सोमवार, 28 दिसंबर 2015

नगर परिषद, बाड़मेर की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त।


नगर परिषद, बाड़मेर की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त।

बाड़मेर। 28 दिसम्बर 2015 राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पर धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद, बाड़मेर द्वारा एक बडी कार्य वाही करते हुए मोक्ष मार्ग पर स्थित जैन ट्रोसपोर्ट पर छापा मारा गया। 
नगर परिषद, बाड़मेर के आयुक्त श्री श्रवण कुमार बिष्नोई के नेतृत्व में श्री अषोक कुमार शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ उक्त स्थल पर छापे के दौरान लगभग 1580 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद कर जब्त किया गया। आयुक्त श्री बिष्नोई ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। ज्ञातत्व हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा प्लास्टिक विनिर्माण, विक्रय, उपयोग एवं उपभोग प्रतिबंधित हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें