शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

राजस्थानः कुछ जिलों में अवैध रूप से बस गए हैं विदेशी

राजस्थानः कुछ जिलों में अवैध रूप से बस गए हैं विदेशी



सीमा पार से आकर हजारों पाकिस्तानी नागरिक राजस्थान सूबे में बस गए हैं. लंबे वक्त से ये विदेशी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रह रहे हैं.


खुफिया एजेंसियों को इस बारे में कई बार जानकारी दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं.


सूत्रों के मुताबिक पडोसी मुल्क के बाशिंदे ज्यादातर धार्मिक वीजा पर यहां आते हैं. जिनके आने का सबसे बड़ा जरिया बनती है थार एक्सप्रेस ट्रेन. जिसकी वजह से ऐसे ही चार हजार से ज्यादा विदेशी लोग भारत आए लेकिन वे वापस जाने की बजाय यहीं पर बस गए.


सबसे अहम बात यह है कि खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा से जुड़े महकमे कई बार इस बात की सूचना राज्य और केंद्र सरकार को दे चुके हैं. लेकिन इस मामले में कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें