बाडमेर सीमा पर वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत दस गावों मे हुये प्रचार कार्यक्रम
अनेक प्रतियोगिताओ को हुआ आयोजन
अनेक प्रतियोगिताओ को हुआ आयोजन
बाडमेर 21 दिसम्बर ( ) भारत सरकार के क्षेत्रीयप्रचारकार्यालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा सीमावर्ती दस गांवो में दो दिन से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमे आरबीकीगफन में आयोजित प्रचार कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य आदूराम ने बताया कि गांवो में लडके-लडकी में भेद न करने की अपील की । वही सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ खं एंवम ऐदी ने लोगो को स्वस्थ रहकर मजबूत भारत बनाने की अपील की ।
अभियान के दौरान हेजम का तला में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में अकबरखां एंवम हकीमखां ने बताया कि बेटिया को दी गयी शिक्षा दो घरो में रोशनी देती है । गांवो में बेटियो को बडी मुश्किल से पांचवी तक पढाते है । जमाना बेटियो का ह ैअब हर क्षेत्र में बेटियो के विकास एंवम उन्नति के लिये खूब सारे अवसर है ।
इसी तरह गांव शोभाला एंवम लडियाला/भीलो की बस्ती में भी मां ओर बच्चे के स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान करते बीकानेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटा है तो उसका टीकाकरण अवश्य करावें । टीको से बच्चो में सात बीमारियो की रोकथाम होती है । इसी तरह जामगढ स्कूल में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते नवाबखां ने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वच्छता का महत्व समझने लगे है । वही बच्चो में भी स्वच्छत रहने की होड बढ रही है । स्कूलो में भी हम लोग स्वच्छ बच्चो को प्रोत्साहित करते है ं।
अनेक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
अभियान के दौरान डीएफपी बाडमेर-एंवम बीकानेर द्वारा अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओ की म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता/महिलाओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता/बालिकाओ की बेडमिन्टन प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओ को आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओ के आयोजन के पीछे गांवो में खेलो को बढावादेने के साथ युवाओ को नशे से दूर रखने एंवम स्वस्थ रहने का संदेश प्रदान करना है ।कार्यक्रम आयोजन में महिला एंवम बाल विकास/चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/श्योरसंस्था/नवयुवकमण्डल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
अभियान के दौरान हेजम का तला में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में अकबरखां एंवम हकीमखां ने बताया कि बेटिया को दी गयी शिक्षा दो घरो में रोशनी देती है । गांवो में बेटियो को बडी मुश्किल से पांचवी तक पढाते है । जमाना बेटियो का ह ैअब हर क्षेत्र में बेटियो के विकास एंवम उन्नति के लिये खूब सारे अवसर है ।
इसी तरह गांव शोभाला एंवम लडियाला/भीलो की बस्ती में भी मां ओर बच्चे के स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान करते बीकानेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटा है तो उसका टीकाकरण अवश्य करावें । टीको से बच्चो में सात बीमारियो की रोकथाम होती है । इसी तरह जामगढ स्कूल में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते नवाबखां ने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वच्छता का महत्व समझने लगे है । वही बच्चो में भी स्वच्छत रहने की होड बढ रही है । स्कूलो में भी हम लोग स्वच्छ बच्चो को प्रोत्साहित करते है ं।
अनेक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
अभियान के दौरान डीएफपी बाडमेर-एंवम बीकानेर द्वारा अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओ की म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता/महिलाओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता/बालिकाओ की बेडमिन्टन प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओ को आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओ के आयोजन के पीछे गांवो में खेलो को बढावादेने के साथ युवाओ को नशे से दूर रखने एंवम स्वस्थ रहने का संदेश प्रदान करना है ।कार्यक्रम आयोजन में महिला एंवम बाल विकास/चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/श्योरसंस्था/नवयुवकमण्डल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें