शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

नई दिल्ली।PHOTOS: ये हैं PAK पीएम शरीफ की ग्लैमरस Grand Daughter, निकाह में पीएम मोदी होंगे शरीक?



नई दिल्ली।PHOTOS: ये हैं PAK पीएम शरीफ की ग्लैमरस Grand Daughter, निकाह में पीएम मोदी होंगे शरीक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंच गए हैं। यहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शरीफ की नातिन के निकाह में भी शरीक हो सकते हैं। बता दें कि 26 दिसंबर को नवाज शरीफ का बर्थ-डे है और उनकी नातिन महरुन निसा का निकाह भी है। महरुन निसा, मरियम नवाज की बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी निकाह में शरीक होने के लिए लाहौर के रायविंड जा सकते हैं। वहीं पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग हो सकती है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।





पीएम मोदी को भेजा गया न्योता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक पीएम नवाज शरीफ ने अपनी नातिन महरुन निसा की मैरिज सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पीएम मोदी समारोह में शामिल होंगे या नहीं? कयास लगाए जा रहे हैं मोदी निकाह में शरीक हो सकते हैं।







राहील मुनीर से होगा आज निकाह

महरुन निसा का निकाह 26 दिसंबर को राहील मुनीर के साथ होगा। राहील मुनीर पाकिस्तान के जाने माने बिजनेसमैन चौधरी मुनीर के बेटे हैं। निकाह के बाद 27 दिसंबर को वलीमा सेरेमनी है। दोनों की शादी के सभी कार्यक्रम शरीफ के गृह राज्य लाहौर के रायविंड में हो रहे हैं।







पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया- 'दिल्ली लौटते वक्त मैं पाकिस्तान रुकूंगा। शरीफ से बात हुई थी। मैंने उन्हें बर्थडे पर विश किया।' बता दें कि करीब 12 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा रहा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2004 में पाकिस्तान गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें