बुधवार, 16 दिसंबर 2015

बाड़मेर । बार एसोसियेशन बाड़मेर उपाध्यक्ष का अभिनन्दन कल


बाड़मेर । बार एसोसियेशन बाड़मेर उपाध्यक्ष का अभिनन्दन कल

बाड़मेर । कुमावत समाज नवयुवक मण्डल के सदस्य एडवोकेट राजुराम कुमावत के बार एसोसियेशन बाड़मेर के चुनावों में विजयी होकर उपाध्यक्ष बनने के उपलक्ष में कुमावत नवयुवक मण्डल बाड़मेर द्वारा गुरूवार दिनांक 17 दिसम्बर को स्थानीय कुमावत छात्रावास इन्दिरा कॉलोनी बाड़मेर में 5 बजे अभिनन्दन समारोह रखा गया हैं। 


जिसमें बार एसोसियेशन बाड़मेर के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजुराम कुमावत का अभिनन्दन किया जाएगा। कुमावत नवयुवक मण्डल बाड़मेर अध्यक्ष सवाई कुमावत ने बताया कि विधिवेताओं की संस्था बार एसोसियेशन बाड़मेर के चुनावों में राजुराम कुमावत के उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर कुमावत ने समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाई हैं। कुमावत समाज व नवयुवक मण्डल में खुशी की लहर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें