शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

डेढ़ घंटे की 'नवाजिश' के बाद PM मोदी दिल्ली रवाना, अब वाजपेयी से मिलेंगे

डेढ़ घंटे की 'नवाजिश' के बाद PM मोदी दिल्ली रवाना, अब वाजपेयी से मिलेंगे



अफगानिस्तान के बाद अचानक पीएम मोदी पाकिस्तान पहुंचे. वह काबुल से सीधे लाहौर गए. शाम 04.52 बजे उनका विमान लाहौर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. वहां पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और गले मिलकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मोदी नवाज शरीफ के साथ उनके घर के लिए रवाना हो गए. करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मोदी करीब एक घंटे तक नवाज के घर में रहे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर जट्टी उमरा में है. शरीफ के आवास रायविंड पैलेस में मोदी करीब एक घंटे रुके. आज नवाज की पोती की शादी भी है. मोदी हेलीकॉप्टर से शरीफ के घर पहुंचे जहां पहले से ही उनके स्वागत की जोरदार तैयारी थी.

बातचीत आगे बढ़ाने पर बनी सहमति
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने मोदी-नवाज की मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों मुल्कों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा, 'दोनों नेता एक-दूसरे के सहयोग से मुद्दों को सुलझाने के लिए सहमत हैं.'

बिलावल भुट्टो ने कहा- वेलकम
पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में आपका स्वागत. विवादित मुद्दों को सुलझाने का एक मात्र जरिया है लगातार एक-दूसरे से जुड़े रहना.'

PM मोदी ने किया था ट्वीट
काबुल से मोदी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे भारत लौटने से पहले लाहौर जाकर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक पाकिस्तान में रुकेंगे. फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 120 लोगों का शिष्टमंडल भी पाकिस्तान पहुुंचा है. बता दें कि सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का यह पहला पाकिस्तान दौरा है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मोदी पाकिस्तान जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.

शरीफ को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके बताया कि सुबह उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था और दोनों देश शांति स्थापना के प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे.

 हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां जाकर ऐलान किया था कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग का सिलसिला फिर से शुरू होगा. सुषमा ने बताया था कि बातचीत का रोडमैप तैयार करने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिव बात करेंगे.

पेरिस में मिले थे मोदी-नवाज
उससे पहले 30 नवंबर को पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात के दौरान बनी सहमति के बाद आतंकवाद पर वार्ता करने का फैसला लिया गया. इसी के अनुसार बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तरीय वार्ता हुई. विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा था कि एक ही बैठक से सभी समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता. इसलिए हम आतंकवाद पर बात जारी रखेंगे.

ऊफा में भी हुई थी मुलाकात
रूस के ऊफा में हुई मुलाकात में भी दोनों नेताओं ने बातचीत को फिर से बहाल करने पर सहमति जताई थी.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें