शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

धौलपुर 17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर 17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर  गुर्जर गिरफ्तार

17000/-रूपये का इनामी डकैत महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर निवासी

करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर मय अवैध देशी पचफैरा 315 बोर व 6

जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार।

जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर राजेश सिंह के निर्देशन में इनामी बदमाशों की

धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनामी बदमाश महावीर पुत्र

रामस्वरूप जाति गुर्जर निवासी करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर की काफी

समय से जिला पुलिस को तलाश थी। आज २५ दिसंबर 2015 को मुखबिर द्वारा कोबरा

टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इनामी डकैत महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति

गुर्जर निवासी करूआपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर मुतावली करूआपुरा के

जंगलों में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा हैं। इस

सूचना की खुफिया तरीके से तस्दीक कराई जाकर सूचना पर कोबरा टीम इंचार्ज

भंवरसिंह स0उ0नि0 एवं परमजीतसिंह उ0नि0(प्रोबे0) थानाधिकारी थाना बसईडांग

के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही के लिये टीम थाना बसईडांग से समय 02.00

पीएम पर रवाना होकर समय करीब 03.00 पीएम पर मुतावली करूआ पुरा के जंगल

में पहंुचकर जंगल की तरफ आगे बढे तभी एक व्यक्ति हाथों में हथियार लिये

दिखाई दिया, जिसको हमराही कानि0 हरिओम द्वारा पहचाना गया। उक्त व्यक्ति

पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा तभी हमराही जाप्ता ने अदम्य साहस का

परिचय देते हुये उक्त व्यक्ति को पकडा, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना

नाम महावीर पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी करूआपुरा

थाना बसईडांग जिला धौलपुर का होना बताया। उसके कब्जे से एक देशी पचफैरा

315 बोर एवं 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद किये जाकर उक्त महावीर को

गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महावीर के विरूद्ध थाना बसईडांग जिला धौलपुर

पर अभियोग संख्या 97/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर

अनुसंधान जारी है। उक्त दस्यु महावीर के विरूद्ध राजस्थान एवं मध्यप्रदेश

में डकैती, अपहरण, हत्या का प्रयास, चोरी इत्यादि के एक दर्जन अभियोग

पंजीबद्ध है

उक्त दस्यु महावीर पुत्र रामस्वरूप की गिरफ्तारी पर पुलिस

महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, ग्वालियर (म0प्र0) की ओर से 15000/-रू0 एवं इस

कार्यालय से 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें