बाड़मेर समदड़ी ।।कौशल एवम् आजीविका विकाश योजना प्रशिक्षण में घपला।।
सुनील दवे।।।
कौशल प्रशिक्षण में घपला।।
समदड़ी।कोशल एवम् आजीविका विकाश योजना।में छात्र छात्राओ ने धरना प्रदशन किया।छात्र छात्राओ का बताया की सरकार के द्वारा चलाई गयी इस योजना के तेहत 100 रुपये रोजगार के साथ यूनिफार्म सहित पाठ्य सामग्री देना होता हे।मगर संजीवनी प्लाजा में चल रहे।संस्थान मे यहा आ रहे छात्र छात्राओ को नही तो पुरी तरह से यूनिफॉर्म मिली ना ही पाठ्य सामग्री करीब 50 से जयदा छात्र छात्राए कई महीनो से आ रहे ।हे दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राए सभी बीपीएल धारक परिवारो से ।जिनको करीब 4 से5 महीने हो गए हे ।कंप्यूटर से रोजगार प्रसिक्षण के लिए आते हे।।ईस प्रसिक्षण के अंतर्गत रोज के 100 रुपये का रोजगार देना होता हे।मगर इने आज दिन तक एक रुपया भी नही मिला ।कल इस सबन्ध में छात्रो और छात्राओ ने तहसीलदार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन के जरिये कल अवगत करवाया था।आज सान्ति पूर्ण तरीके से धरना पर्दशन किया।और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस से पूर्व भी संस्था प्रबन्धक पर छात्रो को मनमर्जी से संस्था से बहार निकालने का भी आरोप लग चूका हे।BNT@#$
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें