह्वान किया कि वे अपने इतिहास को जाने । युवाओ का इतिहास स्वामी विवेकानंद,सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह जैसे देश के कर्णधार रहे है इसलिये हर युवा को अपनी पहचान कर अपनी क्षमताओ का पूर्ण उपयोग करना चाहिए। युवा शक्ति अपार क्षमताओ का केन्द्र है लेकिन युवा सही लक्ष्य तय नहीं कर, गलत पथ पर चला जाता है जिससे वह सही परिणाम प्राप्त नहीं कर सकता है। उपनिदेशक ने युवाओ को कही दृष्टातं देते हुए स्वंय को पहचानने के गुर सीखाये।

शुक्ला ने दुरदराज से पधारे राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको को 12 दिन से लगाताकर चल रहे प्रशिक्षण के माडयूल व स्वंय सेवको द्वारा सीखे गये व तेयार किये गये भिति पत्रो व कार्यो की जानकारी लेने के प्श्चात स्वंय संेवको के सीखने की ललक को अच्छा संकेत बताया ।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक व प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश जोशी ने उपनिदेशक का स्वंय सेवको की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया िकइस शिविर के दौरान स्वंय सेवको को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी के द्वारा भारत सरकार की विभिनन योजनाओ के बारे में, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के अधिकारियो द्वारा कौशल विकास के बारे में,इन्द्र प्रकाश पुरोहित द्वारा व्यक्त्तिव विकास के बारे में,धीरज द्वारा डिजिटल इंडिया के बारे में,कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा कृषि की रबी व खरीफ की फसलो की जानकारी के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण व पुरातत्व के महत्व के स्थल किराडू मंदिरो का अवलोकन करवाया गया।

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने करते हुए सभी स्वंयसेवको का परिचय करवाया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने रोजगार कार्यालय की विभिन्न योजनाओ की जानकारी स्वंयसेवको को प्रदान की । योग भगाये रोग विषय पर खेमाराम आर्य ने युवाओ को योग व प्रणायामो के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसी के साथ उन्होने पंचगव्य सिद्वान्त के साथ ही रोग क्यो होते है? आहार विधि के बारे में विस्तार से बताया।

बाड़मेर।पटवार संघ के बैनर तले विरोध स्वरूप अनुशासित महारैली निकाली गई



बाड़मेर।पटवार संघ के बैनर तले विरोध स्वरूप अनुशासित महारैली निकाली गई
बाड़मेर। दिनांक 28-12-2015

लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे है। धोरीमन्ना थाने में दर्ज मामले में जहां आठवे दिन भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली से खफा होकर आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी चैक से 11.00 बजे रवाना होकर तीन-तीन की कतार में बैनर, तख्तिया, पोस्टर लेकर जिले के समस्त पटवारियों व गिरदावरों ने अहिंसात्मक शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट मुख्य गेट के सामने पंहूचे। रैली में मत्रालयिक कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, ग्राम सेवक संघ, पीईओ संघ, प्रेरक संघ, बैक यूनियन संघ, टीआरए संघ किसान संघ व विभ्भिन कर्मचारी संघठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पूरी बाजार में व्यापारियों व जनता ने हाथ हिलाकर रैली का अभिवादन किया। रैली के बीच-बीच में क्राॅस-गलियों पर आवागमन हेतु वाहनों को आने जाने में प्राथमिकता देते हुए अनुशासित रैली निकाली।




तेज धूप मेें कलक्ट्रेट मुख्य गेट के आगे की सभा

जयकारों की गूज लगाते हुए कलक्ट्रेट गेट के सामने समस्त प्रदर्शनकारी नीचे ही सड़क पर धरने पर बैठ गये। सभा को संबोधित करते हुए पटवार संघ के जिला अध्यक्ष भंवराराम गोदारा पूर्व अध्यक्ष शैतानसिंह, किस्तुराराम कानूनगों संघ के अध्यक्ष हमीराराम, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश वरिष्टउपाध्यक्ष प्रीतमसिंह भुरटिया, जिला अध्यक्ष टीलसिंह महेचा, भीखाराम, प्रीतमसिंह, शिक्षक संघ सियाराम के संरक्षक बालसिंह राठौड़, प्रा.व मा. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शेरसिंह भूरटिया, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष ओंकारसिंह, ग्राम सेवक संघ के जिला अध्यक्ष तनदान तथा बैंक एम्पलोईज यूनियन संघ के अध्यक्ष भंवरलाल जैलिया, टीआरए संघ के झूमरलाल सोनी, किसान संघ के नगाराम सियाग व पटवार संघ के विभ्भिन पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि समय रहते हुए कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन की ज्वाला उग्र रूप धारण करते हुए व्यापक स्तर तक पंहूच जाऐगी। सभा चार घंटे तक चलती रही। रैली व सभा में जिले के प्रत्येक क्षेत्र से आऐ एक हजार से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।

मांगे नहीं मानी तो मामला ऊपर तक जायेगा

आज की रैली के बाद हुई सभा में राजस्थान पटवार संघ व कानूनगों संघ ने समर्थन दे रहे अन्य संगठनों से राय लेकर सर्वसम्मति से ऐलान किया कि समय रहते मुल्जिमानों को गिरफ्तार नहीं किया गया या मांगे नहीं मानी गई तो मंत्रालयिक कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को शामिल करते हुए पेनडाउन हड़ताल करके इस मामले को संभाग स्तर व राज्य स्तर तक घसीटा जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रहेगी।

शिव विधानसभा में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत तेरह करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत



शिव विधानसभा में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत तेरह करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
बाड़मेरः-29 दिस शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर वित्तीय वर्ष 2015-16 में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरी सूचि में तेरह करोड़ के विकास कार्य के कार्येा की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति जारी करने पर जिला कलक्टर बाड़मेर ने उक्त कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की हैै।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा सीमांत क्षैत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरी सूचि के कार्यो की स्वीकृति जारी कर वित्तीय वर्ष 2015-16 मे शिव विधानसभा क्षैत्र में करीबन तेरह करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान कि गई है। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृत जिला परिषद बाड़मेर द्वारा जारी कि गई है।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर ग्रंाम पंचायत गडरारोड़ में सीसी रोड़ का निर्माण लोढा गली से लाधूदान का वास के लिये पन्द्रह लाख,दोलतसिंह की ढाणी के विधुतिकरण के लिये छ लाख पचास हजार रू आगनवाड़ी केन्द्र भीलों की ढाणी के भवन निर्माण हेतु पांच लाख पंचास हजार रू0,पेयजल की स्कीम गडरारोड़ के रखरखाव के लिये पचास लाख रू। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत शहदाद का पार में धनवानी मेगवालों की ढाणी में इन्टरलोकिगं रोड़ के लिये दस लाख,मठार का पाड़ा मंें इन्टरलोंकिग सड़क के लिये दस लाख,राप्रावि मठार का पार विधालय के अध्यापक आवास हेतु आठ लाख इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत खुडाणी में मेगवालों की बस्ती खुडाणी में सीसी रोड़ के निर्माण हेतु दस लाख,रामावि खुडाणी मे अति कक्षा कक्ष हेतु दस लाख की राशि का आवंटन किया गया हे। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत बीजावाल भोन पाड़ा से भाणकमल का बास तक सीसी रो़ड़ का निर्माण के लिये दस लाख इसी ्रपकार ग्रंाम पंचायत जैसिन्धर स्टेशन में प्राथ0स्वा0 केन्द्र की चार दिवारी के निर्माण हेतु दस लाख पादरिया में टयूबवेल के निर्माण हेतु बीस लाख, जैसिन्धर स्टेशन के विधुतिकरण के कार्य हेतु दस लाख राप्रावि खियानी मे खेल मैदान हेतु छ लाख राप्रावि बापू नगर की चार दिवारी हेतु छ लाख रू । इसी ्रपकार ग्रंाम पंचायत रेाहिड़ी में एएनण्म आवास की चार दिवारी हेतु आठ लाख रू0 कटंल का पार से नरीगागर के विधुतिकरण के कार्य हेतु पन्द्रह लाख रू आगनवाड़ी केन्द्र पदमड़ा के भवन निर्माण पांच लाख पच्चास हजार रू0 राउमावि रोहिड़ी में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख,राउमाव रोहिड़ी अति कक्षा कक्ष हेतु पन्द्रह लाख राप्रावि मोती की बेरी में अध्यापकआवास हेतु आठ लाख राउप्रावि सगुुुरालिया में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख रू। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत जैसिन्धर गांव में प्राथमिक स्वा केन्द्र के भवन विस्तार हेतु बारह लाख राउप्रावि मालाना में अति कक्षा कक्ष हेतु पांच लाख राउमावि जैसिन्धर गांव में खेैल मैदान हेतु पन्द्रह लाख की राशि का आवटन हुआ है। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत रोहिड़ाला में मुनाबा टयूबवेल से अचलसिंह की ढाणी तक पाईप लाईन के लिये बीस लाख सरी का पार में टयूबवेल निर्माण हेतु बीस लाख राउप्रावि मुनाबा में अध्यापक आवास एंव खेल मैदान हेतु सोलह लाख राउप्रावि पीथाकर मंे अध्यापक आवास हेतु आट लाख। विधायक शिव की अनुशंषा पर ग्रंाम ंपंचायत सुन्दरा में राउ्रपावि पांचला में अति कक्षा कक्ष हेतु पंाच लाख। राउमावि सुन्दरा में अध्यापकआवास हेतुआट लाख। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत खबडाला में राउप्रावि ढगारी में अध्यापक आवास हेतु आ ठ लाख इसी ्रपकार खलिफॅे की बावड़ी में राप्राव सहदाद की बेरी में अध्यापक आवास हेतु आठ ला,ख रू0। इसी प्रकार पंचायत समिति चैहटन के ग्रंाम पंचायत केलनोर मेें मेगवालों की बस्ती में सीसी रोड़ के निर्माण हेतु पन्द्रह लाख रू0, प्राथ0स्वा कंेन्द्र केलनोर के मरम्मत हेतु पन्द्रह लाख सुथारों की ढाणी में टयूबवेल निर्माण हेतु पचीस लाख कमलसिंह सांगसिी की ढाणी में ओपनवेल के लिये बाईस लाख ओसमानी मुसलमानों की ढाणी रासबानी में ओपनवेल हेतु बीस लाख आगंनवाड़ी केन्द्र कलयाणपुरा के भवन निर्माण हेतु पाच लाख पचास हजार आगंनवाड़ी केन्द्र उम्मेदपुरा की चार दिवारी निर्माण पांच लाख राउमावि केलनोर मे अति कक्षा कक्ष दस लाख राउप्रावि कल्याणपुरा में अति कक्षा कक्ष हेतु दस लाख्, राउमावि केलनोर में प्रधानार्चाय आवास हेतु पन्द्रह लाख राउप्रावि कल्याणपुरा में अध्यापक आवास निर्माण हेतु आठ लाख अध्यापक आवास राउमाविकेलनोर हेतु आठ लाख इसी ्रपकार डामर सड़क केलनोर से गडरारोड़ के निर्माण हेतु साठ लाख रू ।इसी ्रपकार ग्रंाम पंचायत रमजान की गफन में मुख्य सड़क से भीलों का वास भीलों का तला में सीसी रोड़ हेतु बीस लाख रू0 सीसी रोड़ का निर्माण गडरारोड़ से जामगढ के लिये पन्द्रह लाख। इसी प्रकार सुडाल की गफॅन में लाभाणियों का पाड़ा में ओपनवेल हेतु पन्द्रह लाख इसी ्रपकार भीलों का तला में ओपनवेल के निर्माण हेतु पन्द्रह लाख फोटू की ढाणी में ओपनवेल के निर्माण हेतु तेरह लाख बीस हजार रू0 इसी प्रकार लखे का तला में गगनराम भीखाराम की ढाणी में ओपनवेल निर्माण हेतु बारहलाख सोढा का पाड़ा में विध्ुातिकरण के कार्य हेतु छ लाख पचंास हजार रू0ू अध्यापक आवास रमजान की गफॅन में आठ लाख इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत शौभााला जैतमाल में मुख्य रोड़ से मेगवालों की बस्ती तक सीसी रोड़ हेतु बीस लाख मुख्य रोड़ से भीलों की बस्ती तक सीसी रोड़ बीस लाख इसी प्रकार शौभाला में लेबर रूम एंव विधुतिकरण के कार्य हेतु दस लाख उदियासर में ओपनवेल हेतु पन्द्रह लाख रू0 हुडो की ढाणी के विधुतिकरण के लिये नैा लाख बेनीवालनों की ढाणी के विधुतिकरण के लिये आठ लाख पंचास हजार अखाराम हुडा की ढाणी के विधुतिकरण के लिये सात लाख पचास हजार रू0 आगनवाड़ी केन्द्र हुडों की ढाणी में भवन निर्माण हेतु पांच लाख पंचास हजार। इसी प्रकार नवातला में पशु चिकित्सालय के भवन विस्तार के लिये बीस लाख पाईप लाईन व जीएलआर रामदेव मन्दिर समेलों का तला के लिये पांच लाख प्रधाचार्य आवास नवातला में पन्द्रह लाख,अध्यापक आवास खीवसर पाउ़ा के लिये आठ लाख अध्यापक आवास नवातला के लिये आठ लाख अध्यापक आवास समेलो का तला के लिये आठ लाख। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत भोजारिया में राणातली में विधुतिकरण के लिये लिये पांच लाख खेल मैदान भोजारिया हेतु बीस लाख खेल मैदान अनवर हुसैन के लिये बीस लाख अध्यापक आवास भाजारिया हेतु आठ लाख। इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत बीजराड़ कें पुशाल में अध्यापक आवासइ हतेु आठ लाख सीसी रोड़ पन्द्रह लाख रू। इसी प्रकार विधानसभा क्षैत्र शिव की पंचायत समिति रामसर की ग्रंाम पंचायत सज्जन का पार में मीठावाला सालार का पाड़ा में सीसी रो़ हेतु पन्द्रह लाख, सेराणियों का पाड़ाप में इटर लोंकिंग रोड़ हेतु पन्द्रह लाख इन्टर लोंकिंग रोड़ लधे का पार से इमतानी पाड़ा के लिये पांच लाख राठौैड़ा का तला में सीसी रोड़ पन्द्रह लाख इन्टर लोंकिग रोड़ लकड़ियाली से इदगाह पाडा के लिये पन्द्रह लाख इन्टर लोंकिग रोड़ रामचन्दाणी पाड़ा के लिये पन्दह लाख सीसी रोड़ बुढाणियों का पाड़ा से जामाणियों का पाड़ा के लिये पन्द्रह लाख बन्ने की बस्ती में साकर नुरा की ढाणी के विधुतिकरण के लिये पांच लाख पचास हजार रू0 रामचन्दाणी मेगवालों की बस्ती के विधुतिकरण के कार्य हेतु पांच लाख पचाह हजार आगनवाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण हेतु पंाच लाख तालब का पार में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख मुूड क पार में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख। इसी प्रकार भीण्डे काप पार में में इममणियों की ढाणी से संफ की ढाणी तक विधुतिकरण हेतु आठ लाख पंचाय हजार राउप्रावि भीलों की बस्ती में अति कक्षा कक्ष व अध्यापक आवास हेतु तेरह लाख साबु का पार में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख भीलों की ढाणी में अध्यापक आवास व चार दिवारी निर्माण हेतु सोलह लाख इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत गागरिया में राउमावि गागरिया में अत कक्षा कक्ष हेतु पन्द्रह लाख व राप्रावि गागरिया के लिये दस लाख रू0 इसी प्रंाकर रामसर में पेयजल की स्कीम के रखरखाव हेतु पचास लाख की स्वीकृति जारी की है। इसी ्रपकार बुठिया में आंगनवाड़ी केन्द्र अजबानी के लिय पांच लाख पचास हजार अध्यापक आवास बूठिया हेतु आठ लाख। इसी ्रपकार अभे का पार में आगंनवाड़ी केन्द्र सज्जन का पार प्रथम हेतु पांच लाख पचास हजार अध्यापक आवास विरद का पार हेतु आठ लाख अध्यापक आवास अभे का पार हेतु आठ लाख अध्यापक आवास गगाणियों का पार हेतु आट लाख, अध्यापक आवास नीलसर के लिये आठ लाख अध्यापक आवास सोढाइ्र के लिये आठ लाख, अध्यापक आवास हाजी अमर की ढाणी के लिये आठ लाख की राशि की स्वीकृति जारी कि गई है ।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 



पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें- जिला कलक्टर
सब्जी मंडी ष्षीध्र ही षिफ्ट कराने के दिए निर्देष

जैसलमेर 28 दिसम्बर/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियो को गम्भीरता के साथ अवैध पानी के कनेक्षन कटवाने के निर्देष दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये िकवे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपो को षीध्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक मे यह निर्देष दिये। बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मौसमी बीमारियो एवं बुखार के रोगीयो के समुचित उपचार की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर सुनिष्चित करें। उन्होंने कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय मे वाहन चालक के पद की मांग के लिए उच्च अधिकारियो को प्रस्ताव पे्रषित करे। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एस.एल.सुखाडिया ने बताया कि गत सप्ताह मे 199 अवैध विद्युत के कनेक्षन काटे गये एवं उनसे 36 लाख रुपये की राजस्व आय वसूल की गई।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी को निर्देष दिये कि वे श्रीकालेडूंगर राय मंदिर मे पानी आपूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर आवष्यक कार्यवाही करेे। चैधरी ने बताया कि बरना गांव को खुहडी से पीने के पानी के आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है वही छोडिया गांव के नलकूप को चालू कर दिया है। जिला कलक्टर ने पेयजल एंव सार्वजनिक विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे अधूरे कार्यो की सूची षीध्र पेष करें।
उन्होने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे बारठ का गांव मे पषु चिकित्सा षिविर का अयोजन षीध्र ही करावे एवं कैम्प लगाने से पूर्व उसका प्रचार प्रसार भी करावें। उन्होंने 1 हजार पषुपालको आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रषिक्षिण दिलाने के लिए सूची तैयार करने के निर्देष दिये। उन्हांेने नगर निकाय के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे सब्जी मंडी को षिफ्ट कराने की कार्यवाही करावें। उन्होंने पर्यटन सीजन को देखते हुए सफाई व्यवस्था मे और सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने षिव रोड की तरफ रोड लाईटो को चालू करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक विभाग को निर्देष दिये कि वे बारठ का गांव मे गौरव पथ का निर्माण कार्य षीध्र ही चालू करवादें। उन्होंने सडको पर मुख्य - मुख्य स्थानो एवं प्रतिबन्धित स्थानो पर हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी मे साईन बोर्ड लगवाने के निर्देष दिये। अधीषाषी अभियन्ता हरीष माथूर ने बताया कि बास्केट बाॅल अकेडमी के पास बबूल की कटाई करा दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने विभागीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे दिये गये निर्देषो की पालना समय पर सुनिष्चित करावें। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय ए.के.पाण्डे, पीडब्लयूडी हरीष माथूर, नगरीय निकाय विनय बोहडा, आरयूआईडीपी डी.के.मितल, संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान सिंह मीणा, आरसीएचओ डाॅ. आर.पी गर्ग, कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर गर्ग, जिला आयुर्वेद अधिकारी गजेन्द्र प्रसाद, उपस्थित थें एवं उन्होंने विभागीय गतिविधियो के बारे मे अवगत कराया।
---000---

जिले की 40 पंचायतो को षौचमुक्त कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी जैसलमेर 28 दिसम्बर/स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले मे 40 ग्राम पचांयतो को खुले मे ष्षौच मुक्त कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन पंचायतों मे ष्षौचालय निर्माण करने, उसका उपयोग करने, स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा कराने के लिए गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देष दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत डाबला, सोनू एवं उंजला, 30 दिसंबर को ग्राम पंचायत छत्रैल, फतेहगढ व लाठी मे गतिविधिया आयोजित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने 2 जनवरी को ग्राम पंचायत काठोडी, खुहडी व गोमट मे 4 जनवरी को देवा, डेढा व लवां मे, 5 जनवरी को भू, मोढा व बांधेवा मे, 7 जनवरी को बासनपीर, चेलक व छायण मे, 8 जनवरी को बडोडा गांव, सांगड व झाबरा मे, 9 जनवरी को मोकला, कनोई व खेतोलाई मे, 12 जनवरी को पारेवर, सिपला व फलसूण्ड मे, 14 जनवरी को चांधन, रासला व रामदेवरा मे, 15 जनवरी को नाचना, खुईयाला, सादा में, 16 जनवरी को सोढाकोर व काठोडी मे, 17 जनवरी को बरमसर व 18 जनवरी को अमरसागर मे विभिन्न गतिविधिया प्रभावी तरीके से संपन्न कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने इन पंचायतो मे षेष रहे षौचालय विहिन परिवारो की सूची तैयार कर स्वीकृत जारी कराने,षौचालय के उपयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने, विघालय के छात्र-छात्राओं की जागरुकता रैली आयोजित कराने , स्वच्छता निगरानी कमेटी का गठन कर उसकी नियमित बैठके आयोजित करावें, सार्वजनिक स्थलो पर श्रम दान कराने तथा ग्राम पंचायत पर ग्रामीणो के साथ खुले मे षौच मुक्त के लिए संगोष्ठी के आयोजन कराने के निर्देष दिये।
---000---
जवाहर नगर और बाहला मे 29 व 30 दिसंबर को आयोजित होने वाली जनसुनवाई स्थगित जैसलमेर 28 दिसम्बर/जिले के ग्रामीण क्षेत्रों जन समस्या के निराकरण तथा त्वरीत कार्यवाही करने के लिए जिले की आंवटित पंचायतो जवाहर नगर मे 29 दिसबंर को तथा 30 दिसंबर बाहला मे अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ षर्मा द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई को फिलहाल अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला कलक्टर जैसलमेर विष्व मोहन षर्मा ने दी।
---000---
ग्रामीण बालक-बालिकाओं ;(16 वर्ष आयु वर्ग में)
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन का हुआ उद्घाटन समारेाह


जैसलमेर 28 दिसम्बर/भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राजस्थान सरकार एवं राज्य क्रीडा परिषद जयुपर द्वारा आयोजित एवं राजीव गाॅधी खेल अभियान 2015 के अन्तगर्त ग्रामीण क्षेत्र में 16वर्ष आयु वर्गीय बालक-बालिकाओं के जैसलमेर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता - 2015 का उदृघाटन समारेाह का आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि नरपारिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता खत्री , अध्यक्षता समाजसेवी मदन सिंह राजमथाई विशिष्ठ अतिथि के रुप में हरिप्रकाश डंडोर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जैसलमेर मौजूद थे।
इन्होने किया स्वागत:
मुख्य अतिथि का अध्यापिका विजय लक्ष्मी ने माला पहनाकर एवं संयोजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) प्रतापंिसह कस्वा ने शौल ओढाकर और अति0शिक्षा0अधिकारी मनेाहर देवपाल ने प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।
अध्यक्ष महोदय का शारीरिक शिक्षक संजय चूरा द्वारा माला पहनाकर एवं खेल अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह तंवर ने शाफा पहनाकर और अति0ब्लाक शिक्षा0 अधिकारी प0स0जैसलमेर श्री उम्मेद सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया
विशिष्ठ अतिथि का अध्यापक राजेन्द्र गज्जा द्वारा माला पहनाकर एवं शा0शिक्षक देवी सिंह ने शाफा पहनाकर और अति0ब्लाक शिक्षा0 अधिकारी प0स0 सम श्री बंशीलाल सोनी ने प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
सम्मान समारोह के बाद अतिथियों द्वारा समस्त खिलाडियों का परिचय किया गया। ब्लाक जेसलमेर , सम एवं साकडा के खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा अतिथियो द्वारा प्रतियोगिता के शुभारभ की घोषणा ध्वजारोहण के साथ की गई तत्पश्चात खिलाडियों द्वारा खेल भावना से खेलने की शपथ ली गई ।
खेल प्रतियोगिता के संयोजक श्री कस्वा ने बताया कि गा्रमीण जगत के बालक बालिकाओं की खेल प्रतिभा को तरासने के उद्देश्य से 16 वर्ष तक के गा्रमीण बालक बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिताएॅ ब्लाक स्तर पर मोहनगढ, देवीकोट एवं राजमथाई में आयेाजित की गयी। जिला स्तर पर खो-खो, कब्बड्डी , कुश्ती, बालीबाल एवं एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओ का आयोजन 2 दिवस तक चलेगा। विजेताओं को राज्य स्तरीय खेलो में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।
विशिष्ठ अतिथि डेडोर ने सभी खिलाडियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की उन्होन कहाॅं की खेलो से जहाॅ सहयोग की भावना का विकास होता हैं वहीं अच्छा खेल कौशल कैरियर निमार्ण में सहायक होता है।
मुख्यअतिथि श्रीमती खत्री ने खिलाडियों को बधाई देते हुए अच्छे खेल प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
समारोह के अध्यक्ष मदनसिंह ने खिलाडियों से खेल भावना से खेलने की अपील के साथ अपनी तरफ से हर सम्भव सहायता का विश्वास जताया । कार्यक्रम का सफल सचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया तथा खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने सभी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के आयोजन मे निजी शिक्षण संस्था संघ के सचिव अरविन्द छंगाणी ने सहयोग दिया ।
---000---
मरु समारोह 2016 के आयोजन व्यवस्थाओं तैयारियों को लेकर बैठक आगामी 11 जनवरी कोजैसलमेर 28 दिसम्बर/स्वर्णनगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी को आयोजित होने वाले जग विख्यात मरु समारोह 2016 के सफल आयोजन व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध मे 30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला कलेक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाली यह बैठक अब आगामी 11 जनवरी 2016 को अपरान्ह 3 बजे रखी गई है यह जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने दी।
---000---

नगर परिषद, बाड़मेर की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त।


नगर परिषद, बाड़मेर की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त।

बाड़मेर। 28 दिसम्बर 2015 राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पर धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद, बाड़मेर द्वारा एक बडी कार्य वाही करते हुए मोक्ष मार्ग पर स्थित जैन ट्रोसपोर्ट पर छापा मारा गया। 
नगर परिषद, बाड़मेर के आयुक्त श्री श्रवण कुमार बिष्नोई के नेतृत्व में श्री अषोक कुमार शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ उक्त स्थल पर छापे के दौरान लगभग 1580 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद कर जब्त किया गया। आयुक्त श्री बिष्नोई ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। ज्ञातत्व हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा प्लास्टिक विनिर्माण, विक्रय, उपयोग एवं उपभोग प्रतिबंधित हैं।