सोमवार, 21 दिसंबर 2015

मुंबई ब्यूरो 34 बार बालाओं समेत 100 से ज्यादा ग्राहक गिरफ्तार



मुंबई ब्यूरो 34 बार बालाओं समेत 100 से ज्यादा ग्राहक गिरफ्तार


मुंबई के गोरेगांव में बांगुर नगर स्थित टकीला बार में छापेमारी कर पुलिस ने टकीला बार से 34 बार गर्ल को गिरफ्तार किया है। साथ ही 100 से ज्यादा ग्राहकों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों से खबर है कि पुलिस ने बार से लाखों रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जिन 34 लड़कियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 8 नाबालिग हैं।

तहकीकात जारी

विदित हो कि आ रहे न्यू ईयर को लेकर मुंबई पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो सके। इसी के मद्देनजर पुलिस बार में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।



कुछ विशेष सूत्र की मानें तो पकड़े गए ग्राहकों में अभी तक सबसे ज्यादा सूरत के ही बताए जा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस अभी इस मामले में की तहकीकात में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें