मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

पाक की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने लगाई लगाम

पाक की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने लगाई लगाम

जम्मू-कश्मीर में ही नहीं राजस्थान से जुड़ी पश्चिमी सरहद पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। बीते तीन साल में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के 31 बार प्रयास किए गए। गनीमत रही कि सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के प्रहरियों की मुस्तैदी की वजह से हर बार यह कोशिश नाकाम कर दी गई।

वहीं सरहदी क्षेत्रों में आए दिन बांग्लादेशी व नेपालियों के पकड़े जाने की घटनाओं को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो इनके पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से अब तक राजस्थान से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से 31 लोगों ने घुसपैठ की। इनमें से 28 लोगों को पूछताछ के बाद पाकिस्तान को सुपुर्द कर दिया गया। सरहद पार करने का प्रयास कर रहे दो को मार गिराया गया और एक संदिग्ध अभी भी भारतीय जेल में है।

बांग्लादेशी व नेपाली भी पकड़े गए

राजस्थान के सरहदी इलाके में आए दिन संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़े जा रहे हैं। बीते तीन साल में ऐसे 71 संदिग्धों को बॉर्डर एरिया में पकड़ा गया। इनमें से 24 संदिग्ध अभी भी जेल में हैं। इतना ही नहीं इनमें 18 बांग्लादेशी और एक नेपाली व्यक्ति भी शामिल है।

इनका कहना है

हमारे प्रहरी सरहद पर पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में घुसपैठ रोकी गई हैं। सर्दी के मौसम में सरहद पर गश्त और बढ़ा दी गई है।

- रवि गांधी, उपमहानिरीक्षक, राजस्थान फं्र टियर सीमा सुरक्षा बल

नई दिल्ली।मोदी 18 लाख पुलिसकर्मियों को करेंगे एसएमएस



नई दिल्ली।मोदी 18 लाख पुलिसकर्मियों को करेंगे एसएमएस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर केे सभी डीजीपी से कांस्टेबल तक सीधे संवाद करना चाहते हैं। इसके लिए वह गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के 18 लाख पुलिसकर्मियों को एसएमएस करेंगे और बधाई देंगे।

हाल ही में गुजरात के कच्छ में हुई सभी राज्यों के डीजीपी के साथ हुई कॉन्फ्रेंस में मोदी ने यह इच्छा जताई थी। मोदी ने कहा था कि देशभर के सभी पुलिसकर्मियों के नंबर की लिस्ट जरूरी है।

उन्होंने सभी डीजीपी से 26 जनवरी से पहले लिस्ट भेजने को कहा था। मोदी का कहना है कि अगर किसी थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करती है तो वे उस थाने में फोन कर या मैसेज कर बधाई देना चाहते हैं।

मोदी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सभी थानों का नंबर पीएमओ भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है।

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

कोनाक्री। पश्चिम अफ़्रीकी देश गिनी के पूर्वी इलाके में एक पुराने सोने की खान के ढहने से वहा काम कर रहे 13 लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी कोनाक्री से आठ सौ किलोमीटर दूर किनतिया में अनाधिकृत श्रमिको द्वारा चलाए जा रहे एक खदान में हुआ।

सिगुरी प्रांत के अधिकारी ने बताया चीक दिअल्लो ने बताया कि ''ये श्रमिक ऐसे खान में काम कर रहे थे जिसे बंद कर दिया गया था। अब तक खान से 13 शव निकाले जा चुके है।''

अधिकारियों ने प्रांत में अवैध तरीके से चलाए जा रहे खानों को बंद करने की मांग की है, लेकिन गरीबी के कारण क्षेत्र के स्थानीय लोगों यहां खनन के लिए पहुंच जाते है।

जोधपुर।भंवरी देवी मामले में सीडी पर प्रदर्श मार्क लगाने की अनुमति



जोधपुर।भंवरी देवी मामले में सीडी पर प्रदर्श मार्क लगाने की अनुमति


एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत ने सीबीआई को भंवरी व पूर्व केबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा की कथित सीडी पर प्रदर्श मार्क लगाने की अनुमति दे दी है।

सीएफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक गौतम राय के कोर्ट में बयान के दौरान मदेरणा की ओर से इस सीडी पर प्रदर्श मार्क लगाने पर ऐतराज जताया गया था। मदेरणा के वकीलों का कहना था कि यह कथित सीडी प्राथमिक साक्ष्य नहीं है और सीबीआई ने सीडी के प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत प्रमाण पत्र पेश नहीं किया है। इसलिए सीडी पर प्रदर्श मार्क लगाकर इसे सबूत के तौर पर शामिल नहीं किया जा सकता।

इसका विरोध करते हुए सीबीआई के विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने कहा कि एक फार्म हाउस के कमरे में भंवरी व राजेश परिहार द्वारा गोपनीय तरीके से कैमरा लगाकर कैसेट में अंतरंग सम्बन्धों को कैद किया है था।

बाद में इस कैसेट से कम्प्यूटर के जरिए सीडी तैयार की थी। यह सीडी मूल की कॉपी है, जो द्वितीयक साक्ष्य की श्रेणी में आती है। इसे कानूनी तौर पर प्रदर्शित करवाया जा सकता है।

सोमवार, 21 दिसंबर 2015

जोधपुर रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिला भ्रूण, सनसनी



जोधपुर रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिला भ्रूण, सनसनी


जोधपुर रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय में एक भ्रूण मिला। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया। रेलवे पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज किया है।

रेलवे पुलिस के अनुसार स्टेशन के महिला शौचालय में भू्रण पड़ा होने की सूचना पर पुलिस रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर एमजीएच की मोर्चरी रखवाया। इधर, जीआरपी थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैलिफोर्निया।मां ने एक माह की बेटी को माइक्रोवेव में रखकर पकाया



कैलिफोर्निया।मां ने एक माह की बेटी को माइक्रोवेव में रखकर पकाया


कैलिफोर्निया में एक मां के द्वारा एक माह की बेटी की बढ़ी निर्दयीता से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मां ने अपनी एक महीने की बेटी को माइक्रोवेव में उसे पांच मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दिया था।

कैलिफोर्निया के सैक्रीमेंटों में मार्च 2011 में उसकी बेटी ताओ लो मृत पाई गई थी। 34 वर्षीय का यांग को नवंबर में फर्स्‍ट डिग्री मर्डर और बच्‍ची पर हमले के आरोप में 26 साल जेल की सजा सुनाई गई है।



का यांग ने यह दावा किया था कि जब वह सोकर उठी, तो उसने अपनी बेटी को स्‍पेस हीटर के पास घायल देखा। लेकिन अधिक जोर देने पर उसने स्‍वीकार कर लिया कि वह झूठ बोल रही थी।

जांच के दौरान प्राप्त सबूतों से यह ज्ञात किया हुआ कि बच्‍ची के शरीर पर 60 फीसदी जलने के निशान थे। इन सबूतों में रेडिएशन के बर्न के निशान भी शामिल थे।

माना जा रहा है कि उसने बच्ची को ढा़ई से पांच मिनट तक माइक्रोवेव में मरने के लिए छोड़ दिया था। यांग ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह एक कंप्‍यूटर पर काम कर रही थी।

मुंबई ब्यूरो 34 बार बालाओं समेत 100 से ज्यादा ग्राहक गिरफ्तार



मुंबई ब्यूरो 34 बार बालाओं समेत 100 से ज्यादा ग्राहक गिरफ्तार


मुंबई के गोरेगांव में बांगुर नगर स्थित टकीला बार में छापेमारी कर पुलिस ने टकीला बार से 34 बार गर्ल को गिरफ्तार किया है। साथ ही 100 से ज्यादा ग्राहकों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों से खबर है कि पुलिस ने बार से लाखों रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जिन 34 लड़कियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 8 नाबालिग हैं।

तहकीकात जारी

विदित हो कि आ रहे न्यू ईयर को लेकर मुंबई पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो सके। इसी के मद्देनजर पुलिस बार में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।



कुछ विशेष सूत्र की मानें तो पकड़े गए ग्राहकों में अभी तक सबसे ज्यादा सूरत के ही बताए जा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस अभी इस मामले में की तहकीकात में जुटी है।

सीकर.पुलिस-छात्रों में लाठी-भाटा जंग, 14 पुलिसकर्मी घायल



सीकर.पुलिस-छात्रों में लाठी-भाटा जंग, 14 पुलिसकर्मी घायल

कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने आए एसएफआई कार्यकर्ता व पुलिस के बीच सोमवार दोपहर जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। इसमें 14 पुलिसकर्मियों सहित कई छात्रों के चोट आई है। स्थिति नियंत्रण में नहीं आने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद आरएसी, कोबरा व पुलिस टीमों ने जाट बोर्डिंग परिसर व किशनसिंह ढाका भवन में घुसकर एसएफआई कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। जहां से उपद्रवी छात्रों को बाहर निकालकर पीटा और तीन दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया। घटनास्थल पर अतिरिक्त एएसपी राकेश काछवाल, एसडीएम रामानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
क्या है मामला
एसएफआई के छात्र नेता सुभाष जाखड़ पर रविवार रात्रि एबीवीपी के तीन चार कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार दोपहर लगभग तीन सौ एसएफआई के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य द्धार पर पुलिसकर्मियों पर डंडों से हमला कर दिया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी बचाव करते हुए लाठियां भांजना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस व छात्रों बीच पथराव शुरू हो गया।

पुलिस ने तोड़े वाहन
पुलिसकर्मियों पर हमला होने के बाद पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जाट बोर्डिंग परिसर की गली में खड़े वाहनों के शीशे तोड़ डाले। उसके पश्चात पुलिस ने क्रेन के माध्यम से वाहनों को उठवाया।







बंद हुआ बाजार



एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अंधाधुंध तरीके से पथराव किया। जिसके बाद पुलिस और छात्र आमने सामने होने दुकानदारों में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने दुकानों के शटर डाउन कर बचाव किया। इस दौरान कई राहगीरों को भी चोट आई तथा एक युवक का पैर फैक्चर हो गया।



दो घंटे शहर जाम



कलक्ट्रेट रोड पर दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई रास्तों पर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया। कल्याण सर्किल व डाक बंगला सर्किल पर यातायात को एकतरफा करवाने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर में दो घंटे जाम के हालात रहे। इस दौरान कल्याण सर्किल से एसके कॉलेज व डाक बंगला चौराहा से नवलगढ़ पुलिया व फतेहपुर रोड़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।



यह पुलिसकर्मी हुए घायल



लाठी भाटा जंग में सीओ ग्रामीण कमलसिंह समेत 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगी। घायल पुलिसकर्मियों में विद्याधर, शंकरलाल, रणवीर सिंह, नत्थुसिंह, हरिराम, अलीशेर, दीनदयाल, हरदेवराम, हंसराज, सुभाष चंद, रोहिताश, जाकिर हुसैन व लक्ष्मीनारायण रहे। जिसमें गंभीर घायलवस्था में कांस्टेबल नत्थुसिंह को जयपुर रैफर कर दिया गया।



पूर्व विधायक व अधिकारियों के बीच तकरार



दोहपर दो बजे ढाका भवन के सामने पूर्व विधायक पेमाराम ने एसडीएम रामानंद शर्मा से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से जाट बोर्डिंग परिसर व ढाका भवन में घुसकर छात्रों को खदेड़ा है। तथा कमरों के गेट व वाहनों के शीशे तोड़े है। जिस पर एसडीएम शर्मा के सामने सीओ सेठाराम ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने हमला नहीं किया है। पुलिस प्रशासन पर हमला बर्दास्त नहीं किया जाएगा, उसके लिए उन्हें जेल हीं क्यों नहीं जाना पड़े।











कलक्टर ने किया निरीक्षण



दोपहर साढ़े तीन बजे कलक्टर एलएन सोनी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व विधायक पेमाराम के साथ उन्होंने जाट बोर्डिंग व ढाका भवन की स्थिति का जायजा लिया। पूर्व विधायक ने पुलिस पर बर्बरता पूर्वक भवन की संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। जिस पर कलक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।



आधा दर्जन से अधिक थानों का जाब्ता



रविवार रात्रि माहौल बिगडऩे के बाद पुलिस ने दादिया, फतेहपुर, लोसल, नैछंवा तथा पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात कर दिया। उसके बाद सोमवार दोपहर में नीमकाथाना, पाटन व गोविन्दगढ़ समेत कई थानों से भी जाब्ता बुलाया गया।



इनका कहना है



ज्ञापन देने आए एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मारपीट शुरू कर दी। बाद में पुलिस पर पथराव किया। पथराव में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्रों पर हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने उपद्रवी कई छात्रों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।



राकेश काछवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीकर



यह था बीती रात का मामला



एसके कॉलेज में छात्र संगठन कार्यालय के उद्घाटन से पहले रविवार रात एवीबीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे और लाठियां बरसाईं। कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार के दो दरवाजे व खिड़कियों के शीशे और कॉलेज परिसर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।



रात को तैनात दो चौकीदारों ने प्राचार्य कक्ष की गैलरी में भागकर अपनी जान बचाई। उपद्रवी युवकों ने एक चौकीदार की बाइक भी तोड़ दी। बाद में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने सड़क पर भी जमकर उत्पात मचाया। गाडिय़ों को रोककर तोडफ़ोड़ की और राहगीरों से मारपीट की।



इस दौरान एसएफआई छात्र नेता सुभाष जाखड़ का सिर फूट गया। उसे एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद एएसपी राकेश काछवाल, एसडीएम रामानंद शर्मा मौके पर पहुंचे। जांच में कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे वारदात के समय बंद थे। देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।



सभागार ही था पहले छात्र संगठन कार्यालय



कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एसके कॉलेज परिसर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ही पहले छात्र संगठन कार्यालय का उद्घाटन करवाया जाना था। एक दिन पहले ही सभागार के पास हॉल को उद्घाटन के लिए चयनित कर दिया गया था। सभागार को उपद्रवी युवकों ने निशाना बनाया है। सभागार के दोनों दरवाजे व दस से ज्यादा खिड़कियों के शीशें तोड़ दिए।



अस्पताल में लगी भीड़

हंगामे के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। लेकिन जब तक उपद्रवी युवक वहां से भाग गए। मारपीट में घायल हुए सुभाष जाखड़ को एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विवाद बढ़ता देख अस्पताल में आरएसी, कोबरा व फतेहपुर, दादिया सहित आसपास के पांच पुलिस थानों का जाप्ता बुलाकर तैनात कर दिया गया।

कोटा।विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत

कोटा।विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत


कोटा। हत्या के मामले में करीब चार माह से जेल में बंद विचाराधीन बंदी की सोमवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।


जेलर नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी भवानीशंकर मेघवाल (32) इसी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 21 अगस्त से जेल में था।


वह शराब का आदी था। उसे डायबिटीज बीमारी थी। 18 दिसम्बर को उसकी तबीयत खराब होने पर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जालोर सियाणा पुलिस अधीक्षक ने लगाया निशाना



जालोर सियाणा पुलिस अधीक्षक ने लगाया निशाना


निकटवर्ती आडवाड़ा की पहाडिय़ों में स्थित पुलिस फायरिंग रेंज में सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने भी निशाना साधा। उन्होंने वार्षिक चांदमारी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पुलिस के जवानों को चांदमारी की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवानों को निशानेबाजी में पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि देश में बढ़ती आंतकी घटनाओं के कारण पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी रखना और भी जरूरी हो गया है। सुरक्षा कारणों को लेकर पुलिस अधिकारियों व जवानों को हथियार चलान में माहिर होना चाहिए। इस मौके पुलिस निरीक्षक हरिराम, बागरा थाना प्रभारी मोतीसिंह सहित कई पुलिस कर्मीमौजूद थे।

चूरू/सरदारशहर.एक गांव...चार दिन...पांच मौत, अब हुआ अवैध संबंधों का खुलासा



चूरू/सरदारशहर.एक गांव...चार दिन...पांच मौत, अब हुआ अवैध संबंधों का खुलासा


गांव राणासर पंवरान निवासी प्रेम सिंह की हत्या के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपित मनाफरसर निवासी धर्मपाल की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल, जैकेट व पैंट साहवा लिफ्ट नहर के धन्नासर हैड से बरामद कर ली। थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान धर्मपाल ने बताया कि हत्या के बाद उसने प्रेमसिंह की बाइक, पैंट व जैकेट चौधरी कुंभाराम आर्य साहवा लिफ्ट नहर में फेंक दी।

सोमवार को पुलिस ने धन्नासर हेड के पास ग्रामीणों के सहयोग से 67 फीट चौड़ी व 12 फीट गहरी नहर में 9 फीट पानी से करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद कपड़े व बाइक बाहर निकालकर बरामद कर ली। धर्मपाल ने प्रेम सिंह की हत्या अकेले ही करने की बात कबूल करते हुए बताया कि 15 दिसम्बर को प्रेमसिंह ढाणी में आया। अवैध संबंधों को लेकर दोनों में मारपीट हुई।

इसके बाद वह प्रेम सिंह को बातों में लेकर खेतों के रास्ते पर ले गया। पुलिस के अनुसार वहां प्रेमसिंह ने गलती मानी तो उसने गुस्से में प्रेमसिंह की चाकू से हत्या कर शव को गाड़ दिया। पुलिस धर्मपाल की निशान देही पर मृतक प्रेमसिंह का मोबाइल पहले ही उसके मनाफरसर स्थित घर से बरामद कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि धर्मपाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार सुबह उसकी मां, पिता, भाई व बहन में कुण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

आरोपित धर्मपाल का परिवार राणासर पंवरान निवासी प्रेम सिंह की ढाणी में रहते हुए हिस्से में खेत काश्त कर रहा था। 15 दिसम्बर की शाम प्रेमसिंह ढाणी गया था। 16 दिसम्बर की सुबह पुलिस को प्रेमसिंह का शव खेतों के रास्ते में गड़ा मिला था।

गया।बिहार: पूर्व CM मांझी की बेटी ने बहू का किया मर्डर!

गया।बिहार: पूर्व CM मांझी की बेटी ने बहू का किया मर्डर!

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी की बेटी सुनैना देवी के खिलाफ बहू की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया है। बहू के परिजनों द्वारा गया के डेल्हा थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, गया निवासी सुनैना देवी के बेटे विक्की की शादी जहानाबाद के सुगांव निवासी रामदेव मांझी की बेटी सोनी के साथ मार्च 2008 में हुई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रामदेव मांझी ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी सोनी को उसकी सास सुनैना देवी, ससुर योगेन्द्र प्रसाद, पति विक्की कुमार, देवर गुड्डू कुमार और योगेन्द्र ने बेरहमी से मार डाला है। इसमें उसके साथी गोपाल प्रसाद ने भी मदद की है।
पिता से कहा- तुम्हारी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है
रामदेव मांझी ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुनैना देवी के पति योगेन्द्र प्रसाद ने फोन कर गया बुलाया। पहुंचने पर वह उन्हें एक कार में बैठाकर जहानाबाद की ओर ले जाने लगे और सुनसान जगह पर ले जाकर कहा कि आपकी बेटी इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद वे लोग उन्हें एक सुनसान जगह छोड़कर पटना की ओर चले गए।
ससुराल वालों पर जान लेने का आरोप
रामदेव मांझी ने पुलिस को बताया कि सोनी की शादी मार्च 2008 में सुनैना देवी के बड़े बेटे विक्की के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही पैसे की मांग होने लगी थी। दो लाख रुपये मांगे गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जान से मार दिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड पार्षद सुनैना के पति योगेन्द्र ने फोन पर जानकारी दी है कि वह अपनी बहू को ढूंढऩे निकले हैं। जल्द ही वह थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे।
हम ने बताया साजिश
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि 'हत्या की प्राथमिकी मांझी की पुत्री को फंसाने की साजिश है। सोनी घर से नाराज होकर कहीं चली गई है।'

रोहतक की 'निर्भया' को मिला इंसाफ, गैंगरेप करने वाले सात दोषियों को सजा-ए-मौत

रोहतक की 'निर्भया' को मिला इंसाफ, गैंगरेप करने वाले सात दोषियों को सजा-ए-मौत
रोहतक में दिल्ली गैंग रेप जैसी ही बर्बरता की शिकार हुई एक लड़की के केस में कोर्ट ने 7 दोषियों को फांसी की सजा दी है। रोहतक की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बचाव पक्ष की सभी दलीलों को खारिज करते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

फरवरी 2015 में रोहतक में नेपाली मूल की मंदबुद्धि लड़की के साथ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को अरेस्ट किया था। इसमें एक युवक ने केस की जांच के दौरान आत्महत्या कर ली थी, जबकि दूसरा युवक नाबालिग था। नाबालिग लड़के का केस जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में चल रहा है।

कोर्ट ने अपने फैसले से पहले क्या कहा?

जस्टिस सीमा सिंघल ने कहा- न्यायाधीश होने के साथ-साथ मैं एक इंसान हूं और इंसान होने से पहले मैं एक महिला हूं।

- लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि मरने से पहले उसे कितनी यातनाएं दी गई हैं।

- एक महिला होने के नाते मैं उस मंदबुद्धि लड़की की चीखें सुन सकती हूं और दर्द को समझ सकती हूं जो इन दरिंदों ने उसे दिया है।

- आज का यह फैसला जुर्म करने वालों के लिए आजीवन सबक का काम करेगा। अगर आज मैं इस फैसले में ढील रखती हूं तो यह मृतका के साथ मृत्यु के बाद भी अन्याय से कम नहीं होगा।

- जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उसमें फांसी की सजा भी कम है। इस सजा से शायद समाज में इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति होने से बच सके।

क्या है मामला?

फरवरी 2015 को रोहतक में नेपाली मूल की एक मंदबुद्धि युवती अचानक घर से लापता हो गई। चार दिन बाद उसका शव बहुअकबरपुर गांव के खेतों से मिला। जिसे कुत्तों ने नोच रखा था।

- पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि युवती के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सामान डालकर मार दिया गया।

- पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के शरीर से पत्थर, लोहे के कील आदि भी मिले थे। पोस्टमॉर्टम करने वाले टीम ने बताया था कि पीड़िता के शरीर में 16 सेंटीमीटर एस्बेस्टस शीट मिली है।

- पुलिस ने जांच के दौरान निकटवर्ती गांव गद्दीखेड़ी निवासी सुनील, पदम, पवन, मनवीर, राजेश, सरवर तथा सुनील के अलावा एक नाबालिग व दिल्ली निवासी सोमवीर को नामजद किया था।

- घटना की जांच के चलते सोमवीर ने दिल्ली में जाकर आत्महत्या कर ली, जबकि नाबालिग का मामला जुवैनाइल कोर्ट में चल रहा है।

भीलवाड़ा में किसानों का महापड़ाव: कलक्ट्रेट पर महापड़ाव के लिए न्याय यात्रा रवाना



भीलवाड़ा में किसानों का महापड़ाव: कलक्ट्रेट पर महापड़ाव के लिए न्याय यात्रा रवाना
जहाजपुर-कोटड़ी तहसील के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विधायक धीरज गुर्जर द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा सोमवार दोपहर में सभा के बाद कलक्ट्रेट पर महापड़ाव के लिए रवाना हुई। महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए है। ड्रॉन से न्याय यात्रा पर नजर रखी जा रही है।




न्याय यात्रा में पशु धन के साथ ही जिलेभर से आए किसान नारे लगाते हुए चल रहे हैं। न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी, जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, पूर्व डेयरी चेयरमैन छोगालाल गुर्जर, राजेश चौधरी, किशन जाट, छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू चौधरी, तुलसी भाटी, पार्षद मनोज पालीवाल सहित कई कांग्रेसजन शामिल है।

बाडमेर सीमा पर वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत दस गावों मे हुये प्रचार कार्यक्रम अनेक प्रतियोगिताओ को हुआ आयोजन

बाडमेर सीमा पर वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत दस गावों मे हुये प्रचार कार्यक्रम
अनेक प्रतियोगिताओ को हुआ आयोजन



बाडमेर 21 दिसम्बर ( ) भारत सरकार के क्षेत्रीयप्रचारकार्यालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा सीमावर्ती दस गांवो में दो दिन से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमे आरबीकीगफन में आयोजित प्रचार कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य आदूराम ने बताया कि गांवो में लडके-लडकी में भेद न करने की अपील की । वही सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ खं एंवम ऐदी ने लोगो को स्वस्थ रहकर मजबूत भारत बनाने की अपील की ।
अभियान के दौरान हेजम का तला में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में अकबरखां एंवम हकीमखां ने बताया कि बेटिया को दी गयी शिक्षा दो घरो में रोशनी देती है । गांवो में बेटियो को बडी मुश्किल से पांचवी तक पढाते है । जमाना बेटियो का ह ैअब हर क्षेत्र में बेटियो के विकास एंवम उन्नति के लिये खूब सारे अवसर है ।
इसी तरह गांव शोभाला एंवम लडियाला/भीलो की बस्ती में भी मां ओर बच्चे के स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान करते बीकानेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटा है तो उसका टीकाकरण अवश्य करावें । टीको से बच्चो में सात बीमारियो की रोकथाम होती है । इसी तरह जामगढ स्कूल में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते नवाबखां ने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वच्छता का महत्व समझने लगे है । वही बच्चो में भी स्वच्छत रहने की होड बढ रही है । स्कूलो में भी हम लोग स्वच्छ बच्चो को प्रोत्साहित करते है ं।
अनेक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
अभियान के दौरान डीएफपी बाडमेर-एंवम बीकानेर द्वारा अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओ की म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता/महिलाओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता/बालिकाओ की बेडमिन्टन प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओ को आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओ के आयोजन के पीछे गांवो में खेलो को बढावादेने के साथ युवाओ को नशे से दूर रखने एंवम स्वस्थ रहने का संदेश प्रदान करना है ।कार्यक्रम आयोजन में महिला एंवम बाल विकास/चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/श्योरसंस्था/नवयुवकमण्डल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।