बुधवार, 23 दिसंबर 2015

बालोतरा।आसमान से गिरे बमनुमा छर्रे, मची अफरातफरी

बालोतरा।आसमान से गिरे बमनुमा छर्रे, मची अफरातफरी 


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा।निकटवर्ती सिणली जागीर गांव में अलसुबह तेज धमाके के साथ आसमान से बमनुमा छर्रे गिरने से अफरातफरी मच गयी। गनीमत यह रही कि इस दौरान इन छर्रो की चपेट में कोई ग्रामीण नहीं आया। हालाँकि धमाके से एक दो घरो में मामूली दरारे आई है। ग्रामीणों की जानकारी पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मोके पर पहुचे और टुकड़ो को इकठ्ठा करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि धमाको से एन पहले आसमान में हवाई जहाज उड़ने की आवाज सुनाई दी थी।




फोटु :-  ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

जोधपुर स्वर्ण योजना के नाम पर 1.62 लाख की ठगी



जोधपुर स्वर्ण योजना के नाम पर 1.62 लाख की ठगी


स्वर्ण योजना में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर कुछ लोगों ने दो जनों से 1.62 लाख रुपए हड़प लिए। दोनों पीडि़तों की ओर से सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार चौहाबो में सेक्टर 11 निवासी बोहड़ सिंह पुत्र सोहन सिंह की तरफ से एक तथा मेड़ती गेट के भीतर गूंदियों की गली निवासी चरनणजीत सिंह पुत्र जोध सिंह की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए हैं। मनजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र मेहता, रघुवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह तथा लाभ सिंह पुत्र हरिसिंह तथा तीन-चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बोहड़ सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने मई 2011 में गोल्ड स्कीम में अच्छा मुनाफ दिलाने का झांसा देकर 27 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए थे, लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि लौटाई।

इसी प्रकार चरनणजीत सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने गोल्ड स्कीम में निवेश के नाम पर उससे 27 हजार तथा 1.08 लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए थे। निर्धारित समय पर आरोपियों ने मुनाफा और मूल राशि नहीं लौटाई।

मुरादाबाद।12 साल बाद 12 टुकड़े कर लिया पिता के कत्ल का बदला



मुरादाबाद।12 साल बाद 12 टुकड़े कर लिया पिता के कत्ल का बदला


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में 24 वर्षीय आलम खान ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने पिता की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी के 12 टुकड़े कर दिए। उसने कहा कि उसके पिता की हत्या 12 साल पहले हुई थी।

इसलिए हर एक साल के बदले आरोपी का एक टुकड़ा किया। आलम के पिता की 2003 में एक पारिवारिक मित्र ने ही हत्या कर दी थी। पिछले सप्ताह उसने मोहम्मद रइस के 12 टुकड़े कर अपना बदला पूरा कर लिया।

लाश को नदी में फेंका

आलम ने अपने पिता के हत्यारे रइस को अपने घर शराब पीने के लिए बुलाया था, तभी उसने उसपर हमला बोला और हथियारों की मदद से उसके 12 टुकड़े कर दिए। अपने एक साथी के मदद से प्लास्टिक की थैली में लाश के टुकड़े भरे और नदी में फेंक दिया।

ये टुकड़े बह कर नदी के किनारे आ गए। पुलिस ने शरीर के एक दाग के आधार पर पहचाना कि लाश मोहम्मद रइस की थी। पुलिस ने छानबीन की तो कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रइस को आलम के घर जाते देखा था। पुलिस ने कमाल को पकड़ा तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।

सूरजगढ़ छात्रा से ज्यादती के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल



सूरजगढ़ छात्रा से ज्यादती के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल


पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने आरोपी अध्यापक को मंगलवार को अदालत में पेश किया वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि शिक्षक महपालवास निवासी हवासिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सुखाना जोहड़ में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल में कार्यरत अध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त छात्रा ने रिपोर्ट में बताया था कि जब वह स्कूल की रसोई में पानी गर्म कर रही थी। उस दौरान विद्यालय का अध्यापक हवासिंह ने उससे दुष्कर्म किया।

पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओः वसुंधरा राजे

पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओः वसुंधरा राजे
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि पॉलीथिन गायों के लिए बेहद खतरनाक और ये पयार्वरण के लिए भी जहर है।

राजे ने मंगलवार को झालावाड़ जिले के रायपुर कस्बे में आयोजित भागवत महापुराण उत्सव में लोगों को सम्बोधित करते कहा कि गायें सड़कों पर फैली पॉलीथिन निगल जाती हैं और धीरे-धीरे बड़ी मात्रा में उनके पेट में जमा होकर ये पॉलीथिन उनकी मौत का कारण बन जाती है। इसलिए हमें रास्ते में कहीं भी पॉलीथिन नजर आए तो उसे उठाने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए। इससे गाय और पर्यावरण दोनों बचेंगे। राजे ने इस मौके पर नारा दिया ''पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओ।''

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी वर्गो को लेकर ही प्रदेश का विकास संभव है क्योंकि पूरा प्रदेश एक परिवार की तरह है। और उन्हें इसकी सेवा का मौका मिला है इसीलिए वह विकास के क्रम में सबको साथ लेकर चलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा ''हम ईश्वर और संतों के आशीर्वाद से प्रदेश की सात करोड़ जनता के सभी सपने पूरे करने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह सबके सहयोग से ही संभव होगा। हमने राजस्थान के नव-निर्माण का संकल्प लिया है, उसे हम जनता के प्यार और विश्वास से पूरा करेंगे।''

इससे पूर्व राजे ने करीब एक घंटे तक भागवत कथा सुनी और व्यासपीठ की आरती उतारी। संत श्री कमल किशोर जी नागर ने मुख्यमंत्री को चुनरी और पुष्प भेंट किए।

भागवत कथा सुनने के बाद मुख्यमंत्री रायपुर कस्बे में ही स्थित गोशाला भी गईं और वहां गाय की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, परिवहन राज्य मंत्री बाबू लाल वर्मा एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगातार बोलने वाले भाजपा के ही सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व पार्टी से बाहर कर सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां जेटली का खुलकर साथ दिया, वहीं पार्टी के कई सांसदों और मंत्रियों ने कीर्ति आजाद पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसदों की बैठक में कीर्ति आजाद नहीं पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि बैठक के बाद 25 के करीब सांसदों ने अमित शाह से कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इन सांसदों का कहना था कि कीर्ति आजाद पार्टी और जेटली को बदनाम करने के लिए आम आदमी पार्टी को दस्तावेज मुहैया करा रहे हैं। बैठक में मौजूद भाजपा के एक बड़े नेता का कहना है कि पार्टी को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के अरुण जेटली पर आक्रामक रुख के पीछे कहीं न कहीं कीर्ति आजाद जुड़े हैं।

दो दिन पहले अमित शाह ने भी कीर्ति आजाद को फोन कर किसी भी तरह का व्यक्तव्य देने को मना किया था, उसके बाद भी कीर्ति आजाद ने न ही सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रें स की, बल्कि बाद में जेटली को उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चुनौती दी और सदन में भी नाम लिए बगैर जेटली पर हमला जारी रखा।

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो रहा है। इस बात की संभावना है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व कीर्ति आजाद को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांग सकती है।

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता की नदी में डूबने से मौत

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता की नदी में डूबने से मौत

इटानगर। टेलीविजन के जाने माने अभिनेता मोइन खान की अरुणाचल प्रदेश की कामेंग नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशक सहित पांच सदस्यों का एक दल अरुणाचल प्रदेश में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आया था।

मणिपुर और नागालैंड में भी शूटिंग कर चुकी टीम यहां वेस्ट कामेंग जिले के टिप्पी में कामेंग नदी के किनारे शूटिंग कर रही थी जिस दौरान यह हादसा हुआ।



सूत्रों के अनुसार मुंबई के रहने वाले मोइन नदी में तैराकी के लिए गए थे। एक कुशल तैराक होने के बावजूद अभिनेता मोइन नदी के तेज बहाव का सामना नहीं कर सके और डूब गए। खोज अभियान के बाद उनके शव को 24 घंटे के बाद असम से बरामद किया गया।

मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला



हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला  


तेलगांना के करीमनगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया। यहां आईएएस न बन पाने के कारण एक इंजीनियर ने अपने मां-बाप को ही तलवार से काट डाला। वह यहीं नहीं रुका। उसने सड़क पर खुलेआम 22 लोगों को तलवार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। उसके माता-पिता को गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को इस लड़के को काबू में करने के लिए गोली चलाना पड़ा। इसमें 28 साल के इस शख्स की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलविंदर सिंह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर था और यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

क्या है मामला?

- पुलिस के मुताबिक बलविंदर सिंह उर्फ बबलू बेंगलुरु में कारम करता था।

- यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

- माता-पिता से झगड़ा होने के बाद कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया।

- बलविंदर तलवार लहराते हुए अपने घर से निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर अंधाधुंध वार करने लगा।

पुलिस की गोली लगने से मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बलविंदर को रोकने की बहुत कोशिश की। इसमें तीन कॉन्सटेबल भी घायल बताए जा रहे हैं। वह तलवार छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उसे काबू करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। गोली लगने के बाद बलविंदर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जोधपुर 4 मार्च से बदलेगा जैसलमेर एक्सप्रेस का समय



जोधपुर 4 मार्च से बदलेगा जैसलमेर एक्सप्रेस का समय


रेलवे प्रशासन की ओर से जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में 4 मार्च 2016 से किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 04 मार्च 2016 से समय परिवर्तन के अनुसार गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस जैसलमेर से सुबह 08:00 बजे के बजाय सुबह 06:45 बजे रवाना होकर दोपहर 01:50 बजे के स्थान पर दोपहर 01:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई
अलवर पुलिस लाइन में परेड व आउट डोर परीक्षा के बाद सीकर, झुंझुनू व अलवर जिलों के 36 हैड कांस्टेबल एएसआई बने हैं। इसमें अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर की ओर से रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुनू व अलवर की वर्ष 2012-13 के विभिन्न वर्गो की हैड कांस्टेबल से एएसआई की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
इसमें 43 हैड कांस्टेबल पास हुए। पास होने वाले कांस्टेबल को परेड व आउट डोर परीक्षा के लिए 21 दिसम्बर को पुलिस लाइन अलवर में बुलाया गया था।
यहां आयोजित परेड व आउटडोर परीक्षा में जयपुर रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुंनू व अलवर के कुल 43 हैड कांस्टेबलों ने भाग लिया। इनमें से 36 हैड कांस्टेबल का एएसआई पदोन्नती के लिए चयन किया गया। इसमें सीकर जिले के 16, झूंझुंनू के 5 व अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
जिले में पदोन्नति पाने वाले हैडकांस्टेबल
अलवर जिले के विनोदी लाल 497, तेज सिंह 1148, विक्रम सिंह 560, रामकिशोर 1602, सुरेन्द्र कुमार 280, प्रमोद सिंह 1801, जसवीर ङ्क्षसह 767, इसराईल खां 320, हंसराज ङ्क्षसह 262, सुबे सिंह 1157, राम किशन 287, गंगाराम 142, रामगोपाल 289, सुखराम 894 व दलमीर खां 1227 शामिल हैं।

नई दिल्ली।राज्यसभा में जुवेनाइल बिल पास, RAPE जैसे क्राइम में 16 साल की उम्र का अपराधी माना जाएगा बालिग



नई दिल्ली।राज्यसभा में जुवेनाइल बिल पास, RAPE जैसे क्राइम में 16 साल की उम्र का अपराधी माना जाएगा बालिग

राज्यसभा में मंगलवार को करीब 5 घंटे से ज्यादा चली बहस के बाद जूवेनाइल जस्टिस बिल पास हो गया। इसके बाद सीरियस आपराधिक मामलों में नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी गई है। इस बिल के कानून बनते ही रेप जैसे सीरियस क्राइम में 16 साल से कम उम्र के ही लोगों को नाबालिग माना जाएगा। 16 या उससे ज्यादा उम्र वालों को सीरियस क्राइम में वयस्कों की तरह ही केस चलेगा। अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। बिल पर चर्चा के दौरान सदन में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद है।



राज्यसभा में जूवेनाइल जस्टिस बिल पास होने क्या बोले निर्भया के माता-पिता?



- निर्भया के पिता ने कहा- जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होना हमारी बेटी को श्रद्धाजंलि है।



- जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होने पर निर्भया की मां ने जताई खुशी।



- निर्भया की मां बोली- 'मैं संतुष्ट हूं, लेकिन दुखी भी हूं कि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल सका।'





जुवेनाइल जस्टिस बिल पर चर्चा के अपडेट्स



निर्भया मेरी बेटी होती तो अपराधियों को गोली मार देता

टीएमसी के सांसद के डेरेन ओ'ब्रायन राज्यसभा में बोले- 'हम जूवेनाइल जस्टिस बिल का सपॉर्ट करते हैं।' उन्होंने कहा- भगवान न करे अगर वह मेरी बेटी होती तो क्या मैं सबसे अच्छे वकील खोजता या फिर बंदूक लेकर दोषियों को मार देता।



अनु आगा ने किया बिल का विरोध

राज्यसभा सांसद अनु आगा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल का यह कहते हुए विरोध किया है कि 18 साल से कम के अपराधियों को नाबालिग ही माना जाना चाहिए। अपराधियों की उम्र पर निर्णय लेने से समाधान नहीं निकलेगा। हमें ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए मानवीय तरीके खोजने होंगे।



निर्भया जैसी घटना हमारे समाज पर धब्बा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले- निर्भया की मां न्याय के लिए नहीं, सिर्फ अपनी बेटी के लिए लड़ रही है लेकिन, हमें सुनिश्चित करना होगा कि दोबारा इस तरह के अपराध न हो। मैं निर्भया के माता-पिता को बधाई देता हूं, निर्भया की मां चाहती हैं कि कोई दूसरी निर्भया देश में न बने। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि निर्भया जैसी घटना हमारे समाज पर धब्बा।



मुख्तार अब्बास नकवी बोले - जरूरत पड़ी तो रात 10, 11 तक भी बैठेंगे। मेनका गांधी बोलीं - अपराधियों को पुनर्वास के लिए धन मिलता है, पीड़ित को क्या? - जुवेनाइल बिल पर राज्यसभा में चर्चा, कांग्रेस ने किया बिल का समर्थन।





क्या है जुवेनाइल जस्टिस बिल



- नए बिल में कहा गया है कि रेप, मर्डर और एसिड अटैक जैसे खतरनाक अपराधों में शामिल नाबालिगों को बालिग माना जाए।



- गंभीर अपराध करने वाले नाबालिगों पर केस आम अदालतों में और बालिगों के लिए कानून के मुताबिक ही चलेगा।



- रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले 16-18 साल के किसी भी अपराधी पर केस तभी चलाया जाएगा जब वो 21 साल का हो जाएगा।



- बिल में देश के हर जिले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड(जेजेबी) और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडबल्यूसी) बनाए जाने का प्रावधान है।



- बोर्ड यह निर्णय करेगा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में शामिल 16 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर को सुधार गृह में रखा जाए या उस पर सामान्य अदालत में मुकदमा चलाया जाए।



- पुराने कानून के मुताबिक नाबालिग कोे ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक के लिए सुधार गृह में रखा जा सकता है।




जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



प्रदेश में बीएसएनएल ने अपने ग्राहको के लिए डाटा स्पीड बढाने की कवायद शुरू कर दी है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को अब कोई भी फाइल या पिक्चर डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उनका डाटा अब कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होकर खुल सकेगा।



बीएसएनएल अब जल्द ही एरिक्शन कंपनी के बीटीएस हटाकर इनकी जगह हाई स्पीड वाले जेडटीई के बीटीएस डिवाइस लगाने की तैयारी कर रहा है।





इससे न सिर्फ आसानी से डाटा डाउनलोड हो सकेगा बल्कि डाटा को हाई स्पीड भी मिल सकेगी। कंपनी पूरे राज्य में 312 जेडटी डिवाइस लगाएगी जिससे डाटा स्पीड में बढ़ाेतरी होगी।



कंपनी की मानें तो बहुत लंबे समय से उपभाेक्ता इस एक समस्या से अधिक जूझ रहे हैं। हर उपभोक्ता अपने काम की फाइल, फोटो, डाक्यूमेंट और अन्य कन्टेंट खोलकर उसे तुरंत पढऩा व देखना चाहते हैं लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने व डाटा कनेक्शन की स्पीड स्लो होने के कारण उन्हें यह सुविधा बहुत धीरे-धीरे मिल रही है। इससे परेशान उपभोक्ता एेसे स्थानों पर अपने फोन का डाटा नेटवर्क तलाशते हैं जहां पर यह स्पीड पकड सके।





इससे निजात दिलाने के लिए कंपनी ने पुराने डिवाइस बदलने का निर्णय लिया है। इसके चलते शुरुआत में पूरे राज्य में जेडटीई कंपनी के 312 डिवाइस लगाए जाएंगे।



बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि पुरानी कंपनी एरिक्शन के डिवाइस की डाटा स्पीड स्लो है। इससे उपभोक्ताओं को डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए अब नई कंपनी जेडटीई के डिवाइस पूरे राज्य में लगाए जा रहे हैं जिससे डाटा डाउनलोड आसानी से हो सकेगा।

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।




बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन के सहयोग से पंचायत समिति चोहटन क्षेत्र के युवाओ हेतु युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन सभा कक्ष में मंगलवार को किया गया।



इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचाययत प्रसार अधिकारी ओंकारदास धनदे ने युवाओं को कौशल एवं आजीवका मिशन के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज वही युवा सफल होगा जिसके पास कौशल है । युवाओ को चाहिए िकवे सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि कौशल प्राप्त कर स्वंय भी रोजगार पाये और दुसरो को भी रोजगार देवे।

क्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी लुणाराम ने स्वच्छता के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ रखने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से प्रत्येक युवा को जुड़ना चाहिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कार्यक्रम के उदेश्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना,निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,बेटी पढाओ-बेटी बचाओकार्यक्रमो के बारे में युवाओ से चर्चा की तथा युवा मंडलो के पदाधिकारियो से अपील की िकवे इन योजनाओ को आम जन तक पहुचाने में संवाहक की भूमिका अदा करे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेहरू नवयुवक मंडल के सचिव डूंगर राठी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ को विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रमिको को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया। इस अवसर पर एनवाईसी खेराज गढ़वीर, नेहरू युवा मण्डल के ताजु खान, महेन्द्र सिंह राठौड़, हठे सिंह सोढ़ा, ललित शर्मा, ईश्वर सोढ़ा, राजेन्द्र इब्रे का तला सहित अस्सी युवाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकस्त की।

युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम के तहत सेडवा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार सूरजमल बिश्नोई ने युवाओ को भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणाकारी योजनाओ की जानकादी दी इसी के साथ जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री मालाराम ने पंचायती राज अभियान में युवाओ की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवाओ से अपील कि की वे ग्राम सभाओ में अधिक से अधिक भाग लेवे ताकि ग्राम उपयोगी निर्णयो में युवाओ की सहभागिता दर्ज हो सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक सुरेश ने भी अपने विचार रखे।

बाड़मेर। कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करना है :-माथुर

बाड़मेर। कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करना है :-माथुर


बाड़मेर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का मुख्य ध्येय युवाओ को कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से प्रशिक्षित करना है ताकि वे कौशल विकसित करने के उपरान्त अपनी आजीविका हेतु स्वरोजगार आदि अपना कर जीविकोपार्जन कर सके।



यह बात राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला सलाहकार गौतम माथुर ने नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण के दौरान कही। माथुर ने स्वंय सेवको को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न आवासीय व गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रो के बारे में विस्तार से जानकारी देतंे हुए स्वंय सेवको से अपील कि की वे युवाओ को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने में अपनी भूमिका अदा करे ताकि ग्रामीण युवाओ के हाथ में हुनर प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर माथुर ने दीनदयाल उपाध्याय योजना,आर0एस0टी0पी0 योजना,स्पेशल परियोजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वंय सेवको की जिज्ञासाओ को शांत किया।

प्रथम सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने स्वंय सेवको का समाचार लिखंे जाने के बारे में विसतार से समझाते हुए कहा कि समाचार इस प्रकार से तेयार किया जावे कि उसकी विश्वसनीयता बनी रहेी साथ ही खबर कब,कहा,घटित हुई आदि समस्त बातो को उसमें समावेश हो।

स्वंय सेवको द्वारा समाचार लिखे जाने का अभ्यास भी किया गया जिसमें काभंल खा, तगाराम, विक्रम सिंह, भरत कुमार जीनगर, सुजान सिंह आदि ने विभिन्न विद्याओ पर समाचार का लेखन किया। प्रारंभ में स्वंय सेवको ने देश भक्ति व प्रेरणा गीत का अभ्यास व योगाभ्यास किया साथ ही अपने अपने क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरो की सूची तैयार की।

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग
बाड़मेर। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में पिछले 2 साल से पानी की समस्या चल रही है। पंचायत के पीथलपुरा, झेरडी नाडी, सोलंकियों की बस्ती, तिलवाईया डेर, मुरटाला गाला, जीवाणीयांे की ढाणी, भीलों का नाडी सहित समस्त (होदिया) जीएलआर सूखे पड़े है। वर इस संबंध में संरपंच थानाराम मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान उप सरपंच देवीसिंह, जोगाराम मंगल, मूलाराम, दलाराम सहित कई जने मौजूद रहे।
news के लिए चित्र परिणाम