जैसलमेर, ष्षहर के रास्ते में कचरा फेंकने पर लगेगी पैनल्टी
जैसलमेर, 16 दिसम्बर/जैसलमेर जिले मे हाल ही मे संपन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक मे लिये गए निर्णय के अनुसार स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत षहर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाये रखने को दृष्टिगत रखते हुए इसके लिए प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध होने के कारण कोई भी व्यक्ति सफाई करने के बाद आम रास्ते पर कचरा फैकते हुये पाया गया तो उसके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत दण्डनीय अपराध होने के कारण नियमानुसार पैनल्टी वसूल कर चालान पेष किय जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त इन्द्र सिंह राठोड द्वारा जारी की गई सार्वजनिक सूचना के अनुसार यदि कोई भी कचरा रास्ते में न फेंककर घर के कचरा पात्र में ही रखें तथा द्वार पर कचरा परिवहन टैक्सी मे और कचरा संग्रहण स्थल पर ही डाले तथा नगर परिषद कार्मिको द्वारा तत्काल आवष्यक कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही आवारा पषु गाय, बैल इत्यादि को परिषद द्वार जब्त किया जाएगा और साथ ही गाय को छोडने पर 1100 रु की पैनल्टी वसूल की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें