बुधवार, 16 दिसंबर 2015

जैसलमेर, ष्षहर के रास्ते में कचरा फेंकने पर लगेगी पैनल्टी



जैसलमेर, ष्षहर के रास्ते में कचरा फेंकने पर लगेगी पैनल्टी
जैसलमेर, 16 दिसम्बर/जैसलमेर जिले मे हाल ही मे संपन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक मे लिये गए निर्णय के अनुसार स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत षहर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाये रखने को दृष्टिगत रखते हुए इसके लिए प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध होने के कारण कोई भी व्यक्ति सफाई करने के बाद आम रास्ते पर कचरा फैकते हुये पाया गया तो उसके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत दण्डनीय अपराध होने के कारण नियमानुसार पैनल्टी वसूल कर चालान पेष किय जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त इन्द्र सिंह राठोड द्वारा जारी की गई सार्वजनिक सूचना के अनुसार यदि कोई भी कचरा रास्ते में न फेंककर घर के कचरा पात्र में ही रखें तथा द्वार पर कचरा परिवहन टैक्सी मे और कचरा संग्रहण स्थल पर ही डाले तथा नगर परिषद कार्मिको द्वारा तत्काल आवष्यक कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही आवारा पषु गाय, बैल इत्यादि को परिषद द्वार जब्त किया जाएगा और साथ ही गाय को छोडने पर 1100 रु की पैनल्टी वसूल की जाएगी।

जैसलमेर,ग्राम पंचायत सम मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन जिला कलक्टर षर्मा ने ग्रामीणजनों के सुने अभाव अभियोग



ग्राम पंचायत सम मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन

जिला कलक्टर षर्मा ने ग्रामीणजनों के सुने अभाव अभियोग


जैसलमेर, 16 दिसम्बर/ जिलें की ग्राम पंचायत सम में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने ग्रामीणजनों की समस्याएॅं सुनी एवं मौके पर ही मौझूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान कियें गये। ग्राम्य लोगों ने अपनी -अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर चैपाल में कुल 23 प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर को पेष किए तो इस पर जिला कलक्टर ने एक-एक प्रार्थना-पत्र पर व्यक्तिषः कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागें अधिकारीगण को इसका तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को इस संबंध में बताया कि परिवादियों द्वारा प्रस्तुत की गई इन परिवेदनाओं का मुख्यालय स्तर पर सुगम पोर्टल पर दर्ज करवाया जाकर इस हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रावधान हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित यदि कोई परिवेदना हो तो मुझे अथवा संबंधित ग्राम पंचायत के निकटतम पुलिस थाना में दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से रात्री कालीन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पुलिस गष्त के बारे में जानकारी ली।

सम ग्राम में रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह , तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर,़ विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें।

रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला कलक्टर श्री षर्मा ने उपस्थित ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आव्हन किया तथा स्व्च्छता अभियान की महता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए सम ग्राम को समय रहते जल्द शौचमुक्त किए जाने की दृष्टि से यहां के वांसिदो को अपने अपने घरो मे शत-प्रतिषत षौचालय बनाने पर विषेष जोर दिया।

चैपाल के अवसर पर सम ग्रामीणजनों नेे पेयजल समस्या , विद्युत व्यवस्था तथा रोडस मरम्मत को सुचारु बनाये रखने के लिए जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किए तो चैपाल मे उपस्थित संबंधित विभागो के अधिकारियो को इस समस्याओं के षीध्र निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किए।

इस अवसर पर सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा ने उपस्थित ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार का नामांकन करवाना नितांत आवष्यक हैं। उन्होंने भामाषाह एवं आधार का नामांकन करवाने पर विषेष जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना आधार का नामांकन करवा लिया हैं वे भामाषाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य भी शीघ्र करवाए ताकि राज्य सरकार द्वारा जो लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वह उन्हें सहजता से प्राप्त हो सकें। चैपाल के अवसर पर विभिन्न अधिकारियों ने अपने- अपने विभागो के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। रात्रि चैपाल का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ बृजलाल मीणा ने किया।

---000---





जैसलमेर,राज्य सरकार के दो वर्ष जिला स्तरीय विकास प्रर्दषनी आज,प्रभारी मंत्री उद्घाटन करेंगे



जैसलमेर,राज्य सरकार के दो वर्ष जिला स्तरीय विकास प्रर्दषनी आज,प्रभारी मंत्री उद्घाटन करेंगे



जैसलमेर, 16 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय विकास प्रदर्षनी का षुभारंभ 17 दिसंबर गुरुवार को दोपहर एक बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में होगा। जिला प्रभारी राजस्व उपनिवेषन मंत्री माननीय अमराराम चैधरी प्रदर्षनी का लोकार्पण करेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रदर्षनी के उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री के साथ विधायक छोटू सिंह भाटी, विधायक षैतानसिंह राठौड, नगरपरिषद की सभापति कविता खत्री सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित गणमान्य व्यक्ति व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। प्रदर्षनी में राज्य एवं जिला स्तरीय उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक चित्र एवं जानकारियां उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर रिसर्जेण्ट राजस्थान पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण भी किया जाएगा। अतिथियों के आगमन पर लोक कलाकारों द्वारा संगीत में स्वागत भी किया जाएगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय भवन का लोकार्पण आज

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री इसके बाद कलेक्ट्रट परिसर आएंगे तथा यहां निर्मित आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय भवन जैसलमेर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी आर पोकरण विधायक षैतान सिंह राठोड भी उपस्थित रहेंगे।

---000---

बाड़मेर, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी आज से



बाड़मेर, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी आज से
बाड़मेर, 16 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सूचना केन्द्र मंे जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी बुधवार दोपहर तीन बजे प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। उन्हांेने इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, मीडियाकर्मियांे एवं आमजन से अधिकाधिक उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

बाड़मेर मंे रोजगार शिविर 28 दिसंबर को



बाड़मेर मंे रोजगार शिविर 28 दिसंबर को
बाड़मेर, 16 दिसंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर को आदर्श स्टेडियम मंे रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि रोजगार शिविर के जरिए अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के साथ रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निजी क्षेत्र के नियोजकांे एवं इंडस्ट्रीज एशोसिएशन के प्रतिनिधियांे से अनुरोध करके स्थानीय युवाआंे को रोजगार से जोड़ा जाए। नेहरा ने इस दौरान प्रशिक्षित युवाआंे को रोजगार मार्गदर्शन के साथ संबंधित बैंकांे एवं उद्योग केन्द्र के जरिए ऋण वितरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रकाश चारण ने बताया कि रोजगार शिविर मंे अधिकाधिक नियोजकांे को आमंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे है। इसमंे होंडा एवं मारूति जैसी कंपनियांे के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इससे स्थानीय आईटीआईधारी युवकांे को रोजगार मिलने की संभावना है। लीड बैंक के जिला प्रबंधक विशनाराम बाकोलिया ने बताया कि बैंकर्स एवं आरसेटी के सहयोग युवाआंे को ऋण वितरण करवाकर रोजगार से जोड़ने की दिशा मंे प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान बेरोजगारांे को ऋण वितरण के साथ रोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। नगरपरिषद के आयुक्त को रोजगार शिविर के दौरान पेयजल एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, कौशल विकास निगम के जिला विकास प्रबंधक मुकेश राठौड़, गौतम माथुर समेत विभिन्न विभागांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जयपुर। अशोक सिंघवी की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई

जयपुर। अशोक सिंघवी की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई

जयपुर। महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-27 ने खान आवंटन भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी की अवैध शराब रखने के मामले में चल रही न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को 21 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। मंगलवार को जेल प्रशासन की ओर से आरोपी को अदालत में पेश किया गया। इस पर अदालत ने आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि बढा दी।

judicial-custody-extended-of-ashok-singhvi-23145

गौरतलब है कि खान आवंटन मामले में दबिश के दौरान एसीबी को सिंघवी के सरकारी आवास से 177 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई थी। जिसे लेकर सिंघवी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 19/54 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बाड़मेर। राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का चारण ने किया उद्घाटन

बाड़मेर। राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का चारण ने किया उद्घाटन



बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने किया।

चारण ने स्वंय सेवको से आह्वान किया िकवे इस शिविर से बहुत सारी बाते सीख कर जाये तथा उन बातो को आम ग्रामीण जन तक पहुचाने में अपनी भूमिका अदा करे । चारण ने स्वंयसेवको को रोजगार कार्यालय की ओर से मिलनी वाली योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही श्रम विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओ जेसे कौशल शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, गंभीर बीमारी पुर्नभरण योजना, सामान्य मृत्यु दुर्धटनाु धायल, योजना, महिला श्रमिक की प्रसुति योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

news के लिए चित्र परिणाम

उन्होने स्वंयसेवको से अपील कि वे अपने अपने क्षेत्रो के कमठा श्रमिक,नरेगा में कार्य किया हो अथवा कर रहे हो,का श्रम विभाग में निर्माण श्रमिक का कार्ड बनावे । सरकार ने अब श्रमिक कार्ड बनाने हेतु गा्रम पंचायतो के ग्राम सेवको व विकास अधिकारियो ,को अधिकार प्रदान कर रखे है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत श्रमिको का पंजीयन भी उनके विभाग द्वारा किया जाता है।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने शिविर के उदेश्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वंयसेवको से कहा कि आप इस प्रशिक्षण के दौरान बिभिन्न विषय विशेष्ज्ञो के माध्यम से कई जानकारीयाॅ प्रापत करेगे। इसी के साथ आप को फिल्ड भ्रमण भी कराया जायेगा।

इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने स्वंय सेवको की सहायता से दैनिक कार्यक्रम, विभिन्न समितियो का गठन का कार्य किया इसी के साथ राजेन्द्र पुरोहित ने स्वंय सेवक के गुणो व नेहरू युवा केन्द्र संगठन पर विस्तार से जानकारी दी।

परिचय समूह चर्चा सत्र में नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के काबल खा, नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के नरेन्द्र सिंह,जुझार सिंह,सुरेश कुमार, चुनी देवी,जसोदा मनोज ने समूह चर्चा में भाग लिया।




धनाउ में ब्लाक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

देश भक्ति तथा राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन के सहयोग से जसवन्त सोलकी उच्च प्राथमिक विद्यालय धनाउ प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जुझार ंिसह,द्वितीय स्थान कमलेश कागा, व तीसरा स्थान माया पंवार ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सरिता, प्रधानाध्यापक शेराराम,सहित कैलाश कागा,सवाई राम सिलोरा,वनिता परिहार ने भी अपने विचार व्यक्त किय।

नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन के डुगर राठी ने बताया कि विजेता प्रतिभागी दिनांक 28 दिसम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी भाषण कला का प्रदर्शन करेंगे।

जयपुर। अवैध बजरी खनन रोकने के निर्देशों की करो पालना

जयपुर। अवैध बजरी खनन रोकने के निर्देशों की करो पालना


जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने अवैध बजरी खनन रोकने के संबंध में गत वर्ष 18 दिसंबर को दिए निर्देशों की पालना करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने 21 जनवरी को राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है। न्यायाधीश मनीष भंडारी की एकलपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की ओर से दायर पुनर्विचार अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिए।

rajasthan-high-court-said-on-illegal-gravel-mining-23658

सुनवाई के दौरान सवाईमाधोपुर एसपी अदालत में हाजिर हुए। उनकी ओर से बताया गया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जल्दी ही अभियान चलाया जाएगा। एसपी ने अदालत को आश्वस्त किया कि खनन में शामिल अपंजीकृत वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं ऑल राजस्थान बजरी ट्रक वेलफेयर सोसायटी की ओर से कहा गया कि ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई के संबंध में विभागों में समन्वय नहीं है। यदि परिवहन विभाग कार्रवाई करता है तो सिर्फ ओवर लोड का जुर्माना वसूल कर वाहन छोड देता है। जबकि सभी विभागों को समन्वय से कार्रवाई करनी चाहिए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पूर्व में दिए आदेशों की पालना कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

बाड़मेर । बार एसोसियेशन बाड़मेर उपाध्यक्ष का अभिनन्दन कल


बाड़मेर । बार एसोसियेशन बाड़मेर उपाध्यक्ष का अभिनन्दन कल

बाड़मेर । कुमावत समाज नवयुवक मण्डल के सदस्य एडवोकेट राजुराम कुमावत के बार एसोसियेशन बाड़मेर के चुनावों में विजयी होकर उपाध्यक्ष बनने के उपलक्ष में कुमावत नवयुवक मण्डल बाड़मेर द्वारा गुरूवार दिनांक 17 दिसम्बर को स्थानीय कुमावत छात्रावास इन्दिरा कॉलोनी बाड़मेर में 5 बजे अभिनन्दन समारोह रखा गया हैं। 


जिसमें बार एसोसियेशन बाड़मेर के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजुराम कुमावत का अभिनन्दन किया जाएगा। कुमावत नवयुवक मण्डल बाड़मेर अध्यक्ष सवाई कुमावत ने बताया कि विधिवेताओं की संस्था बार एसोसियेशन बाड़मेर के चुनावों में राजुराम कुमावत के उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर कुमावत ने समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाई हैं। कुमावत समाज व नवयुवक मण्डल में खुशी की लहर हैं।

दिल्ली में दो आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमलों का बना रहे थे प्लान

दिल्ली में दो आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमलों का बना रहे थे प्लान

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने क्रिसमस और नए साल के दौरान राजधानी को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आंतकी यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं और इनका संबंध अलकायदा से है। हालाकि पुलिस ने दोनों की पहचान और संगठन के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है।

सादुलपुर.(चूरू)।दुष्कर्म में पेशी पर आई थी, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म



सादुलपुर.(चूरू)।दुष्कर्म में पेशी पर आई थी, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म


दुष्कर्म के मामले में पेशी पर आई एक नाबालिग का कोर्ट परिसर के बाहर से फिर अपहरण कर लिया गया और फिर से दुष्कर्म किया गया। हालांकि मामला तीन दिसंबर का है। इसमें मंगलवार को इस्तगासा दर्ज हुआ है। एक महिला ने न्यायालय में दायर इस्तगासे में चूरू के गांव पीथीसर निवासी छह नामजद लोगों सहित अन्य के खिलाफ नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

महिला ने इस्तगासे में बताया कि गत 3 दिसम्बर को वह पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुत्री के न्यायालय में बयान दर्ज करवाकर घर जा रही थी। इसी दौरान चूरू के गांव पीथीसर निवासी आनंद कुमार, पवन, भंवरलाल, ओमप्रकाश, नीतू, सचिन एवं चार-पांच अन्य जीप में सवार होकर आए।

न्यायालय परिसर के दरवाजे के बाहर से उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन जीप में डालकर ले गए। आनंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि गत 28 नवम्बर को भी उसने अपहरण व दुष्कर्म का परिवाद पेश किया था। परिवाद में पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया।

पुलिस ने इस्तागासे के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

-अनिल बिश्नोई,थानाधिकारी

'आत्मा' को आमंत्रित कर अपने साथ घर ले गए

'आत्मा' को आमंत्रित कर अपने साथ घर ले गए


डूंगरपुर वागड़ अंचल में प्रचलित मान्यताओं के तहत दस वर्ष पूर्व एक बालक की मृत्यु को लेकर उसके परिजन व ग्रामीण मंगलवार शाम उसकी 'आत्मा' को लेने पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में पहुंचे। ढोल बजाकर पूजा-अर्चना कर आत्मा को आमंत्रित कर अपने साथ घर ले गए। यह नजारा देख कई लोग अचरज में पड़ गए।
जानकारी के अनुसार दस वर्ष पूर्व वीरपुर निवासी मोहन खराड़ी का सात वर्षीय पुत्र गोवर्धन टेम्पो में बैठकर पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में नानाभाई पार्क के निकट पहुुचा था। यहां टेम्पो से उतरने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी तथा उसकी वहीं मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को परिजन व ग्रामीण बालक की 'आत्माÓ लेने जीप से यहां पहुंचे। ढोल बजाने के साथ उन्होंने 'आत्मा' को आमंत्रित किया। परिवार के सदस्यों को 'भाव' भी आया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण फूल आदि चढ़ा पूजा-अर्चना के बाद 'आत्मा' को अपने साथ घर ले गए। मृतक के पिता मोहन खराड़ी, परिवार के बुर्जुग सदस्यों तथा ग्रामीणों ने बताया कि मान्यता के तहत मृतक की 'आत्मा' को घर पर ले जाकर विधि विधान के साथ बैठाएंगे। उनका कहना था कि इससे 'आत्मा' नहीं भटकेगी तथा परिवार में भी सुख-शंाति बनी रहेगी।

जयपुर।जयपुर : बस ने छात्र को कुचला गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

जयपुर।जयपुर : बस ने छात्र को कुचला गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

कालवाड़ रोड पर मंगलम सिटी के सामने आज सुबह बेकाबू बस ने छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क पर शव को लेकर बैठ गए। जिससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया। बताया जा रहा है जिस बस में बैठकर छात्र को स्कूल जाना था उसी बस ने छात्र को कुचल दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब छात्र बस में बैठने के लिए घर से निकला था।
accident
सड़क पर बस का इंतजार करने के दौरान बस ने बेकाबू होकर छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस में तोड़ फोड़ कर दी और शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। इससे कालवाड़ रोड़ पर जाम लगा गया। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। छात्र की पहचान 11 वर्षीय हर्ष चौधरी के रूप में हुई है। बस टैगोर पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

बाड़मेर समदड़ी ।।कौशल एवम् आजीविका विकाश योजना प्रशिक्षण में घपला।।


बाड़मेर समदड़ी ।।कौशल एवम् आजीविका विकाश योजना प्रशिक्षण में घपला।।

सुनील दवे।।।
कौशल प्रशिक्षण में घपला।।
समदड़ी।कोशल एवम् आजीविका विकाश योजना।में छात्र छात्राओ ने धरना प्रदशन किया।छात्र छात्राओ का बताया की सरकार के द्वारा चलाई गयी इस योजना के तेहत 100 रुपये रोजगार के साथ यूनिफार्म सहित पाठ्य सामग्री देना होता हे।मगर संजीवनी प्लाजा में चल रहे।संस्थान मे यहा आ रहे छात्र छात्राओ को नही तो पुरी तरह से यूनिफॉर्म मिली ना ही पाठ्य सामग्री करीब 50 से जयदा छात्र छात्राए कई महीनो से आ रहे ।हे दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राए सभी बीपीएल धारक परिवारो से ।जिनको करीब 4 से5 महीने हो गए हे ।कंप्यूटर से रोजगार प्रसिक्षण के लिए आते हे।।ईस प्रसिक्षण के अंतर्गत रोज के 100 रुपये का रोजगार देना होता हे।मगर इने आज दिन तक एक रुपया भी नही मिला ।कल इस सबन्ध में छात्रो और छात्राओ ने तहसीलदार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन के जरिये कल अवगत करवाया था।आज सान्ति पूर्ण तरीके से धरना पर्दशन किया।और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस से पूर्व भी संस्था प्रबन्धक पर छात्रो को मनमर्जी से संस्था से बहार निकालने का भी आरोप लग चूका हे।BNT@#$

सीकरी. भरतपुर.ससुराल में हुई बेटे की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



सीकरी. भरतपुर.ससुराल में हुई बेटे की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हरियाणा के जिला मेवात के फिरोजपुर झिरका थानान्तर्गत गांव दाढोली निवासी संतराम पुत्र धन सिंह जाटव की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि गत शनिवार को उसके भाई की पत्नी झगड़ा करके अपने पीहर गांव हयातपुर चली गई थी।

रविवार को उसका भाई अमर सिंह (35) भी अपनी ससुराल गया था। उसके साले ने फोन किया कि उनके भाई अमर सिंह की मौत हो गई है।

सूचना पर परिजन सीकरी पहुंचे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसका शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके भाई की पत्नी के गांव हयातपुर निवासी विक्रम सिंह भाटरा के साथ अवैध सम्बन्ध थे।

रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बीना, अंगूरी, मनोज, राजू, हरिओम, पुजारी, गिर्राज, छगन जाटव तथा विक्रम सिंह, शेरा, कालू भाटरा सिक्ख ने मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौप दिया।