भरतपुर.पुलिस ने खोली आठ की हिस्ट्रीशीट, आपराधिक लोगों पर कसेगी नकेल
जिला पुलिस की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए इस वर्ष आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें दो लोगों की एचएस इसी महीने खोली है।
इसमें पांच जने अकेले जिले के मेवात क्षेत्र के निवासी है। पुलिस ने गत वर्ष बीस जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। ज्यादातर व्यक्तियों की उम्र तीस वर्ष से नीचे हैं। हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही पुलिस ने इन लोगों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। हालांकि, इसमें से कुछ लोग जेल में बंद हैं।
ये हैं हिस्ट्रीशीटर
इस साल जिन आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली है, उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें प्राण घातक हमला, लूट, वाहन चोरी, हाई-वे लूट व गोतस्करी आदि के मामले शामिल हैं।
इस साल के हिस्ट्रीशीट रजिस्टर में पहाड़ी थाने के गांव कठोल निवासी जमालू पुत्र सुलेमान मेव, पहाड़ी के ही ताहिर पुत्र महताब मेव निवासी गांव मूंगस्का, गोपालगढ़ निवासी इरफान पुत्र याकूब मेव, मौसम पुत्र इस्सर मेव निवासी गढीमेवात थाना खोह हाल रामसिंहपुर पालकी थाना सीकरी, विक्रम सिंह उर्फ टिल्ला पुत्र जल सिंह यादव निवासी बल्देववास थाना सीकरी, विजय सिंह पुत्र भूरी सिंह जाटव निवासी नगला हैवतका (पैंघोर) थाना कुम्हेर, अशोक उर्फ हेमसिंह पुत्र शंकर सिंह गुर्जर निवासी सैमरा थाना रुदावल व भोलू पुत्र करतार सिंह निवासी धाना तेजा थाना रिफायनरी मथुरा हाल ऊंचा नगला थाना चिकसाना के नाम दर्ज हुए हैं।
यूं खुलती है हिस्ट्रीशीट
हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद आपराधिक व्यक्ति पर निगरानी रखना है। हिस्ट्रीशीट जिस आपराधिक व्यक्ति की खुलती है, उस पर कई मुकदमे थाने में दर्ज रहते हैं। हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए संबंधित थाना प्रभारी की ओर से उसके मुकदमों की संख्या, कब-कौनसी घटना हुई, वर्तमान स्थिति, उसके दोस्त, रिश्तेदारों के नाम-पते, उसकी फोटो व अंगुलियों के निशान आदि की फाइल तैयार की जाती है।
इस फाइल को पुलिस अधीक्षक के पास हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए भेजा जाता है। एसपी अध्ययन करने के बाद संबंधित व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति प्रदान करता है। हिस्ट्रीशीट खुलने पर संबंधित व्यक्ति को एक तय समय सीमा के अंदर गृह क्षेत्र के थाने में जाकर हाजिरी देनी होती है।
अगर वह दूसरे शहर में जाकर रह रहा है तो उसके रिकॉर्ड को उस थाने में भिजवाया दिया जाता है, जिससे स्थानीय पुलिस उसकी गतिविधि पर निगाह रख सके।
पासा कार्रवाई के लिए भेजी फाइल
जिला प्रशासन की तरफ से नगर थाने के गांव आरसी निवासी सुरेश पुत्र बल्लो गुर्जर के खिलाफ राजपासा के अंतर्गत कार्रवाई के लिए फाइल बनाकर उच्च न्यायालय की एडवाईजरी कोर्ट को भेजी है।
इस फाइल पर एडवाईजरी कोर्ट के चेयरमैन अजय रस्तोगी निर्णय लेंगे। कोर्ट की रजामंदी मिलने पर आरोपित को करीब तय समय सीमा तक निरुद्ध किया जा सकता है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हाई-वे लूट व फिरौती के संगीन मामले भी शामिल हैं।
राहुल प्रकाश पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने बताया कि आपराधिक व्यक्तियों पर निगरानी के लिए इस वर्ष आठ जनों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति के खिलाफ राजपासा की कार्रवाईके लिए फाइल एडवाईजरी कोर्ट को भेज रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें