बाड़मेर युवाओ के बौद्धिक और करियर विकास पे सेमिनार आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपुल्स
और अभिनन्दन होगा सफल अधिकारियो का ,अहम बैठक हुई डाक बंगलो में हुई आयोजित
बाड़मेर बाड़मेर जिले के युवाओ के बौद्धिक विकास और करियर बनाने को लेकर एक सेमिनार ग्रुप फॉर पीपुल्स अगले रविवार को आयोजित करेगा जिसमे युवाओ को सफलतम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उन्हें मार्गदर्शन देंगे ,रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक डाक बंगलो में आयोजित की जिसमे संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अमित बोहरा ,रमेश कुमार कड़वासरा ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,अखेदान बारहट छोटू सिंह पंवार ,,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सुरेश डाभी ,धीरज गोठी ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,बैठक को चन्दन सिंह भाटी ने कहा ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर युवाओ के बौद्धिक वकास के साथ उनके करियर में सहायक बनाने के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करने की अनूठी पहला करने जा रहा हैं ,इसके लिए अगले रविवार को दोपहर एक बजे युवा राष्ट्रय धरोहर विषयक सेमिनार स्थानी टाउन हाल में आयोजित करने जा रहा हैं ,उन्होंने बताया की इस सेमिनार में सफलतम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकरियो सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया जायेगा ,सेमिनार के दूसरे भाग में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित होगा ,
बैठक को सम्बोधोत करते हुए अमित बोहरा ने कहा की ग्रुप की सार्थक पहल हैं ,इस कार्यक्रम में सफल युवा उद्यमियो को भी आगे लाना चाहिए ,अखेदान बारहट ने बाड़मेर के युवा वर्ग को इस कार्यक्रम से निजी रूप से जुड़ कर सफल बनाना चाहिए ताकि युवाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिले ,रमेश कुमार कड़वासरा ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स समाज हितार्थ के साथ युवा वर्ग के लिए कार्य करे यह बेहतर प्रयास हैं ,युवाओ को सकारात्मक मार्गदर्शन मिलने से उनका बौद्धिक विकास होने के साथ करियर बनाने में भी सहायक होगा ,बैठक को रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ने भी सम्बोधित किया ,बैठक में तय किया गया की सेमिनार को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर कार्य की जिम्मेदारी तय की जाए ,इसके लिए रविवार को पुनः तीन बजे डाक बैठक राखी गयी हैं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें