चूरू/सरदारशहर.एक गांव...चार दिन...पांच मौत, अब हुआ अवैध संबंधों का खुलासा
गांव राणासर पंवरान निवासी प्रेम सिंह की हत्या के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपित मनाफरसर निवासी धर्मपाल की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल, जैकेट व पैंट साहवा लिफ्ट नहर के धन्नासर हैड से बरामद कर ली। थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान धर्मपाल ने बताया कि हत्या के बाद उसने प्रेमसिंह की बाइक, पैंट व जैकेट चौधरी कुंभाराम आर्य साहवा लिफ्ट नहर में फेंक दी।
सोमवार को पुलिस ने धन्नासर हेड के पास ग्रामीणों के सहयोग से 67 फीट चौड़ी व 12 फीट गहरी नहर में 9 फीट पानी से करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद कपड़े व बाइक बाहर निकालकर बरामद कर ली। धर्मपाल ने प्रेम सिंह की हत्या अकेले ही करने की बात कबूल करते हुए बताया कि 15 दिसम्बर को प्रेमसिंह ढाणी में आया। अवैध संबंधों को लेकर दोनों में मारपीट हुई।
इसके बाद वह प्रेम सिंह को बातों में लेकर खेतों के रास्ते पर ले गया। पुलिस के अनुसार वहां प्रेमसिंह ने गलती मानी तो उसने गुस्से में प्रेमसिंह की चाकू से हत्या कर शव को गाड़ दिया। पुलिस धर्मपाल की निशान देही पर मृतक प्रेमसिंह का मोबाइल पहले ही उसके मनाफरसर स्थित घर से बरामद कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि धर्मपाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार सुबह उसकी मां, पिता, भाई व बहन में कुण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
आरोपित धर्मपाल का परिवार राणासर पंवरान निवासी प्रेम सिंह की ढाणी में रहते हुए हिस्से में खेत काश्त कर रहा था। 15 दिसम्बर की शाम प्रेमसिंह ढाणी गया था। 16 दिसम्बर की सुबह पुलिस को प्रेमसिंह का शव खेतों के रास्ते में गड़ा मिला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें