गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

प्रतापगढ़।महिला हेरोइन तस्कर को 6 साल कारावास



प्रतापगढ़।महिला हेरोइन तस्कर को 6 साल कारावास


विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अश्विन विज ने गुरुवार को एक प्रकरण में हेराइन तस्करी की अभियुक्त महिला को 6 वर्ष की सजा सुनाई है। उस पर 10 हजार रुपए के अर्थदंड भी लगाया है।

विशिष्ट लोक अभियोजक कृष्णचन्द शुक्ल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग प्रतापगढ़ के निवारक दल ने 15 जून 2007 को प्रतापगढ़ से मनाली जाने वाली बस में सवार प्रतापगढ़ निवासी मेमूना पत्नी शराफत अली को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 250 ग्राम हेराइन बरामद की थी। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। न्यायालय ने गुरुवार को सुनाए गए फैसले में अभियुक्त महिला को 6 वर्ष की सजा सुनाई है। 10 हजार रुपए जुर्माना नहीं भरने की एवज में 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का निर्णय दिया है।

सैक्स रैकेट मामले में आया नया मोड़, ब्यावर थानाधिकारी लाइन हाजिर

सैक्स रैकेट मामले में आया नया मोड़, ब्यावर थानाधिकारी लाइन हाजिर
अजमेर ब्यावर में पकड़े गए सैक्स रैकेट में सम्बंधित थाना क्षेत्र के थानाधिकारी को लाईन हाजिर कर दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज ने जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ब्यावर में सैक्स रैकेट उजागर किया गया था। जिसमें 7 युवतियों सहित 16 लोगों को पकड़ा गया था। सैक्स रैकेट उजागर होने के बाद उसमें लिप्त युवतियों ने उन्हे फसाए जाने का आरोप लगाया था। युवतियों ने पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हे बेवजह फसाने का आरोप लगाया। इसके तहत आईजी ने गुरुवार को ब्यावर सीआई को लाइन हाजिर कर दिया। इसके तहत मामले की जांच पूरी होने तक ब्यावर थानाधिकारी को लाइन हाजिर रहना पड़ेगा।

तिरुवनंतपुरम।बुरे फंसे सीएम चांडी, घोटाले की आरोपी के साथ यौन संबंध का आरोप



तिरुवनंतपुरम।बुरे फंसे सीएम चांडी, घोटाले की आरोपी के साथ यौन संबंध का आरोप


छह करोड़ रुपये के सौर ऊर्जा पैनल के घोटाले में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी पर मामले की एक आरोपी के साथ यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगा है।

चांडी ने गुरुवार को कहा है कि वह इस आरोप से 'आहत' हैं, उनकी 'अंतरात्मा साफ है'। घोटाले के मुख्य आरोपी बीजू राधाकृष्णन ने बुधवार को न्यायिक जांच आयोग से कहा कि उसने चांडी को 5.50 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

राधाकृष्णन ने यह भी कहा कि उसके पास वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि मामले की एक अन्य आरोपी सरिता नायर और चांडी आपत्तिजनक अवस्था में हैं। उसने कहा कि ऐसा ही एक और वीडियो उसके पास है जिसमें दिख रहा है कि सरिता ऐसी ही अवस्था में चांडी कैबिनेट में शामिल दो अन्य मंत्रियों के साथ है।

ब्लैकमेल की राजनीति का शिकार

विधानसभा में गुरुवार को विपक्षी वामपंथी मोर्चे ने मार्कस्वादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ विधायक ई. पी. जयाराजन के नेतृत्व में यह मुद्दा उठाया। इस पर चांडी ने कहा, Óमेरी अंतरात्मा साफ है। मैं ब्लैकमेल की राजनीति का शिकार नहीं बनूंगा और अपना सिर ऊंचा कर चलूंगा... इसने (आरोप ने) मुझे दुख पहुंचाया है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।Ó

चांडी ने कहा कि हत्या के एक और धोखाधड़ी के 58 मामलों के आरोपी राधाकृष्णन के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन हमारी सरकार से नाराज है क्योंकि हमने उसकी पत्नी की हत्या के मामले की जांच शुरू की है, जिसमें वह हत्या का आरोपी है।

नई दिल्ली।ओबामा भी हुए मोदी के मुरीद, बताया ईमानदार राजनेेता



नई दिल्ली।ओबामा भी हुए मोदी के मुरीद, बताया ईमानदार राजनेेताobama 2
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमानदार और देश के लिए स्पष्ट नजरिया रखने वाला नेता करार दिया है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को मीडिया से कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी में एक ईमानदार और साफ नजरिए वाला इंसान नजर आता है, जो तथ्यों पर बेहतर पकड़, अपने देश और अपने संबंधों के सामने मौजूद मुद्दों की स्पष्ट समझ रखते हैं।

अर्नेस्ट ने कह कि मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके पास अपने देश की दिशा को लेकर साफ नजरिया है जो उन्हें न केवल एक प्रभावी नेता, बल्कि एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री भी बनाता है। उन्होंने कहा कि बराक ओबामा निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं और उनके कौशल तथा एक नेता के तौर पर उनकी क्षमताओं की सराहना करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के शीर्ष पद पर मौजूद वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके समक्ष कई कठिन चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि हह कोई आसान काम नहीं है और अमेरिकी राष्ट्रपति को इस बात की बेहतर समझ है कि यह कितना मुश्किल है।गौरतलब है कि बीते सोमवार को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा और मोदी की मुलाकात हुई थी। पिछले साल सितंबर में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह छठी मुलाकात थी।



अजय वाल्मिकी हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

अजय वाल्मिकी हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

समदड़ी से सुनील दवे की रिपोर्ट 

बाङमेर  राजस्थान एससी आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस एससी विभाग संभाग समन्वयक गोपाराम जी मेघवाल ने आज बाङमेर प्रवास पर बहुचर्चित अजय वाल्मिकी"अजय वाल्मि नृशंस हत्याकांड" को लेकर "राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी" की ओर से गठित "जांच समिति" के सदस्य के रूप में दलित समाज द्वारा दिये जा रहे धरना-स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी, साथ ही उनसे पूरी घटना के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली।


यहां उपस्थित धरनार्थियों एवं दलित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुये पूर्व एससी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने इस नृशंस हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
उन्होनें लगातार एक के बाद एक दलितों के साथ हो रही मारपीट एवं हत्याकांड की घटनाओं को लेकर तथा अजय वाल्मीकी हत्याकांड के तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने को लेकर वर्तमान सरकार की बिगङी हुयी कानून-व्यवस्था पर भी हमला बोला।
जांच समिति के सदस्य प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम वाल्मीकी जी ने भी घटना की निंदा करते हुये आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान जांच दल के अन्य सदस्य कांग्रेस ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष जीवनराम जी भाखर,नागौर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जी गोदारा,सांगानेर अध्यक्ष कैलाश जी मीणा,कांग्रेस एससी विभाग बाङमेर जिलाध्यक्ष श्रवण जी चंदेल,एससी विभाग जिला महासचिव नारायण जी बृजवाल,राजीव गांधी ब्रिगेड प्रदेश सचिव अर्जुन जी मेघवाल,कांग्रेस नेता सोहनलाल जी,छात्र नेता तोगराम जी आदि भी साथ रहे।


तत्पश्चात उन्होनें धरनार्थियों के साथ बाङमेर अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम ओ.पी.विश्नोई को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान सैकङों की संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित रहे।


-कार्यालय,कांग्रेस एससी विभाग,जोधपुर संभाग

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया रेलवे स्टेषनों पर यात्री सुविधा का मुद्दा

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया रेलवे स्टेषनों पर यात्री सुविधा का मुद्दा
सिरोही रोड़ रेलवे स्टेषन को ‘‘बी’’ श्रेणी में उन्नयनन किया जायें



नईदिल्ली, 03 दिसम्बर 2015 गुरुवार।
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में प्रशनकाल के दौरान क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा विस्तार का मुद्दा उठाया।
सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से लिखित प्रशन करते हुए कहा कि आबूरोड़ स्थित रेलवे स्टाफ काॅलोनी की स्थिति दयनीय हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं। वर्तमान में मकानों की विस्तारित छतें गिर रही हैं और इनके मरम्मत किए जाने की सख्त जरुरत है तथा गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान उक्त काॅलोनियों के रख रखाव पर सरकार द्वारा कितनी स्वीकृत धनराशि स्वीकृत की गई।
सांसद पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा की आबूरोड़ रेलवे कालोनियों के स्टाॅफ क्वाटरों की मरम्मत और रख रखाव करना एक सतत् प्रक्रिया है और जिन्हें आवश्यकतानुसार धन की उपलब्धता के अनुसार किया जाता हैं। वर्तमान में आबूरोड़ में रेलवे स्टाॅफ काॅलोनी के स्टाॅफ क्वाटरों की मरम्मत के लिए 3.49 करोड़ रुपये की लागत का एक कार्य स्वीकृत किया गया हैं। आबूरोड़ पर स्टाॅफ क्वाटरों की मरम्मत और रख रखाव हेतु पिछले तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान राशि 343.06 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। स्टाॅफ क्वाटर्स जोकि बहुत पुराने है और जिन्हें मरम्मत की जरुरत हैं। उन्हें छोड़ दिया गया हैं, क्योंकि उनकी मरम्मत करना आर्थिक रुप से व्यवहारिक नहीं है तथा आबूरोड़ पर रेलवे स्टाॅफ कालोनी के ऐसे 507 स्टाॅफ क्वाटरों को पहले ही छोड़ दिया गया हैं।
सांसद देवजी पटेल ने सिरोही रोड रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी घोषित करने की मांग रखते हुए लोकसभा में प्रश्काल के दौरान रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से अतारांकित प्रश्न करते हुए कहा कि देश में रेलवे स्टेशनों को श्रेणीबद्ध करने हेतु क्या मापदंड निर्धारित हैं। उन्होंने कहा कि सिरोही रोड़ रेलवे स्टेशन की वार्षिक आय चार करोड़ से अधिक होने पर ‘‘बी’’ श्रेणी में क्यों उन्नयन नहीं किया जा रहा हैं।
सांसद पटेल के सवाल का जवाब देते हुए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सिरोही रोड़ रेलवे स्टेशन को ‘‘बी’’ श्रेणी में उन्नयन करने हेतु विवरण सदन पटल पर रखा गया हैं। उन्होंने देश में रेलवे स्टेशनों को श्रेणीबद्ध किये जाने के बारे में बताया कि स्टेशनों को वार्षिक आय के अनुसार श्रेणीबद्ध किया जाता हैं। सिरोही रेलवे स्टेशन की वार्षिक आय वर्ष 2014-15 में 6.07 करोड़ हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों के वर्गीकरण की समीक्षा प्रत्येक पांच वर्षो में की जाती हैं। वर्ष 20011-12 की वार्षिक यात्री आमदनी के आधार पर पिछली समीक्षा 20012-13 में की गई थी। वर्ष 2011-12 में सिरोही रोड़ रेलवे स्टेशन की वार्षिक आय 4 करोड़ से कम थी अर्थात 3.77 करोड़ थी।

चारगाह विकसीत करने हेतु सरकार प्रभावी कदम उठायें।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल

चारगाह विकसीत करने हेतु सरकार प्रभावी कदम उठायें।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल 

नईदिल्ली, 03 दिसम्बर 2015 गुरुवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में प्रशनकाल के दौरान पशुचारे की कमी एवं कीटनाशकों के दुरूपयोग का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने बताया ने कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बालियान से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या दुधारू पशुओं हेतु संतुलत पशुचारे एवं खुली जगह की कमी तथा इन पशुओं में जनन अक्षमता, एक महामारी का रूप ले रही हैं। क्या भारत में देशी नस्लों की गाय में बढती जनन अक्षमता से इनकी संख्या घट रही है और इससे दुग्ध उत्पादन प्रभावित हो रहा हैं। इस स्थति से निपटने के लिए सरकार द्वारा क्या सुधारात्मक कदम उठाया जा रहा हैं। राजस्थान प्रदेश सहित देश में उपलब्ध चारागाह का कुल क्षैत्र कितना हैं और विभिन्न राज्यों में चारागाहों को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ब्यौरा क्या हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का उतर देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बालियान ने बताया कि उपयुक्त पोषण की कमी से उर्वरता और इसके परिणामस्वरूप दूध का उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होता हैं। स्थान की कमी के कारण अनुपयुक्त प्रबंध रोगों का फैलाव होता हैं जिससे बांझपन होता है। उर्वरता तथा दुग्ध उत्पादन के लिए ऊर्जा, प्रोटीन, खनीज तथा विटामिन वाला संतुलित पोषण आवश्यक होता हैं। उन्होंने बताया कि मूल नस्लों में विदेशी तथा वर्ग संकर नस्लों के मुकाबले बाझपन कम हैं। मूल नस्लों की संख्या में कमी बांझपन के अलावा अन्य कारणों जैसे उपयुक्त प्रबंधन तथा प्रजनन में रूचि की कमी के कारण तथा इस कारण भी है कि अधिकांश मूल नस्लें भारवाही प्रकार की है तथा यांत्रीकरण में वृद्धि हो रही है और पशु भारवाही क्षमता के प्र्रयोग के लिए श्रम की उपलब्धतता में कमी हो रही हैं। पशुओं की उर्वरता में सुधार करने के लिए राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सम्पूरित तथा अनुपूरित करने के लिए उर्वरता कैंप आयोजित करने हेतु राष्ट्रीय बोवाईन प्रजनन तथा डेयरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यों को निधियां जारी की जाती हैं। इसके अलवा 12वीं योजना में पशुओं में प्रजनात्मक निष्पादन को बढाने के लिए पौषणिक तथा शरीर विज्ञान संबंधि हस्तक्षेप संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना प्रारंभ की गई हैं। भूमि प्रयोग संख्यिकीय पर एक दृष्टिपात जून, 2014 के अनुसार राजस्थान सहित पूरे देश में उपलब्ध स्थायी चारागाह तथा अन्य चराई भूमि 10,296 हजार हैक्टेयर हैं। मई, 21014 में विभाग ने आहार तथा चारा विकास संबंधि उप-मिशन के साथ राष्ट्रीय पशुधन मिशन प्रांरभ किया था, जो चराई भूमि के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करता हैं।

सांसद देवजी पटेल ने बताया ने कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बालियान से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या देश में कीटनाशकों के दुरूपयोग का पता चला हैं। क्या यह सच है कि देश में उपयोग किए जा रहे 25 प्रतिशत कीटनाशक नकली हैं, जिससे फसलों का भारी नुकसान हो रहा है, मृदा की उर्वरता कम हो रही है और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। इस समस्या पर नियंत्रण के किए तथा विनिर्माण करने वाली कम्पनियों या संबंधित वितरण एजेंसियों को दंडित करने के लिए सरकार द्वारा क्या कार्रवाही की गई हैं। क्या सरकार इस संबंध में कानून अधिनियमित करने और प्रभावित किसानों का मुआवजा देने पर विचार कर रहीं हैं और किसानों को गुणवत्ता कीटनाशनक प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाय गए हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का उतर देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बालियान ने बताया कि केन्द्र सरकार केन्द्रीय स्कीम ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर कीटनाशक अवशेषों की निगरानी’’ (एमपीआरएनएल) के तहत विभिन कृषि जिंसो इत्यादि में कीटनाशक अवशेषों के स्तरों को मानीटर करती हैं। 2014-15 की एमपीआरएनएल की वार्षिक रिर्पोट दर्शाती हैं कि विभिन्न जिंसो के नमूनों की कुल संख्या के 2.6 प्रतिशत में भारतीय खाद्य कीटनाशक अवशेष शामिल पाये गये। केन्द्र और राज्य सरकारों ने घटिया कीटनाशकां के प्रयोग की जांच के लिए कृमिनाशी अधिनियम 1968 के प्रावधानोे के तहत क्रमशः 168 और 11645 कृमिनाशी निरीक्षको की संख्या अधिसूचित की हैं। 2014-15 में कीटनाशी निरीक्षको द्वारा कुल 51167 कीटनाशक नमूनों का विश्लेषण हेतु एकत्रित किया गया था। यह पाया गया कि 1260 कीटनाशक नमुने अर्थात कुल 2.46 प्रतिशत घटिया पाये गये और परिणामस्वरूप 296 मामलों में कार्यवाही प्रारम्भ की गई हैं। कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2008 संसद में इस दृष्टि से लंबित हे कि कृमिनाशी अधिनियम 1968 के एवज में लाया जायें। विधेयक में घटिया कीटनाशकों के आयात,निर्माण, विक्रय इत्यादि के लिए और अधिक कडा दंड प्रस्तावित किया गया है। इसके अलवा विधेयक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत प्रतिपूर्ति का भी प्रस्ताव करता हैं। कीटनाशकों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के बिच साझा जिम्मेदारी हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों ने क्रमशः 168 और 11645 कृमिनाशी निरिक्षक अधिसूचित किये हैं। जिससे कि विनिर्माण, भण्डारण और विक्रय केन्द्रो इत्यादि तथा कीटनाशको की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरिक्षण कार्यान्वित किये जा सकें। केन्द्र सरकार ने एक केन्द्रीय कृमिनाशी प्रयोगशाला ओर दो क्षैत्रिय कीटनाशी जाॅच प्रयोगशालाए चण्डीगढ एवं कानपूर में स्थापित की हैं। केन्द्र सरकार ने अभी तक 68 राज्य कीटनाशी जाॅच प्रयोगशालाए स्थापित करने के लिए वित्तिय सहायता के माध्यम से राज्य सरकारों की भी सहायता की हैं। कृमिनाशी अधिनियम, 1968 के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में सक्षम न्यायलयों में कार्यवाही प्रारंभ की गई हैं।

बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं होने पर ओटीपी से वितरित किये जा सकेंगे भामाशाह कार्ड



बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं होने पर ओटीपी से वितरित किये जा सकेंगे भामाशाह कार्ड
जालोर 3 दिसम्बर - ई-मित्रा धारक भाामाशाह योजनान्तर्गत जारी भाामाशाह कार्डो का वितरण बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं होने पर मोबाईल पर ओ.टी.पी. प्राप्त करके भी वितरण कर सकेंगे।

जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर ने बताया कि आयोजना विभाग के निर्देशानुसार भामाशाह योजनान्तर्गत जारी भामाशाह कार्ड के वितरण कार्य को गति प्रदान करने के लिए वितरण कार्य अब ई-मित्रा के माध्यम से किया जा रहा हैं। इस प्रक्रिया में कई बार उंगलियों के निशान मशीन द्वारा नहीं पढ पाने के कारण बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हो पाने के कारण कार्ड प्राप्त नहीं हो पाता था ऐसी स्थिति में अब ई-मित्रा धारक भामाशाह कार्डो का वितरण बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ-साथ सम्बन्धित के मोबाईल पर ओ.टी.पी. प्राप्त करवाकर भामाशाह कार्ड का वितरण कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि भामाशाह कार्ड वितरण प्रक्रिया के तहत ई-मित्रा धारक भामाशाह कार्ड प्राप्त होने के पश्चात् बायोमैट्रिक सत्यापन के माध्यम से ही वितरित करेगा किन्तु किसी की उंगली के निशान मशीन द्वारा नहीं पढ पाने की स्थिति में एक पाॅप-अप अपने आप खुलेगा जो ई-मित्रा संचालक को ओ.टी.पी. के विकल्प को अपनाने के लिए कहेगा। इस विकल्प का चयन करने पर प्रथम चरण में सम्बन्धित व्यक्ति का मोबाईल दर्ज कर मोबाईल पर ओ.टी.पी. भेजा जायेगा तथा द्वितीय विकल्प स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। प्रक्रिया के द्वितीय चरण में सम्बन्धित व्यक्ति के मोबाईल में प्राप्त हुए ओ.टी.पी. को ई-मित्रा संचालक उसे पुनः भामाशाह पोर्टल पर सत्यापन के लिए दर्ज करेगा और सत्यापित होते हुए भामाशाह कार्ड का वितरण सम्बन्धित व्यक्ति को कर देगा तथा भामाशाह कार्ड प्राप्ति रसीद पर सम्बन्धित व्यक्ति के हस्ताक्षर प्राप्त करेगा व उसके मोबाईल नम्बर लिखेगा।

उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन निवासियों के उंगलियों के निशान मशीन द्वारा नहीं पढे जाने के कारण बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं होने पर कार्ड वितरण नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से ओ.टी.पी. करवाकर अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करें।

---000---

ई-मित्रा केन्द्रों पर रेट लिस्ट लगवाना अनिवार्य
जालोर 3 दिसम्बर -राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी ई-मित्रा केन्द्रों पर रेट लिस्ट लगवाना अनिवार्य हैं।

सूचना प्रौद्योगिक और संचार विभाग के एसीपी (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी ई-मित्रा केन्द्रों पर रेट लिस्ट लगवाना अनिवार्य हैं किन्तु यह देखा गया हैं कि इसकी पालना अधिकतर ई-मित्रा केन्द्रों द्वारा नहीं की जा रही हैं। उन्होंने जिले के समस्त एलएसपी के जिला समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि वे सभी ई-मित्रा केन्द्रों पर रेट लिस्ट व वितरित किये गये भामाशाह फ्लेक्स को प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि यदि जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान ई-मित्रा केन्द्र पर रेट लिस्ट न पाये जाने या भामाशाह फ्लेक्स नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित ई-मित्रा को बिना किसी पूर्व सूचना के बन्द कर दिया जायेगा।

---000---

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का होगा आयोजन

जालोर 3 दिसम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा चार पंचायत समितियों में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला उद्योग केन््रद के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके अन्तर्गत पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि रानीवाडा पंचायत समिति में 8 दिसम्बर को, सायला पंचायत समिति में 15 दिसम्बर को, जालोर पंचायत समिति में 30 दिसम्बर को तथा सांचैर पंचायत समिति मंे 31 दिसम्बर को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों में मौके पर ही विभाग द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किये जायेंगे तथा विभाग की ओर से आर्टिजन परियन पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, चर्म शिल्प आधुनिकीकरण योजना, बुनकर बीमा, बुनकर पुरूस्कार योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

---000---

भामाशाह कार्ड पहचान व पते के रूप में मान्य
जालोर 3 दिसम्बर - राज्य सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड को पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में वैध प्रमाण के रूप में मान्यता प्रदान की गई हैं।

जिला भामाशाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर ने बताया कि आयोजना विभाग राजस्थान द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राज्य में भामाशाह कार्ड को पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप मंे मान्यता प्रदान की गई हैं। राज्य सरकार के अधीन समस्त विभागों, निकायों, निगमों और एजेन्सियों में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भामाशाह कार्ड मान्य होगा।

---000---

 

जालोर नई दिल्ली में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ई-गवर्नेन्स अवार्ड से सम्मानित



जालोर नई दिल्ली में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ई-गवर्नेन्स अवार्ड से सम्मानित
जालोर 3 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को नई दिल्ली में ‘‘सीएसआई-निहिलेन्ट ई-गवर्नेन्स अवार्ड 2014-15’’ एवं सर्टिफिकेट आॅफ रिकग्निशन से सम्मानित किया गया।

जिले में ई-गवर्नेन्स के क्षेत्रा में जबरौ जालोर के तहत मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम नामक नवाचार के लिए गुरूवार को नई दिल्ली स्थित भारती विद्यापीठ आॅडिटोरियम में कम्प्यूटर आॅफ सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को देश का प्रतिष्ठित अवार्ड ‘‘सीएसआई-निहिलेन्ट ई-गवर्नेन्स अवार्ड 2014-15’’ देकर सम्मानित किया गया तथा सम्मान समारोह में चयन समिति द्वारा इस नवाचार के लिए डाॅ. सोनी के प्रयासों की सराहना की गई।

इसी प्रकार 2 नवम्बर बुधवार को जिला कलक्टर डाॅ. सोनी को मन्थन अवार्ड चयन समिति द्वारा डिस्ट्रीक्ट कलेक्टर डिजिटल चैम्पियनशिप के अन्तर्गत सर्टिफिकेट आॅफ रिकग्निशन से भी सम्मानित किया गया ।

---000----

जीवन मंे सफलता के लिए उच्च लक्ष्य जरूरीः चौधरी



जीवन मंे सफलता के लिए उच्च लक्ष्य जरूरीः चौधरी
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ांे प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया।

बाड़मेर, 03 दिसंबर। जीवन मंे सफलता के लिए बड़ा लक्ष्य होना जरूरी है। जो बड़े सपने देखने के साथ पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करते है, उनको अवश्य सफलता मिलती है। दैनिक नवज्योति ने प्रतिभाआंे को सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के बतौर यह बात कही।

राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएं। शिक्षक एवं अभिभावक देश के कर्णधारांे को संस्कार देने के साथ उनको आगे बढाने के बारे मंे निर्देशित करें। इसके जरिए समाज को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है। चैधरी ने कहा कि बाड़मेर के लोगांे ने हर क्षेत्र मंे देश एवं विदेशांे मंे अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हांेने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे को सम्मानित करने के लिए नियमित रूप से सम्मान समारोह आयोजित किए जाए। ताकि प्रतिभाएं प्रोत्साहित होने के साथ आगे बढ़ सके। उन्हांेने कहा कि जिन विद्यार्थियांे का सम्मान नहीं हो पाया है, वे अगली बार सम्मानित होने के लिए प्रयास करें। उन्हांेने बाड़मेर की प्रतिभाआंे के प्रशासनिक सेवाआंे, कृषि, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रांे मंे किए गए कार्याें का हवाला देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके अनुरूप अपनी प्रतिभा को बढाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रतिभा सम्मान समारोह मंे अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रतिभाआंे का सम्मान समारोह आयोजित करवाकर दैनिक नवज्योति ने सराहनीय प्रयास किया है। उन्हांेने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक बच्चांे को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हांेने बालिका शिक्षा के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि 21 वीं सदी के दौर मंे शिक्षा बेहद जरूरी है। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चांे को चिन्हित करने के साथ उनके अभिभावकांे को प्रेरित किया जाए कि वे अपने बच्चांे को शिक्षा से जोड़े। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह एवं दानदाताआंे को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रहा है। दैनिक नवज्योति ने भी इस तरह के आयोजन के जरिए अनूठी पहल की है।

कार्यक्रम की शुरूआत मंे दैनिक नवज्योति के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता ने कहा कि दैनिक नवज्योति सालाना प्रयास करता है कि उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित किया जाए। बाड़मेर मंे पिछले साल भी इस तरह का आयोजन किया गया था। उन्हांेने कहा कि दैनिक नवज्योति सामाजिक सरोकार के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्हांेने अतिथियांे का आभार जताया। दैनिक नवज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह मंे बाड़मेर के उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सेंट्रल कापरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एन.डी.राठी, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बालसिंह राठौड़, समाजसेवी एवं भामाशाह जोगेन्द्रसिंह चौहान, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल अतिथियांे के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियांे द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम के अंत मंे दैनिक नवज्योति जोधपुर के मोहम्मद यासीन फारूखी ने कहा कि दैनिक नवज्योति सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है। उन्हांेने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात करते हुए अतिथियांे का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श किशोर जाणी एवं कपिल जी मिर्धा ने किया।

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का जायजा लिया

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का जायजा लिया
बाड़मेर, 03 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियांे का अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने राजकीय अस्पताल मंे जायजा लिया। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड धारक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड धारक तथा भामाशाह कार्ड धारकों के कुछ सैम्पल लेकर साॅफ्टवेयर पर ड्राईरन करने के निर्देष दिए। ताकि योजना की षुरूआत के समय किसी तरह की परेषानी नहीं हो। विष्नोई ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य योजना जिले में प्रथम चरण में जिला अस्पताल, बाड़मेर तथा उप जिला अस्पताल, बालोतरा में संचालित होगी एवं दूसरे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समदड़ी में संचालित की जायेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सचिन भार्गव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर विद्यालयांे मंे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएंः नेहरा

बाड़मेर विद्यालयांे मंे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएंः नेहरा

बाड़मेर, 03 दिसंबर। विद्यालयांे एवं आवासीय छात्रावासांे मंे विद्यार्थियांे को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए भामाशाहांे को प्रोत्साहित करके उनका सहयोग लिया जा सकता है। इसके अलावा बालिका छात्रावास एवं माडल स्कूलांे के भवन निर्माण कार्य तीव्र गति से पूरे कराए जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला निष्पादन समिति की बैठक मंे यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि बालोतरा एवं बाड़मेर में दिसंबर माह मंे भवन निर्माण पूरा करवाकर उसमंे छात्रावास का संचालन शुरू किया जाए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी के साथ नोडल अधिकारी निर्धारित लक्ष्यांे के अनुरूप विद्यालयांे एवं छात्रावासांे का निरीक्षण कर सूचना भिवजाएं। साथ ही एसडीएमसी की बैठक आयोजित कर भामाशाहांे को सुविधाएं जुटाने के लिए प्रेरित किया जाए। नेहरा ने कहा कि विद्यालयांे मंे छात्रांे से प्राप्त होने वाले शुल्क का भी सुविधाएं जुटाने मंे उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आवासीय छात्रावास बनने से शिक्षा के क्षेत्र मंे खासा बदलाव आया है। इसको लेकर केस स्टडी की जानी चाहिए। उन्हांेने प्रधानाचार्य के लीडरशीप प्रशिक्षण मंे स्थानीय लोगांे को शामिल करने की जरूरत जताई। बैठक मंे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से जुडे़ अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे छह बालिका छात्रावास स्वीकृत किए गए थे। इसमंे से सिवाना एवं शिव मंे छात्रावास का कार्य पूरा हो चुका है। बाड़मेर समेत अन्य स्थानांे पर भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिले मंे सिवाना मंे मायलावास एवं शिव के हरसाणी कस्बे मंे बालिका छात्रावास संचालित हो रहा है। इसी तरह छह माडल स्कूल स्वीकृत किए गए थे। इसमंे से बालोतरा एवं बायतू मंे भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इस पर बायतू के माडल स्कूल के लिए अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया संपादित करवाकर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मंे जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तिवाड़ी, धर्माराम चैधरी समेत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इन स्कूलांे मंे शुरू होगी व्यवसायिक शिक्षाः वर्ष 2015-16 मंे चयनित किए गए विद्यालय राउमावि निंबाणियांे की ढाणी, राउमावि भाडखा, राबाउमावि सिवाना, राउमावि होडू, राउमावि खड़ीन, राउमावि लीलसर, राउमावि खत्रियांे की बेरी मंे व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ होगी। इससे पूर्व सात विद्यालयांे मंे व्यवसायिक शिक्षा चलाई जा रही है।
530 विद्यालयांे मंे अतिरिक्त शिक्षणः बाड़मेर जिले मंे कक्षा आठ मंे डी श्रेणी वाले 558 मंे से 530 विद्यालयांे मंे कक्षा 9 के 4917 विद्यार्थियांे को अतिरिक्त शिक्षण करवाया जा रहा है। इसके तहत इन विद्यार्थियांे को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयांे का विद्यालय समय के अतिरिक्त अध्ययन कराया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट वाउचर योजनाः बाड़मेर जिले मंे कक्षा 9 से 12 मंे अध्ययनरत बालिकाएं जो कि 5 किमी से अधिक दूरी से अध्ययन के लिए आ रही है अथवा जिनको साइकिलें आवंटित नहीं की गई है। ऐसी 162 राजकीय विद्यालयांे की बालिकाआंे को प्रति उपस्थिति 20 रूपए के आधार पर 1 लाख 35 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई है। यह राशि संबंधित विद्यालयांे को आवंटित की जा रही है। इसी तरह माडल स्कूलांे मंे अध्ययनरत ऐसी बालिकाआंे को कक्षा 6 से 8 मंे 20 तथा कक्षा 9 से 12 मंे प्रति दिन 25 रूपए के अनुसार प्रति माडल स्कूल 1 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं।
489 आदर्श विद्यालयः बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे स्थित 489 आदर्श विद्यालयांे का तीन चरणांे मंे विकास किया जाएगा। प्रथम चरण मंे 75 एवं द्वितीय मंे 84 एवं तृतीय चरण मंे 330 विद्यालयांे का विकास कराया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी बनाई गई है।

जैसलमेर पाक जेलों में बंद भारतीयों की पहचान के दस्तावेज मांगे पुलिस ने


जैसलमेर पाक जेलों में बंद भारतीयों की पहचान के दस्तावेज मांगे पुलिस ने 
जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा पाकिस्तानी जैलो में बंद भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए मांगे गये दस्तावेज । पाकिस्तान जैल मेें लम्बे समय से बंद 17 मानसिक रोग ग्रस्त भारतीय नागरिकों की रिहाई की कार्यवाही के लिए एवं उनकी पहचान के लिए भारतीय नागरिको से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता है। पुलिस के अनुसार किसी भी जिला वासी का रिश्तेदार जो कि काफी समय से पाकिस्तान गया हुआ हो तथा उसके पाकिस्तान में बंदी होने की आशंका हो तो इस सम्बंध में सूचना मय आवश्यक दस्तावेज अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देवेें।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर हुई महत्वपर्ण बैठक आयोजित



जैसलमेर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर हुई महत्वपर्ण बैठक आयोजित


जैसलमेर, 3 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की आगामी संभावित जैसलमेर दौरे की आवष्यक तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों को आवष्यक निर्देष प्रदान किए हैं।जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने-अपने विभागों की सूचनाएं अपडेट रखें तथा गंभीरता के साथ अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं व कार्यो का त्वरित गति से निष्पादन करें। जिला कलक्टर ने जिले के समस्म विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को आगामी इसी माह में प्रस्तावित मुख्यमंत्री यात्रा को ध्यान में रखते हुए निर्देषित किया है कि वे किसी भी हालत में अपने मुख्यालय का परित्याग नहीं करेगें।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में कार्यालय कक्षों ,रिकार्ड रुम तथा स्टोर कक्षों की अभी से बेहतर ढंग सें साफ-सफाई के साथ ही रंग-रौंगन कार्य भी सुचारु रुप से करने के निर्देष प्रदान किए मुख्यमंत्री की मंषा के अनुरुप जैसलमेर जिले को शतप्रतिषत पोलिथीन मुक्त करने के दिषा में अभी से कारगर प्रयास किए जाना सुनिष्चित करें।

उन्होंने नगरपरिषद द्वारा स्वर्ण नगरी जैसलमेर की गरिमा और पर्यटनीय महत्व के दृष्टिगत सौंदर्य एवं आकर्षण का विषेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता कार्य को बेहतरीन प्रबंधन प्रदान करें। उन्होंने नगर के मुख्य चैराहों , मुख्य सड़क मार्गो तथा शहर में जगह-जगह एकत्र पड़े कचरे के ढ़रों तथा बबूलों को तत्काल कटाई कर वहां से हटाने के निर्देष दिये तथा नगरपरिषद कार्यालय में सभी कार्यालयों कक्षों की समुचित ढंग से साफ-सफाई एवं रंग रौंगन करवाने पर विषेष बल दिया।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय पदाधिकारीगण को अपने-अपने विभागों सें संबंधित चाही गई सूचनाओं को पारदर्षिता एवं संवदेनषीलता के साथ टिप्स पर तैयार रखने के निर्देष दिए। इसके साथ ही अपने-अपने विभागों में बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ और स्वच्छता अभियान इत्यादि संबंधित श्लौगन दीवारों पर लिखवाए जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार के नर्देषानुसार सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक जनसुनवाई की नियमितता पर भी बल दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को पीएससी-सीएसी एवं सभी ग्रामपंचायत मुख्यालयों तथा अटल सेवा केन्द्रों ,कार्यालय भवनों ,आंगनवाड़ केन्द्रों और चिकित्साल भवनों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही रंग-रौगन किए जाने तथा दीवारों पर उपयोगी श्लौगन लिखवाने के निर्देष दिए।

उन्होंने चिकित्सालय भवनों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही इन परिसरों में स्थित बबूलों को हटवाने तथा दीवारों पर रंग-रौगन व श्लौगन भी आकर्षक रुप से अंकित करवाने के निर्देष प्रदान किए।

---000--



सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाड़मेर1 दिसम्बर 2015 को सीमा सुरक्षा बल के गठन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य मैं सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर एवं 72 वीं वाहिनी द्वारा इस कार्यक्रम का सेक्टर परिसर मैं बड़े तौर पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं श्री प्रतुल गौतम डी आई जी, श्री शाम कपूर कमांडेंट, डॉ घनश्याम दास, श्री आशुतोष शर्मा कमांडेंट के अलावा अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक व सभी के परिजन उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे पहले डी आई जी महोदय ने उपस्थित सभी लोगों को सीमा सुरक्षा गौरवशाली इतिहास एवं स्वर्ण जयंती की मुबारकबाद दी व् उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी लोगों ने जवानों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैमल बैंड और अंत मैं बढ़ा खाना का आनंद लिया।