गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

अजय वाल्मिकी हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

अजय वाल्मिकी हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

समदड़ी से सुनील दवे की रिपोर्ट 

बाङमेर  राजस्थान एससी आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस एससी विभाग संभाग समन्वयक गोपाराम जी मेघवाल ने आज बाङमेर प्रवास पर बहुचर्चित अजय वाल्मिकी"अजय वाल्मि नृशंस हत्याकांड" को लेकर "राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी" की ओर से गठित "जांच समिति" के सदस्य के रूप में दलित समाज द्वारा दिये जा रहे धरना-स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी, साथ ही उनसे पूरी घटना के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली।


यहां उपस्थित धरनार्थियों एवं दलित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुये पूर्व एससी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने इस नृशंस हत्याकांड की कङे शब्दों मे निंदा करते हुये जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
उन्होनें लगातार एक के बाद एक दलितों के साथ हो रही मारपीट एवं हत्याकांड की घटनाओं को लेकर तथा अजय वाल्मीकी हत्याकांड के तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने को लेकर वर्तमान सरकार की बिगङी हुयी कानून-व्यवस्था पर भी हमला बोला।
जांच समिति के सदस्य प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम वाल्मीकी जी ने भी घटना की निंदा करते हुये आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान जांच दल के अन्य सदस्य कांग्रेस ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष जीवनराम जी भाखर,नागौर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जी गोदारा,सांगानेर अध्यक्ष कैलाश जी मीणा,कांग्रेस एससी विभाग बाङमेर जिलाध्यक्ष श्रवण जी चंदेल,एससी विभाग जिला महासचिव नारायण जी बृजवाल,राजीव गांधी ब्रिगेड प्रदेश सचिव अर्जुन जी मेघवाल,कांग्रेस नेता सोहनलाल जी,छात्र नेता तोगराम जी आदि भी साथ रहे।


तत्पश्चात उन्होनें धरनार्थियों के साथ बाङमेर अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम ओ.पी.विश्नोई को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान सैकङों की संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित रहे।


-कार्यालय,कांग्रेस एससी विभाग,जोधपुर संभाग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें