सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बाड़मेर।पटवार संघ के बैनर तले विरोध स्वरूप अनुशासित महारैली निकाली गई



बाड़मेर।पटवार संघ के बैनर तले विरोध स्वरूप अनुशासित महारैली निकाली गई
बाड़मेर। दिनांक 28-12-2015

लोहारवा पटवारी तिलोकचन्द के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पटवार संघ के बैनल तले जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर दिनांक 24.12.2015 से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे है। धोरीमन्ना थाने में दर्ज मामले में जहां आठवे दिन भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली से खफा होकर आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी चैक से 11.00 बजे रवाना होकर तीन-तीन की कतार में बैनर, तख्तिया, पोस्टर लेकर जिले के समस्त पटवारियों व गिरदावरों ने अहिंसात्मक शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट मुख्य गेट के सामने पंहूचे। रैली में मत्रालयिक कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, ग्राम सेवक संघ, पीईओ संघ, प्रेरक संघ, बैक यूनियन संघ, टीआरए संघ किसान संघ व विभ्भिन कर्मचारी संघठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पूरी बाजार में व्यापारियों व जनता ने हाथ हिलाकर रैली का अभिवादन किया। रैली के बीच-बीच में क्राॅस-गलियों पर आवागमन हेतु वाहनों को आने जाने में प्राथमिकता देते हुए अनुशासित रैली निकाली।




तेज धूप मेें कलक्ट्रेट मुख्य गेट के आगे की सभा

जयकारों की गूज लगाते हुए कलक्ट्रेट गेट के सामने समस्त प्रदर्शनकारी नीचे ही सड़क पर धरने पर बैठ गये। सभा को संबोधित करते हुए पटवार संघ के जिला अध्यक्ष भंवराराम गोदारा पूर्व अध्यक्ष शैतानसिंह, किस्तुराराम कानूनगों संघ के अध्यक्ष हमीराराम, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश वरिष्टउपाध्यक्ष प्रीतमसिंह भुरटिया, जिला अध्यक्ष टीलसिंह महेचा, भीखाराम, प्रीतमसिंह, शिक्षक संघ सियाराम के संरक्षक बालसिंह राठौड़, प्रा.व मा. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शेरसिंह भूरटिया, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष ओंकारसिंह, ग्राम सेवक संघ के जिला अध्यक्ष तनदान तथा बैंक एम्पलोईज यूनियन संघ के अध्यक्ष भंवरलाल जैलिया, टीआरए संघ के झूमरलाल सोनी, किसान संघ के नगाराम सियाग व पटवार संघ के विभ्भिन पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि समय रहते हुए कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन की ज्वाला उग्र रूप धारण करते हुए व्यापक स्तर तक पंहूच जाऐगी। सभा चार घंटे तक चलती रही। रैली व सभा में जिले के प्रत्येक क्षेत्र से आऐ एक हजार से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।

मांगे नहीं मानी तो मामला ऊपर तक जायेगा

आज की रैली के बाद हुई सभा में राजस्थान पटवार संघ व कानूनगों संघ ने समर्थन दे रहे अन्य संगठनों से राय लेकर सर्वसम्मति से ऐलान किया कि समय रहते मुल्जिमानों को गिरफ्तार नहीं किया गया या मांगे नहीं मानी गई तो मंत्रालयिक कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को शामिल करते हुए पेनडाउन हड़ताल करके इस मामले को संभाग स्तर व राज्य स्तर तक घसीटा जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें