शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

लाहौर।PAK सरज़मीं पर मोदी LIVE: एयरपोर्ट पर हुई मोदी की लैंडिंग, बर्थडे बॉय PM शरीफ ने किया इस्तकबाल



लाहौर।PAK सरज़मीं पर मोदी LIVE: एयरपोर्ट पर हुई मोदी की लैंडिंग, बर्थडे बॉय PM शरीफ ने किया इस्तकबाल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिलने काबुल से लाहौर पहुंच गए। लाहौर एयरपोर्ट पर खुद शरीफ ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह पहली बार है जब मोदी पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं।



इससे पहले मोदी ने सभी को उस वख्त चौका दिया जब उन्होंने अचानक ट्विटर के ज़रिये पाकिस्तान जाकर नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात करने के प्लान का खुलासा किया।







दरअसल, तयशुदा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी को काबुल से सीधे दिल्ली लौटना था। लेकिन उन्होंने आश्चर्यजन फैसला लेते हुए पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम तय कर लिया।



पाक मीडिया के मुताबिक पीएम मोदी नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उनकी नतिनी की निकाह में भी शरीक हो सकते हैं।







पीएम मोदी ने ट्वीट पर इस बात का भी ज़िक्र किया था कि उन्होंने नवाज शरीफ को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें