शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

बाड़मेर युवाओ के बौद्धिक और करियर विकास पे सेमिनार आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपुल्स


बाड़मेर युवाओ के बौद्धिक और करियर विकास पे सेमिनार आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपुल्स


और अभिनन्दन होगा सफल अधिकारियो का ,अहम बैठक हुई डाक बंगलो में हुई आयोजित




बाड़मेर बाड़मेर जिले के युवाओ के बौद्धिक विकास और करियर बनाने को लेकर एक सेमिनार ग्रुप फॉर पीपुल्स अगले रविवार को आयोजित करेगा जिसमे युवाओ को सफलतम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उन्हें मार्गदर्शन देंगे ,रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक डाक बंगलो में आयोजित की जिसमे संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अमित बोहरा ,रमेश कुमार कड़वासरा ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,अखेदान बारहट छोटू सिंह पंवार ,,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सुरेश डाभी ,धीरज गोठी ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,बैठक को चन्दन सिंह भाटी ने कहा ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर युवाओ के बौद्धिक वकास के साथ उनके करियर में सहायक बनाने के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करने की अनूठी पहला करने जा रहा हैं ,इसके लिए अगले रविवार को दोपहर एक बजे युवा राष्ट्रय धरोहर विषयक सेमिनार स्थानी टाउन हाल में आयोजित करने जा रहा हैं ,उन्होंने बताया की इस सेमिनार में सफलतम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकरियो सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया जायेगा ,सेमिनार के दूसरे भाग में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित होगा ,




बैठक को सम्बोधोत करते हुए अमित बोहरा ने कहा की ग्रुप की सार्थक पहल हैं ,इस कार्यक्रम में सफल युवा उद्यमियो को भी आगे लाना चाहिए ,अखेदान बारहट ने बाड़मेर के युवा वर्ग को इस कार्यक्रम से निजी रूप से जुड़ कर सफल बनाना चाहिए ताकि युवाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिले ,रमेश कुमार कड़वासरा ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स समाज हितार्थ के साथ युवा वर्ग के लिए कार्य करे यह बेहतर प्रयास हैं ,युवाओ को सकारात्मक मार्गदर्शन मिलने से उनका बौद्धिक विकास होने के साथ करियर बनाने में भी सहायक होगा ,बैठक को रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ने भी सम्बोधित किया ,बैठक में तय किया गया की सेमिनार को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर कार्य की जिम्मेदारी तय की जाए ,इसके लिए रविवार को पुनः तीन बजे डाक बैठक राखी गयी हैं ,

बाड़मेर, बाड़मेर, अधूरे कार्याें के लिए जिम्मेदार अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश



बाड़मेर, 
बाड़मेर, अधूरे कार्याें के लिए जिम्मेदार अधिकारियांे के  खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
-शिक्षकांे के वेतन संबंधित राशि के आक्षेप मंे दोषी अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश।

बाड़मेर, 25 दिसंबर। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकायांे एवं पंचायतीराज संस्थाआंे संबंधित समिति ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग तथा नगर परिषद से संबंधित सीएजी प्रतिवेदनांे मंे समाविष्ट अनुच्छेदांे की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभापति एवं समिति सदस्यांे ने धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र मंे पिछले कई वर्षांे से अधूरे पड़े विकास कार्याें के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर को संबंधित विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकांे को चिन्हित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही अधूरे कार्याें का भौतिक सत्यापन करवाकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।

स्थानीय निकायांे एवं पंचायतीराज संस्थाआंे से संबंधित समिति के सभापति विजय बंसल, सदस्य झाबरसिंह खर्रा, पूरणमल सैनी एवं सहायक सचिव मोहनलाल ने सीएजी प्रतिवेदनांे मंे समाविष्ट अनुच्छेदांे की वर्तमान स्थिति की बिन्दूवार समीक्षा की। सभापति एवं समिति सदस्यांे ने कहा कि सीएजी से संबंधित आक्षेपांे के जबाव समय पर भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि भविष्य मंे आक्षेपांे का जबाव देते समय मूल पत्रावली एवं मेमो का आवश्यक रूप से अध्ययन किया जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि पुराने आडिट पैरा का निस्तारण हो, उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे वर्ष 1988 से 1995 के मध्य शुरू हुए 19 कार्य अधूरे होने के प्रकरण मंे विकास अधिकारी ने बताया कि चार कार्य पूर्ण करवा लिए गए है। लेकिन शेष कार्य अभी तक अधूरे है। विधानसभा समिति ने इसको गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन अधूरे कार्याें के लिए कौन अधिकारी एवं कार्मिक जिम्मेदार रहे। इस अवधि के दौरान कार्यरत रहे विकास अधिकारियांे एवं ग्रामसेवकांे को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई शुरू की जाए। साथ ही ग्राम पंचायतांे की निजी आय अथवा अन्य किसी योजना से कार्याें की उपयोगिता होने की स्थिति मंे उनको पूर्ण कराया जाए। ताकि परिसपंतियांे का निर्माण होने के साथ जनता को उसका समुचित फायदा मिल सके। इसी तरह सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी ग्राम पंचायत मंे रिकार्ड जलाने की वजह से 72.96 लाख की वसूली नहीं होने के मामले मंे राज्य सरकार को भेजे गए पत्र की प्रति विधानसभा समिति को भी भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बायतू पंचायत समिति मंे वर्ष 2006-07 के दौरान व्यवस्था के तौर पर शिक्षकांे को दिए गए वेतन 27.65 लाख की शिक्षा विभाग से प्राप्ति नहीं होने के मामले मंे भी अब तक कार्यरत रहे संबंधित विकास अधिकारी, ब्लाक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखा कार्मिकांे को चिन्हित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान बाड़मेर नगर परिषद मंे वर्ष 2006-07 के दौरान नियमन की 225 फाइलांे मंे लीज राशि कम होने के प्रकरण मंे आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने नियमांे का हवाला देते हुए प्रकरण ड्राप करने का अनुरोध किया। इसी तरह सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत आवंटित बजट व्यय नहीं होने के कारण 163 लाख आगामी किश्त के रूप मंे प्राप्त नहीं होने, कच्ची बस्ती से हटकर नाली निर्माण कराने एवं सरकारी खाते मंे लीज राशि जमा नहीं कराने के प्रकरण की समीक्षा की गई। समिति ने बकाया लीज राशि इसी वित्तीय वर्ष मंे 31 मार्च तक जमा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त विश्नोई ने कहा कि नाली निर्माण के कार्य शहर की कच्ची बस्तियांे मंे ही कराए गए है। उन्हांेने इस संबंध मंे साक्ष्य के बतौर माप पुस्तिकाआंे की प्रतिलिपियां भी जबाव के साथ संलग्न पेश करने की बात कही। बैठक के दौरान सभापति एवं समिति सदस्यांे ने जिला कलक्टर को सीएजी पैरा ड्राप करवाने के संबंध मंे अपेक्षित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। इसी तरह बालोतरा नगर परिषद के 6 करोड़ 86 लाख 70 हजार लीज राशि बकाया होने के प्रकरण मंे भी आयुक्त को इसी वित्तीय वर्ष मंे पैरा ड्राप करने के आदेश दिए गए। इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के कार्मिकांे एवं अन्य से बकाया सरकारी राशि की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिला परिषद से संबंधित इंदिरा आवास योजना के अनुच्छेद के संबंध मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समायोजन कर दिया गया है। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस मंे हुए निर्माण के संबंध मंे समिति ने सीमांत जिला होने के कारण विभिन्न विकास योजनाआंे के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए आने वाले दलांे के ठहराव के लिए उक्त निर्माण करवाए जाने का हवाला देते हुए पैरा ड्राप करवाने के संबंध मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिणधरी पंचायत समिति मंे बीआरजीएफ के तहत बनी कार्यशाला का भी योजना के उददेश्य के अनुरूप उपयोग मंे लेने के निर्देश दिए गए।

समिति ने विभिन्न पंचायत समितियांे मंे जन प्रतिनिधियांे को किए गए भुगतान, मेट के पारिश्रमिक को सामग्री मद के बजाय अन्य मद से करने, हरित राजस्थान, गेहूं परिवहन के रूप मंे किए गए भुगतान के मामलांे मंे भी समुचित कार्यवाही करवाकर पैरा ड्राप करवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर पंचायत समिति मंे 70.69 लाख के आक्षेप के संबंधित लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया ने कहा कि वर्गीकरण गलत होने की वजह से यह आक्षेप बना है। इस पर समिति ने संबंधित दस्तावेजांे का अवलोकन करवाकर वरिष्ठ लेखाधिकारी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, वरिष्ठ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई, लेखाधिकारी ताराचंद चैहान समेत विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

समिति गठित करने के निर्देशः बालोतरा पंचायत समिति बाजार मूल्य से कम कीमत पर भूखंड बिक्री करने के प्रकरण मंे विकास अधिकारी के जबाव को समिति ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इससे प्रतीत होता है कि वे आक्षेप को चुनौती दे रहे है। विकास अधिकारी को संबंधित दस्तावेजांे का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए। समिति ने जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा को निर्देश दिए कि वे एक सक्षम समिति का गठन करें। जो बुर्जुग लोगांे से बातचीत कर यह भौतिक सत्यापन भी करें कि पटटे देने से पूर्व संबंधित व्यक्ति का भूमि पर कब्जा था अथवा नहीं। इसके बाद होने वाले निर्णय को ग्राम सभा, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की बैठक मंे अनुमोदित करवाकर पैरा निस्तारण करवाने के लिए भेजा जाए।

श्रमिकांे से राशि वसूल करेंः महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे के पोस्ट आफिस मंे खाते खुलवाने के एवज मंे प्रति श्रमिक 50 रूपए दिए जाने के प्रकरण मंे बकाया 14 लाख की वसूली नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा समिति ने ग्राम सेवकांे को पाबंद करवाकर वसूली करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह पंचायत समिति बाड़मेर मंे ग्राम पंचायतांे मंे अग्रिम राशि के रूप मंे दिए गए 98 लाख रूपए की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। समिति ने कहा कि ऐसे मामलांे मंे जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

अधूरे कार्य समय पर पूरा करवाएंः विधानसभा समिति ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधूरे कार्य समय पर पूरे करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद भी 30 जून तक समस्त कार्य पूरे करवा लिए जाने चाहिए। इस पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि नरेगा योजनान्र्तत अधूरे कार्याें को पूरा करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विकास अधिकारियांे को कार्यक्रम बनाकर निर्देशित किया गया है।

दस्तावेजांे की जांच कर जिम्मेदारी तय करेंः महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे मंे रिवाल्विंग फंड के रूप मंे दी गई राशि बकाया होने के प्रकरणांे मंे समिति ने संबंधित दस्तावेजांे का अवलोकन कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए जिला स्तर से एक टीम बनाकर संबंधित दस्तावेजांे रोकड़ बही वगैरह का सुक्ष्मता से अध्ययन किया जाए। जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित से उक्त राशि की वसूली की जाए।

तहसीलदार को मौका देखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश

बाड़मेर, 25 दिसंबर। दिसंबर। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकायांे एवं पंचायतीराज संस्थाआंे संबंधित समिति ने जिला मुख्यालय पर सीएजी प्रतिवेदनांे की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक सभा भवनांे के व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किए जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को तुरंत मौका देखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनीवाल ने बताया कि कवास मंे स्थित तीन सार्वजनिक सभा भवनांे का अब व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस पर समिति ने बाड़मेर तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग से अब तक की अवधि का किराया निर्धारित करवाकर संबंधित से वसूलने एवं किराया नहीं देने की स्थिति मंे पुलिस मंे मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए।

विधानसभा समिति आज विभिन्न स्थानांे का दौरा करेगी

बाड़मेर, 25 दिसंबर। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकायांे एवं पंचायतीराज संस्थाआंे संबंधित समिति शनिवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे का दौरा करेगी।

विधानसभा समिति सभापति विजय बंसल, सदस्य झाबरसिंह खर्रा, पूरणमल सैनी, सहायक सचिव मोहनलाल शनिवार को बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। यह समिति शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह जैसलमेर के लिए रवाना होगी।

धौलपुर 17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर 17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर  गुर्जर गिरफ्तार

17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर निवासी

करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर मय अवैध देशी पचफैरा 315 बोर व 6

जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार।

जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर राजेश सिंह के निर्देशन में इनामी बदमाशों की

धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनामी बदमाश महावीर पुत्र

रामस्वरूप जाति गुर्जर निवासी करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर की काफी

समय से जिला पुलिस को तलाश थी। आज २५ दिसंबर 2015 को मुखबिर द्वारा कोबरा

टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इनामी डकैत महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति

गुर्जर निवासी करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर मुतावली करूआपुरा के

जंगलों में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा हैं। इस

सूचना की खुफिया तरीके से तस्दीक कराई जाकर सूचना पर कोबरा टीम इंचार्ज

भंवरसिंह स0उ0नि0 एवं परमजीतसिंह उ0नि0(प्रोबे0) थानाधिकारी थाना बसईडांग

के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही के लिये टीम थाना बसईडांग से समय 02.00

पीएम पर रवाना होकर समय करीब 03.00 पीएम पर मुतावली करूआ पुरा के जंगल

में पहंुचकर जंगल की तरफ आगे बढे तभी एक व्यक्ति हाथों में हथियार लिये

दिखाई दिया, जिसको हमराही कानि0 हरिओम द्वारा पहचाना गया। उक्त व्यक्ति

पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा तभी हमराही जाप्ता ने अदम्य साहस का

परिचय देते हुये उक्त व्यक्ति को पकडा, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना

नाम महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी करूआपुरा

थाना बसईडांग जिला धौलपुर का होना बताया। उसके कब्जे से एक देशी पचफैरा

315 बोर एवं 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद किये जाकर उक्त महावीर को

गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महावीर के विरूद्ध थाना बसईडांग जिला धौलपुर

पर अभियोग संख्या 97/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर

अनुसंधान जारी है। उक्त दस्यु महावीर के विरूद्ध राजस्थान एवं मध्यप्रदेश

में डकैती, अपहरण, हत्या का प्रयास, चोरी इत्यादि के एक दर्जन अभियोग

पंजीबद्ध है

उक्त दस्यु महावीर पुत्र रामस्वरूप की गिरफ्तारी पर पुलिस

महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, ग्वालियर (म0प्र0) की ओर से 15000/-रू0 एवं इस

कार्यालय से 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

राजस्थानः कुछ जिलों में अवैध रूप से बस गए हैं विदेशी

राजस्थानः कुछ जिलों में अवैध रूप से बस गए हैं विदेशी



सीमा पार से आकर हजारों पाकिस्तानी नागरिक राजस्थान सूबे में बस गए हैं. लंबे वक्त से ये विदेशी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रह रहे हैं.


खुफिया एजेंसियों को इस बारे में कई बार जानकारी दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं.


सूत्रों के मुताबिक पडोसी मुल्क के बाशिंदे ज्यादातर धार्मिक वीजा पर यहां आते हैं. जिनके आने का सबसे बड़ा जरिया बनती है थार एक्सप्रेस ट्रेन. जिसकी वजह से ऐसे ही चार हजार से ज्यादा विदेशी लोग भारत आए लेकिन वे वापस जाने की बजाय यहीं पर बस गए.


सबसे अहम बात यह है कि खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा से जुड़े महकमे कई बार इस बात की सूचना राज्य और केंद्र सरकार को दे चुके हैं. लेकिन इस मामले में कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है.




डेढ़ घंटे की 'नवाजिश' के बाद PM मोदी दिल्ली रवाना, अब वाजपेयी से मिलेंगे

डेढ़ घंटे की 'नवाजिश' के बाद PM मोदी दिल्ली रवाना, अब वाजपेयी से मिलेंगे



अफगानिस्तान के बाद अचानक पीएम मोदी पाकिस्तान पहुंचे. वह काबुल से सीधे लाहौर गए. शाम 04.52 बजे उनका विमान लाहौर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. वहां पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और गले मिलकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मोदी नवाज शरीफ के साथ उनके घर के लिए रवाना हो गए. करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मोदी करीब एक घंटे तक नवाज के घर में रहे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर जट्टी उमरा में है. शरीफ के आवास रायविंड पैलेस में मोदी करीब एक घंटे रुके. आज नवाज की पोती की शादी भी है. मोदी हेलीकॉप्टर से शरीफ के घर पहुंचे जहां पहले से ही उनके स्वागत की जोरदार तैयारी थी.

बातचीत आगे बढ़ाने पर बनी सहमति
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने मोदी-नवाज की मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों मुल्कों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा, 'दोनों नेता एक-दूसरे के सहयोग से मुद्दों को सुलझाने के लिए सहमत हैं.'

बिलावल भुट्टो ने कहा- वेलकम
पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में आपका स्वागत. विवादित मुद्दों को सुलझाने का एक मात्र जरिया है लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहना.'

PM मोदी ने किया था ट्वीट
काबुल से मोदी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे भारत लौटने से पहले लाहौर जाकर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक पाकिस्तान में रुकेंगे. फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 120 लोगों का शिष्टमंडल भी पाकिस्तान पहुुंचा है. बता दें कि सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का यह पहला पाकिस्तान दौरा है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मोदी पाकिस्तान जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.

शरीफ को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके बताया कि सुबह उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था और दोनों देश शांति स्थापना के प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे.

 हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां जाकर ऐलान किया था कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग का सिलसिला फिर से शुरू होगा. सुषमा ने बताया था कि बातचीत का रोडमैप तैयार करने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिव बात करेंगे.

पेरिस में मिले थे मोदी-नवाज
उससे पहले 30 नवंबर को पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात के दौरान बनी सहमति के बाद आतंकवाद पर वार्ता करने का फैसला लिया गया. इसी के अनुसार बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तरीय वार्ता हुई. विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा था कि एक ही बैठक से सभी समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता. इसलिए हम आतंकवाद पर बात जारी रखेंगे.

ऊफा में भी हुई थी मुलाकात
रूस के ऊफा में हुई मुलाकात में भी दोनों नेताओं ने बातचीत को फिर से बहाल करने पर सहमति जताई थी.




बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर संघर्ष सड़को पर



बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर संघर्ष सड़को पर
27 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति का बड़ा प्रदर्शन पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत करेगे आम सभा को सम्बोधित ।


बाड़मेर 25 दिसम्बर

सरकार द्वारा बाड़मेर में दुर्भावनापूर्वक रिफाइनरी का कार्य रोकने के विरोध में रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 27 दिसम्बर को विशाल आम सभा को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सम्बोधित करेगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेहखान ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा दुर्भावनापूर्वक रिफाइनरी कार्य शुरू नहीं करवाने को लेकर रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर हजारो की संख्या में विशाल आम सभा का आयोजन किया जायेगा ।आम सभा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,एआईसीसी के सचिव हरीश चौधरी,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी,अमीन खान,विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख मदनकौर,पुर्व विधायक मदन प्रजापत,पदमाराम मेघवाल,गोपाराम मेघवाल,महंत निर्मलदास,पूर्व मंत्री गफूर अहमद,शमा बानो, सभी प्रधान सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता सम्बोधित करेगे।

आम सभा को लेकर तैयारिया जोरो पर

जिला मुख्यालय पर हो रही आम सभा को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,जिला अध्यक्ष फतेहखां ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।एवम् आम सभा को सफल बनाने के लिए विभिन कमेटियो का गठन किया गया।साथ ही महिला कांग्रेस,नगरपरिषद सभापति ,सेवादल,युवा कांग्रेस ,nsui सहित जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,पीसीसी सदस्य ,जिला परिसद एवम् पंचायत समिती सदस्य ,पार्षद,सरपंचगण को ज्यादा से ज्यादा लोगो को आम सभा में लाने की जिमेदारी दी गई है।

भीलवाड़ा।भीलवाड़ा: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश



भीलवाड़ा।भीलवाड़ा: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश


शहर के गुलजारनगर में एक पक्ष की सड़क पर लगी फर्रियां को हटाने से शुक्रवार माहौल गरमाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस प्रशासन ने किसी भी स्थित को देखते हुए नाकाबंदी कड़ी कर दी है। शहर में धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर आनंदीलाल वैष्णव ने शहर के हालात को देखते हुए शुकवार को शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।







पुलिस अधीक्षक को भी लगानी पड़ी दौड़
महाराणा टॉकीज के पास लगा एक झंडा उतारने का प्रयास कर रहे युवकों पर जब पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा की नजर पड़ी तो वे युवकों के पीछे दौड़ पड़े। हालांकि युवक भागने में सफल रहे।
शहर में तैनात पुलिस जाब्ता
शहर में एक जगह पर उपद्रवियों का वीडियों शूट करती पुलिसकर्मी।

जोधपुर पुलिस ने दबिश देकर तीन जगहों से बरामद किया डोडा-पोस्त व अफीम का दूध



जोधपुर पुलिस ने दबिश देकर तीन जगहों से बरामद किया डोडा-पोस्त व अफीम का दूध

जोधपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए झंवर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तीन अलग-अलग जगहों से डोडा-पोस्त और अफीम का दूध बरामद किया। पुलिस ने करीब 400 ग्राम अफीम का दूध और 64 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ ही मादक पदार्थ रखने वाले तस्करों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।



टीम गठित कर की कार्रवाई

डीसीपी वेस्ट समीर कुमार सिंह व सहायक पुलिस उपायुक्त (बोरानाडा) अर्जुनसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में झंवर थानाधिकारी सोमकरण और थानाधिकारी देवीलाल, ने एएसआई उम्मेदसिंह व हैड कांस्टेबल स्वरूपसिंह के साथ स्पेशल टीम गठित कर तीन अलग अलग जगहों से 400 ग्राम अफीम का दूध और लगभग 64 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त कब्जे में लिया।











तीन जगहों पर छापे

पुलिस ने विष्णु की ढाणी लूणावास खारा निवासी जयराम (21) पुत्र भेम्पाराम विश्नोई के घर पर दबिश देकर उससे कुल 400 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने झंवर थानांतर्गत धवा निवासी हीराराम (45) पुत्र सुरजाराम विश्नोई के घर से 20 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया।



इसी कड़ी में तीसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झंवर थाना के मेलबा निवासी अशोक (26) पुत्र रामाराम मेघवाल के घर से 44 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया। मादक पदार्थों की बरामदगी के बाद पुलिस इन प्रकरणों की गहन छान-बीन कर रही है। तीनों आरोपियों को झंवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

भरतपुर.पुलिस ने खोली आठ की हिस्ट्रीशीट, आपराधिक लोगों पर कसेगी नकेल



भरतपुर.पुलिस ने खोली आठ की हिस्ट्रीशीट, आपराधिक लोगों पर कसेगी नकेल


जिला पुलिस की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए इस वर्ष आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें दो लोगों की एचएस इसी महीने खोली है।

इसमें पांच जने अकेले जिले के मेवात क्षेत्र के निवासी है। पुलिस ने गत वर्ष बीस जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। ज्यादातर व्यक्तियों की उम्र तीस वर्ष से नीचे हैं। हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही पुलिस ने इन लोगों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। हालांकि, इसमें से कुछ लोग जेल में बंद हैं।

ये हैं हिस्ट्रीशीटर

इस साल जिन आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली है, उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें प्राण घातक हमला, लूट, वाहन चोरी, हाई-वे लूट व गोतस्करी आदि के मामले शामिल हैं।

इस साल के हिस्ट्रीशीट रजिस्टर में पहाड़ी थाने के गांव कठोल निवासी जमालू पुत्र सुलेमान मेव, पहाड़ी के ही ताहिर पुत्र महताब मेव निवासी गांव मूंगस्का, गोपालगढ़ निवासी इरफान पुत्र याकूब मेव, मौसम पुत्र इस्सर मेव निवासी गढीमेवात थाना खोह हाल रामसिंहपुर पालकी थाना सीकरी, विक्रम सिंह उर्फ टिल्ला पुत्र जल सिंह यादव निवासी बल्देववास थाना सीकरी, विजय सिंह पुत्र भूरी सिंह जाटव निवासी नगला हैवतका (पैंघोर) थाना कुम्हेर, अशोक उर्फ हेमसिंह पुत्र शंकर सिंह गुर्जर निवासी सैमरा थाना रुदावल व भोलू पुत्र करतार सिंह निवासी धाना तेजा थाना रिफायनरी मथुरा हाल ऊंचा नगला थाना चिकसाना के नाम दर्ज हुए हैं।

यूं खुलती है हिस्ट्रीशीट

हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद आपराधिक व्यक्ति पर निगरानी रखना है। हिस्ट्रीशीट जिस आपराधिक व्यक्ति की खुलती है, उस पर कई मुकदमे थाने में दर्ज रहते हैं। हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए संबंधित थाना प्रभारी की ओर से उसके मुकदमों की संख्या, कब-कौनसी घटना हुई, वर्तमान स्थिति, उसके दोस्त, रिश्तेदारों के नाम-पते, उसकी फोटो व अंगुलियों के निशान आदि की फाइल तैयार की जाती है।

इस फाइल को पुलिस अधीक्षक के पास हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए भेजा जाता है। एसपी अध्ययन करने के बाद संबंधित व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति प्रदान करता है। हिस्ट्रीशीट खुलने पर संबंधित व्यक्ति को एक तय समय सीमा के अंदर गृह क्षेत्र के थाने में जाकर हाजिरी देनी होती है।

अगर वह दूसरे शहर में जाकर रह रहा है तो उसके रिकॉर्ड को उस थाने में भिजवाया दिया जाता है, जिससे स्थानीय पुलिस उसकी गतिविधि पर निगाह रख सके।

पासा कार्रवाई के लिए भेजी फाइल

जिला प्रशासन की तरफ से नगर थाने के गांव आरसी निवासी सुरेश पुत्र बल्लो गुर्जर के खिलाफ राजपासा के अंतर्गत कार्रवाई के लिए फाइल बनाकर उच्च न्यायालय की एडवाईजरी कोर्ट को भेजी है।

इस फाइल पर एडवाईजरी कोर्ट के चेयरमैन अजय रस्तोगी निर्णय लेंगे। कोर्ट की रजामंदी मिलने पर आरोपित को करीब तय समय सीमा तक निरुद्ध किया जा सकता है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हाई-वे लूट व फिरौती के संगीन मामले भी शामिल हैं।

राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने बताया कि आपराधिक व्यक्तियों पर निगरानी के लिए इस वर्ष आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति के खिलाफ राजपासा की कार्रवाईके लिए फाइल एडवाईजरी कोर्ट को भेज रखी है।

मुंबई एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का मुंबई में निधन



मुंबई एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का मुंबई में निधन


मशहूर एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का निधन हो गया है। वे 74 साल की थीं। शुक्रवार को मुंबई के हिदुंजा अस्पताल उन्होंने आखिरी सांस ली।

सूत्रों के अनुसार साधना को काफी सालों से ट्यूमर की बीमारी थी जिसनें धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लिया। साधना ने अपना फिल्मी करियर बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था।

उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म राजकपूर के साथ 420 आईं थी जिसका गाना 'मुड़ मुड़ के ना देख' काफी सुर्खियों में रहा। बता दें कि उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया था। उनके करियर की कुछ खास फिल्में मेरा साया, वो कौन थे और वक्त रहीं। उन्होंने फिल्मों में काम के साथ फिल्म निर्देशक के रूप में भी काम किया।

वह 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा थी। उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनके हेयरस्टाइल भी काफी पॉपुलर थे। बता दें साधना को दो बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

लाहौर।PAK सरज़मीं पर मोदी LIVE: एयरपोर्ट पर हुई मोदी की लैंडिंग, बर्थडे बॉय PM शरीफ ने किया इस्तकबाल



लाहौर।PAK सरज़मीं पर मोदी LIVE: एयरपोर्ट पर हुई मोदी की लैंडिंग, बर्थडे बॉय PM शरीफ ने किया इस्तकबाल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिलने काबुल से लाहौर पहुंच गए। लाहौर एयरपोर्ट पर खुद शरीफ ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह पहली बार है जब मोदी पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं।



इससे पहले मोदी ने सभी को उस वख्त चौका दिया जब उन्होंने अचानक ट्विटर के ज़रिये पाकिस्तान जाकर नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात करने के प्लान का खुलासा किया।







दरअसल, तयशुदा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी को काबुल से सीधे दिल्ली लौटना था। लेकिन उन्होंने आश्चर्यजन फैसला लेते हुए पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम तय कर लिया।



पाक मीडिया के मुताबिक पीएम मोदी नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उनकी नतिनी की निकाह में भी शरीक हो सकते हैं।







पीएम मोदी ने ट्वीट पर इस बात का भी ज़िक्र किया था कि उन्होंने नवाज शरीफ को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है।

नई दिल्ली।PM मोदी ने बनाया चौंकाने वाला प्लान, लाहौर में PAK पीएम शरीफ से करेंगे मुलाक़ात

नई दिल्ली।PM मोदी ने बनाया चौंकाने वाला प्लान, लाहौर में PAK पीएम शरीफ से करेंगे मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान दौरे बीच अचानक पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम बनाकर सभी को चौंका दिया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इस बात का ज़िक्र किया है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''आज दोपहर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिलने के लिए लाहौर जाने की दिशा में विचार कर रहा हूं। इसके बाद ही दिल्ली लौटूंगा।''

नई दिल्ली।PHOTOS: ये हैं PAK पीएम शरीफ की ग्लैमरस Grand Daughter, निकाह में पीएम मोदी होंगे शरीक?



नई दिल्ली।PHOTOS: ये हैं PAK पीएम शरीफ की ग्लैमरस Grand Daughter, निकाह में पीएम मोदी होंगे शरीक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंच गए हैं। यहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शरीफ की नातिन के निकाह में भी शरीक हो सकते हैं। बता दें कि 26 दिसंबर को नवाज शरीफ का बर्थ-डे है और उनकी नातिन महरुन निसा का निकाह भी है। महरुन निसा, मरियम नवाज की बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी निकाह में शरीक होने के लिए लाहौर के रायविंड जा सकते हैं। वहीं पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग हो सकती है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।





पीएम मोदी को भेजा गया न्योता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक पीएम नवाज शरीफ ने अपनी नातिन महरुन निसा की मैरिज सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पीएम मोदी समारोह में शामिल होंगे या नहीं? कयास लगाए जा रहे हैं मोदी निकाह में शरीक हो सकते हैं।







राहील मुनीर से होगा आज निकाह

महरुन निसा का निकाह 26 दिसंबर को राहील मुनीर के साथ होगा। राहील मुनीर पाकिस्तान के जाने माने बिजनेसमैन चौधरी मुनीर के बेटे हैं। निकाह के बाद 27 दिसंबर को वलीमा सेरेमनी है। दोनों की शादी के सभी कार्यक्रम शरीफ के गृह राज्य लाहौर के रायविंड में हो रहे हैं।







पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया- 'दिल्ली लौटते वक्त मैं पाकिस्तान रुकूंगा। शरीफ से बात हुई थी। मैंने उन्हें बर्थडे पर विश किया।' बता दें कि करीब 12 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा रहा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2004 में पाकिस्तान गए थे।

रिफायनरी आंदोलन का आगाज़ बाड़मेर से रविवार को करेंगे अशोक गहलोत

 रिफायनरी आंदोलन का आगाज़ बाड़मेर से रविवार को करेंगे अशोक गहलोत 


बाड़मेर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को दो दिवशीय बाड़मेर यात्रा पर आ रहे हैं ,अशोक गहलोत रविवार को बाड़मेर जिले से रिफायनरी आंदोलन का आगाज करेंगे ,रविवार को रिफायनरी की मांग को लेक एक विशाल जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे ,गहलोत सहित स्थानीय  नेता रिफायनरी मुद्दे को वसुंधरा सरकार के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति बना चुके हैं ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को इसके लिए अधिकृत किया गया हैं 

बाड़मेर। शरद महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर। शरद महोत्सव का हुआ शुभारम्भ


बाड़मेर। ब्राह्मण युवा संगठन, बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित  शरद महोत्सव-2015 का  शुभारम्भ  शुक्रवार दोपहर को पनघट रोड़ स्थित श्री बालार्क भवन में हुआ। कार्यक्रम में दिलिप पालिवाल-मुख्य अतिथि, धनराज व्यास, अति. जिला षिक्षा अधिकारी- अध्यक्ष, ष्याम दास आचार्य, पीताम्बार सुखाणी एवं रष्मिकांत व्यास विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भगवान परषुराम के चित्र के आगे दीपक जला कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया।
news के लिए चित्र परिणाम

कार्यक्रम में ब्राह्मण युवा संगठन के संरक्षण इन्द्र प्रकाष पुरोहित, अध्यक्ष तरूण बोहरा, प्रमोद व्यास, भूपेन्द्र पालिवाल, कुन्ज बिहारी जोषी, चन्द्रष छंगाणी एवं सुनिल सुखाणी द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द पुरोहित ने किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलायंे बालक तथा बालिकायें उपस्थित रही।

महोत्सव के प्रथम् दिवस महिलाओं की मेहन्दी प्रतियोगिता एवं जूनियन वर्ग के केरम प्रतियागिता का आयोजन हुआ। षनिवार को इसी क्रम में महिलाओं की रंगोली प्रतियागिता, सीनियर वर्ग की केरम प्रतियोगिता तथा सीनियर एवं जूनियर वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।