जोधपुर पुलिस ने दबिश देकर तीन जगहों से बरामद किया डोडा-पोस्त व अफीम का दूध
जोधपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए झंवर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तीन अलग-अलग जगहों से डोडा-पोस्त और अफीम का दूध बरामद किया। पुलिस ने करीब 400 ग्राम अफीम का दूध और 64 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ ही मादक पदार्थ रखने वाले तस्करों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
टीम गठित कर की कार्रवाई
डीसीपी वेस्ट समीर कुमार सिंह व सहायक पुलिस उपायुक्त (बोरानाडा) अर्जुनसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में झंवर थानाधिकारी सोमकरण और थानाधिकारी देवीलाल, ने एएसआई उम्मेदसिंह व हैड कांस्टेबल स्वरूपसिंह के साथ स्पेशल टीम गठित कर तीन अलग अलग जगहों से 400 ग्राम अफीम का दूध और लगभग 64 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त कब्जे में लिया।
तीन जगहों पर छापे
पुलिस ने विष्णु की ढाणी लूणावास खारा निवासी जयराम (21) पुत्र भेम्पाराम विश्नोई के घर पर दबिश देकर उससे कुल 400 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने झंवर थानांतर्गत धवा निवासी हीराराम (45) पुत्र सुरजाराम विश्नोई के घर से 20 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया।
इसी कड़ी में तीसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झंवर थाना के मेलबा निवासी अशोक (26) पुत्र रामाराम मेघवाल के घर से 44 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया। मादक पदार्थों की बरामदगी के बाद पुलिस इन प्रकरणों की गहन छान-बीन कर रही है। तीनों आरोपियों को झंवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें