शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

मुंबई एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का मुंबई में निधन



मुंबई एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का मुंबई में निधन


मशहूर एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का निधन हो गया है। वे 74 साल की थीं। शुक्रवार को मुंबई के हिदुंजा अस्पताल उन्होंने आखिरी सांस ली।

सूत्रों के अनुसार साधना को काफी सालों से ट्यूमर की बीमारी थी जिसनें धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लिया। साधना ने अपना फिल्मी करियर बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था।

उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म राजकपूर के साथ 420 आईं थी जिसका गाना 'मुड़ मुड़ के ना देख' काफी सुर्खियों में रहा। बता दें कि उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया था। उनके करियर की कुछ खास फिल्में मेरा साया, वो कौन थे और वक्त रहीं। उन्होंने फिल्मों में काम के साथ फिल्म निर्देशक के रूप में भी काम किया।

वह 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा थी। उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनके हेयरस्टाइल भी काफी पॉपुलर थे। बता दें साधना को दो बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें