सोमवार, 23 नवंबर 2015
जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष
जैसलमेर 23 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की सैम्पल जाॅच करनें के भी निर्देष दिये। उन्होंने पंचायतों द्धारा बनाई गई जीएलआर जो पानी से नहीं जुडी हैं उसका सर्वे करानें के साथ ही वे जीएलआर पानी से कैसी जोडी जा सकती हैं उसकी भी कार्ययोजना तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंने जीएलआर पर कनिष्ठ अभियन्ता के नाम पर एवं मोबाइल नम्बर अंकित करानें, जीएलआर के पास खडी झाडियों की सफाई करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें।
जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें, चाॅंधन से फिल्ड फायरिंग रेंज एयरफोर्स की सडक के दोनों तरफ पटरी सुदृढीकरण का कार्य करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरें षीध्र लगावें एवं बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण करानें के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी के पीछे पडें कचरे की सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर ष्षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने 15 दिसम्बर तक सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।
उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे मोडरडी, जेमला, चैक व सनावडा में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को चचेरी माइनर व एसएलडी के अंतिम छोर में पानी नहीं पहॅच रहा है उसकी जाॅंच करकें पानी अंतिम छोर तक पानी पहॅंुंचाने की व्यवस्था करानें के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए. आर. चैधरी, पीडब्ल्यूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय जैसलमेंर कुमुद माथूर, ए.के.पाण्डे, पोकरण रवीन्द्र पाल सिंह, विद्युत जें.आर.गर्ग, पी डब्ल्यूडी हरीष माथूर, नगरीय निकाय विनय बोडा, आईजीएनपी रघुवीर सिंह सुमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ उषा दुग्गड, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खिया, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ हरिसिंह चारण उपस्थित थे।
---000---
कौमी एकता सप्ताह के तहत विविध गतिविधिया आयोजित
जैसलमेर 23नवम्बर। प्रति वर्ष की भांति कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं राष्टीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई इस दिन युवा मण्डल चांधन एव खांभा मे भी युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप मे युवा मण्डल भैसड़ा एव फतेगढ़ में मनाया गया। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर युवा मण्डल कबीरबस्ती, खीया एवं भणियाणाा मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर दिवस के रूप में युवा मण्डल - थाट द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में युवा मण्डल दव द्वारा मनाया गया 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में नाथूसर एवं रासला मे मनाया जावेगा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में सांकड़ा,खीया,म्याजलार एव गोगादे मे मनाया जावेगा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रतिदिन युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाती है।
---000---
बीएडीपी एवं महानरेगा की समीक्षा बैठक 26 नवंबर को
जैसलमेर 23 नवम्बर/बीएडीपी, महानरेगा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा जिला स्तरीय बैठक 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
---000---
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष
जैसलमेर 23 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की सैम्पल जाॅच करनें के भी निर्देष दिये। उन्होंने पंचायतों द्धारा बनाई गई जीएलआर जो पानी से नहीं जुडी हैं उसका सर्वे करानें के साथ ही वे जीएलआर पानी से कैसी जोडी जा सकती हैं उसकी भी कार्ययोजना तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंने जीएलआर पर कनिष्ठ अभियन्ता के नाम पर एवं मोबाइल नम्बर अंकित करानें, जीएलआर के पास खडी झाडियों की सफाई करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें।
जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें, चाॅंधन से फिल्ड फायरिंग रेंज एयरफोर्स की सडक के दोनों तरफ पटरी सुदृढीकरण का कार्य करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरें षीध्र लगावें एवं बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण करानें के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी के पीछे पडें कचरे की सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर ष्षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने 15 दिसम्बर तक सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।
उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे मोडरडी, जेमला, चैक व सनावडा में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को चचेरी माइनर व एसएलडी के अंतिम छोर में पानी नहीं पहॅच रहा है उसकी जाॅंच करकें पानी अंतिम छोर तक पानी पहॅंुंचाने की व्यवस्था करानें के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए. आर. चैधरी, पीडब्ल्यूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय जैसलमेंर कुमुद माथूर, ए.के.पाण्डे, पोकरण रवीन्द्र पाल सिंह, विद्युत जें.आर.गर्ग, पी डब्ल्यूडी हरीष माथूर, नगरीय निकाय विनय बोडा, आईजीएनपी रघुवीर सिंह सुमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ उषा दुग्गड, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खिया, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ हरिसिंह चारण उपस्थित थे।
---000---
कौमी एकता सप्ताह के तहत विविध गतिविधिया आयोजित
जैसलमेर 23नवम्बर। प्रति वर्ष की भांति कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं राष्टीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई इस दिन युवा मण्डल चांधन एव खांभा मे भी युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप मे युवा मण्डल भैसड़ा एव फतेगढ़ में मनाया गया। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर युवा मण्डल कबीरबस्ती, खीया एवं भणियाणाा मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर दिवस के रूप में युवा मण्डल - थाट द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में युवा मण्डल दव द्वारा मनाया गया 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में नाथूसर एवं रासला मे मनाया जावेगा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में सांकड़ा,खीया,म्याजलार एव गोगादे मे मनाया जावेगा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रतिदिन युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाती है।
---000---
बीएडीपी एवं महानरेगा की समीक्षा बैठक 26 नवंबर को
जैसलमेर 23 नवम्बर/बीएडीपी, महानरेगा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा जिला स्तरीय बैठक 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
---000---
ग्रामीण इलाकांे मंे पाइन लाइन के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं:बिश्नोई
ग्रामीण इलाकांे मंे पाइन लाइन के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं:बिश्नोई
बाड़मेर, 23 नवंबर। जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक यह सुनिश्चित करवाएं कि ग्रामीण इलाकांे मंे बिछी पाइप लाइनांे के अंतिम छोर तक पानी पहंुचे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इस संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी व्यवस्था संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पाइप लाइनांे पर लगे अवैध कनेक्शनांे को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराए जाएं। उन्हांेने इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पुलिस थानांे मंे भेजे गए प्रकरण दर्ज नहीं होने के मामलांे मंे प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता परिहार ने बताया कि जून माह से अब तक 9 मामलों मंे पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज करवाने के साथ 333 अवैध कनेक्शन काटे गए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 117 टयूबवैल मंे से 95 तथा 304 मंे से 245 हैंडपंप खोदे गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे पानी की पाइप लाइनांे के पास बिछाई गई विद्युत केबल के मामले मंे दोनों विभाग आपसी समन्वय से घटनास्थल का निरीक्षण कर निस्तारण करवाएं। बैठक के दौरान रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई के दौरान संबंधित विभागांे के अधिकारियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एडीएम बिश्नोई ने राजकीय चिकित्सालय मंे अनावश्यक लगे होर्डिग्स को हटाने एवं चिकित्सालय भवन का रंग-रोगन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिकारियांे ने बताया कि रायकालोनी रोड़ पर सीवरेज का कार्य आगामी दस दिनांे मंे पूर्ण करवाया लिया जाएगा। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे झाडि़यांे की कटाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर मंे आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 92 हजार लोगांे का सर्वे करवाया गया है। बाड़मेर जिला पूरे राजस्थान मंे सर्वे मंे 15 वें स्थान पर है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवार नियोजन के मामले मंे लक्ष्य की अपेक्षा महज 12.06 फीसदी उपलब्धि को असंतोषजनक बताते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए मेगा शिविर का आयोजन करने के साथ इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी सहयोग लिया जाए।
लटकते विद्युत तार सही करने के निर्देशः समीक्षात्मक बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्काम के अधिकारियांे को पूरे जिले मंे लटकते एवं नीचे झूलते विद्युत तारांे को सही करवाने के निर्देश दिए। ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसांे पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान रेडाणा इलाके मंे लटकते विद्युत तारांे का हवाला देते हुए इसको दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।
नियंत्रण कक्षांे के दूरभाष का प्रचार-प्रचार करेंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को आपातकालीन परिस्थितियांे मंे सहुलियत हो। इस दौरान पुलिस कंट्रोल 221822,सार्वजनिक निर्माण विभाग 220064, चिकित्सा विभाग 230462, डिस्काम 223788, राजकीय चिकित्सालय 23008 के दूरभाष सार्वजनिक स्थानांे पर लिखवाने के भी निर्देश दिए गए।
चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाएंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बाड़मेर शहर के चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चैराहांे का रंग-रोगन करवाने के साथ पौधांे के गमले लगाए जाए।
अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाएंः बैठक के दौरान आगामी एक माह मंे आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलेक्ट्रेट एवं अन्य समस्त विभागांे मंे अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाने के निर्देश दिए गए।
सिरफिरे को नाथद्वारा लाएगी पुलिस
सिरफिरे को नाथद्वारा लाएगी पुलिस
नाथद्वारा/राजसमंद. श्रीनाथजी मंदिर के साथ ही शिरड़ी के सांईनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के पत्र लिखने के मामले में गुजरात पुलिस की रिमांड पर चल रहे युवक को नाथद्वारा थाना पुलिस गिरफ्तार कर लाएगी। गुजरात पुलिस उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। वड़ोदरा के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि मंदिर, बैंक व कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित वड़ोदरा के अंबामाता मंदिर गडिय़ाली पोल निवासी श्रेयस (40) पुत्र चन्द्रकांत गांधी से पूछताछ की जा रही है। न्यायालय से दो दिन का रिमांड मिला है। इधर, नाथद्वारा उप अधीक्षक कानसिंह भाटी ने बताया कि आरोपित श्रेयस को पूछताछ के लिए नाथद्वारा लाने की तैयारी कर ली गई है। वड़ोदरा में लेटरबॉक्स में पत्र डालते समय श्रेयस को शुक्रवार रात गुजरात पुलिस दल ने गिरफ्तार किया था।
जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान
जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान
पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत बूस्टरों पर रोक लगाने को लेकर विभाग प्रदेशभर में अभियान चलाएगा।
बूस्टरों पर लगाम कसने और इन पर रोक लगाने के लिए जलदाय विभाग ने टीमे बनाई हैं। जो बूस्टरों को धर-पकड़ने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से जुर्माना वसूलेगी। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार पहली बार बूस्टरों के धर-पकड़ अभियान के तहत जुर्माना वसूलेगी।
जलदाय मंत्री ने बताया कि इस अभियान से बूस्टरों से पानी लेने पर अकुंश लगेगा।जिससे ऊंची बिल्डिंगों और अंतिम छोर तक के मकान वाले लोगों को भी पानी मिलेगा, जिससे उन्हें पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बीकानेर तेजरासर . जसनाथ मेले में उमड़े श्रद्धालु
बीकानेर तेजरासर . जसनाथ मेले में उमड़े श्रद्धालु
आस-पास व दूरदराज क्षेत्र से आए समाज के लोगों ने राजनीतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों पर आपसी विचार मंथन किया।
इस दौरान समाज में मृत्यु भोज बन्द करना, दहेज प्रथा बन्द करना, सामाजिक अस्पर्शयता को मिटाना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में शिक्षा को बढ़ाना देने के लिए छात्रावास का निर्माण करवाना आदि सहयोग की अपेक्षा सहित समाज के धार्मिक मूल्यों पर सामूहिक चर्चा की गई।
गांव के दुलनाथ ज्याणी ने बताया कि जागरण के बाद रविवार अलसुबह मन्दिर महंत लिखमनाथ ज्याणी ने जोत प्रज्वलित की।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में निज देव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा मन्दिर के फेरियां लगाकर मनौतियां मांगी।
समाज के परमहंसों के सानिध्य में मंदिर में हवन हुआ। वहीं मुक्तिधाम कतरियासर में लोकदेवी श्रीकालदे के मुख्य महन्त मोहननाथ ज्याणी व जसनाथजी मन्दिर के महंत बीरबलनाथ ज्याणी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अलसुबह चार बजे मन्दिर खोल दिए गए। तीनों स्थानों पर नव विवाहित जोड़ों ने गंठ जोड़ों की जात लगाई।
व बच्चों के झडूले उतारे। साथ ही लोकदेवता के गुरु गोरखनाथ मन्दिर गोरख मालिया व जाळमाता में भी श्रद्धालुओं ने अभिषेक, पूजा अर्चना व फेरियां लगाकर मन्नतें मांगी। डाबला अवतार जसनाथ मन्दिर, कतरियासर के श्रीकालदे माता मन्दिर व जसनाथ मन्दिर में Ÿद्धालुओं के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गईं।
दिन दहाड़े गैंगवॉर से दहला जयपुर, फायरिंग में चार घायल
दिन दहाड़े गैंगवॉर से दहला जयपुर, फायरिंग में चार घायल
मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर थाना इलाके के मोनीलेक अस्पताल के नजदीक आपसी रंजिश के चलते दो गैंग का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर करीब 10 राउंड फायर किये । इस हमले में गगन पंडित नाम के शख्स गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया ।
इसके अलावा गगन पंडित के तीन साथियों को भी गोली लगी है जिन्हे भी एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गये । पुलिस ने जयपुर की मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी करवा कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बीकानेर देशनोक देशनोक ओरण परिक्रमा 25 को
बीकानेर देशनोक देशनोक ओरण परिक्रमा 25 को
कस्बे की ओरण परिक्रमा 25 नवम्बर को होगी। करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराजसिंह बारठ ने बताया कि ओर परिक्रमा 25 नवम्बर को प्रात:कालीन आरती के बाद शुरू होगी।
करीब 12 कोस की यह परिक्रमा लगाने के लिए विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु देशनोक पहुंचकर आेरण की परिक्रमा लगाते हैं तथा परिक्रमा पूर्ण करने के बाद करणी माता मंदिर में दर्शन करते हैं।
इस दौरान मेले जैसा माहौल रहता है।
बारठ ने बताया कि इस बार आेरण परिक्रमा में मोटरसाइकिल व ऊंटगाड़े नहीं ले जा सकेंगे।
एेसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू।J-K: अनंतनाग और कुपवाड़ा में हुए आर्मी एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर, PAK फायरिंग में एक जवान भी शहीद
जम्मू।J-K: अनंतनाग और कुपवाड़ा में हुए आर्मी एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर, PAK फायरिंग में एक जवान भी शहीद
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले में भी एक आतंकवादी सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बना।
तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, 'खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवाद रोधी 3-राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) तथा राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सैनिकों ने अनंतनाग जिले के तांत्रयपोरा सिलिगम गांव में एक मकान को घेर लिया।' उन्होंने कहा, 'चुनौती देने पर घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।'
प्रवक्ता ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।' सिलिगम गांव श्रीनगर से 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। अभियान खत्म हो चुका है।
कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एन एन जोशी ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की जा रही है। बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान रविवार को हाजी नाका के समीप आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था।
पाक की फायरिंग में सेना का जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ले कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौशहरा सेक्टर में छोटे हथियारों से अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक जवान घायल हो गया। उसे ऊधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
ऐसा मेला है जहां पर इंसानों के बजाय भूतों की भीड़ लगती है।
ऐसा मेला है जहां पर इंसानों के बजाय भूतों की भीड़ लगती है।
इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मेले में इंसानों की नहीं भूत, चुड़ैल और डायनों का जमघट होता है। यह अंधविश्वास का खेल सरेआम पुलिसवालों के सामने होता है, लेकिन इसे रोकने के लिए कोई आगे नहीं आता। आधुनिक तकनीकी और सूचना क्रांति के दौर में भले ही इंसान अंतरिक्ष और चांद पर घर बसाने को सोच रहे हों, लेकिन अंधविश्वास को हम अभी भी छोड़ नहीं पाए हैं।
यह है वो जगह
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर अहरौरा के बरही गांव में बेचुबीर की चौरी पर भूतों का मेला लगता है। अंधविश्वास भरे के इस मेले में भूतों की भीड़ लगती है, जहां पर लोगों को कथित तौर पर भूत, डायन और चुड़ैल से मुक्ति दिलाई जाती है। यह मेला लगभग 350 सालों से चला आ रहा है।
यहां पर भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से परेशान लोगों की भीड़ जुटती है। आज भी लोग अंधविश्वास के घेरे में इस कदर फंसे हैं कि कोई कहता है उनके सिर पर पड़ोसी ने भूत बैठा दिया है तो किसी को सन्नाटे में भूत ने पकड़ लिया है। किसी को श्मशान के पास से गुजरते वक्त भूत सवार हो गया है। अंधविश्वास के इस मेले में फरियादी तो इंसान होता है लेकिन उनका कहना होता है कि उन पर कब्जा भूत, चुड़ैल, डायन जैसे लोगों का होता है। उन्हें सिर्फ बेचूबीर बाबा ही मुक्ति दिला सकते हैं।
तीन दिन चलता है मेला
यह मेला तीन दिन तक चलता है जिसमें काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मेले में प्रदेश ही नहीं बाहर के लोग भी बड़ी संख्या आते हैं। बेचुबाबा की समाधी की देखबाल आज भी उनके वंशज करते हैं। ऐसा माना जाता है कि बेचुबाबा हमेशा ही भगवान शंकर की साधना में लीन रहते थे। परम योद्धा लोरिक बाबा का परम भक्त है।
यह है मेला लगने का कारण
एक बार की बात है कि बेचुबाबा लोरिक के साथ घने जंगल में ठहरे हुए थे और भगवान शंकर की साधना में लीन थे। उसी समय उन पर शेर हमला कर दिया। उनका शेर के साथ तीन दिन तक युद्ध चला जिसमें बेचुबाबा ने अपने प्राण त्याग दिए। बेचुबाबा की समाधी उसी स्थान बन गई। तभी से यहां पर हर साल दिन तीन तक मेला लगता है जिसमें भूत, प्रेत के अतिरिक्त निसंतान लोग आते हैं। इस मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस भी लगाई जाती है।
दलित छात्रों को प्रमाण पात्र स्कूल से ही मिल जायेगा अब जल्द
दलित छात्रों को प्रमाण पात्र स्कूल से ही मिल जायेगा अब जल्द
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेड में उनके दलित होने का जिक्र किया जा सकता है। राज्यों और केंद्र के सरकारी स्कूलों को यह प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत भी किया जा सकेगा, ताकि यह प्रमाण पत्र लेने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए।
दलित प्रमाण पत्र लेने में आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत अब सभी दलित बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद ही दलित प्रमाण पत्र मिल जाएगा। दलित ब‘चे के जन्म प्रमाण पत्र में भी इसका जिक्र किया जा सकता है। यह प्रस्ताव जल्द ही पास होने की संभावना जताई जा रही है।
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेड में उनके दलित होने का जिक्र किया जा सकता है। राज्यों और केंद्र के सरकारी स्कूलों को यह प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत भी किया जा सकेगा, ताकि यह प्रमाण पत्र लेने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए।
दलित प्रमाण पत्र लेने में आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत अब सभी दलित बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद ही दलित प्रमाण पत्र मिल जाएगा। दलित ब‘चे के जन्म प्रमाण पत्र में भी इसका जिक्र किया जा सकता है। यह प्रस्ताव जल्द ही पास होने की संभावना जताई जा रही है।
दुल्हा बारात लेकर यूपी के बागपत पहुंचा हवालात की हवा मिल गई।
दुल्हा बारात लेकर यूपी के बागपत पहुंचा हवालात की हवा मिल गई।
बागपत। हरियाणा से दुल्हा बारात लेकर यूपी के बागपत पहुंचा, जहां पर उसे दुल्हन तो नहीं मिली बल्कि हवालात की हवा मिल गई। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां पर बारात लेकर रविवार को पहुंचे अधेड़ के साथ शादी करने से किशोरी ने इनकार कर दिया।
साथ ही पुलिस को सूचना देकर दूल्हे और बारातियों को हवालात भिजवा दिया। पुलिस ने महिलाओं सहित 6 बारातियों को हिरासत में लिया है। इलाके के गौरीपुर गांव की एक लडक़ी दसवीं कक्षा में पढ़ती है।
परिजनों ने उसकी शादी हरियाणा के खेवड़ा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति के साथ तय कर दी थी। शादी के लिए तय दिन रविवार को करीब 12 बारातियों को लेकर दूल्हा दूल्हन लेने के लिए लडक़ी के घर पहुंचा। लडक़ी ने दूल्हे को देखते ही शादी से इनकार कर दिया। लडक़ी का कहना था कि दूल्हे की उम्र काफी अधिक है साथ ही वे अभी नाबालिग है।
गांव में मचा हंगामा
किशोरी के इनकार करने पर गांव में काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं ग्रामीणों ने भी किशोरी की शादी करने का जमकर विरोध किया। इस पर हरियाणा से दूल्हे के साथ आए लोगों ने किशोरी को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया।
इसी बीच लडक़ी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं सहित 6 बारातियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली पर जमकर हंगामा किया।
बागपत। हरियाणा से दुल्हा बारात लेकर यूपी के बागपत पहुंचा, जहां पर उसे दुल्हन तो नहीं मिली बल्कि हवालात की हवा मिल गई। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां पर बारात लेकर रविवार को पहुंचे अधेड़ के साथ शादी करने से किशोरी ने इनकार कर दिया।
साथ ही पुलिस को सूचना देकर दूल्हे और बारातियों को हवालात भिजवा दिया। पुलिस ने महिलाओं सहित 6 बारातियों को हिरासत में लिया है। इलाके के गौरीपुर गांव की एक लडक़ी दसवीं कक्षा में पढ़ती है।
परिजनों ने उसकी शादी हरियाणा के खेवड़ा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति के साथ तय कर दी थी। शादी के लिए तय दिन रविवार को करीब 12 बारातियों को लेकर दूल्हा दूल्हन लेने के लिए लडक़ी के घर पहुंचा। लडक़ी ने दूल्हे को देखते ही शादी से इनकार कर दिया। लडक़ी का कहना था कि दूल्हे की उम्र काफी अधिक है साथ ही वे अभी नाबालिग है।
गांव में मचा हंगामा
किशोरी के इनकार करने पर गांव में काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं ग्रामीणों ने भी किशोरी की शादी करने का जमकर विरोध किया। इस पर हरियाणा से दूल्हे के साथ आए लोगों ने किशोरी को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया।
इसी बीच लडक़ी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं सहित 6 बारातियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली पर जमकर हंगामा किया।
गुजराती स्ट्रीट फूड दाबेली, एकदम डिफरेंट टेस्ट
बहुत स्वादिष्ट लगता है गुजराती व्यंजन दाबेली। जानिए इसे घर में बनाने का तरीका...
क्या चाहिए - आठ पाव, दो बड़े चम्मच मक्खन, आधा कप मीठी चटनी, आधा कप लाल और हरी चटनी, दो टेबल स्पून मसाला मंूगफली, आधा कप पतले सेव, हरा धनिया, आधा कप अनार के दाने दाबेली मसाला की सामग्री- दो छोटी चम्मच साबुत धनिया, एक छोटी चम्मच जीरा, एक लाल मिर्च, एक इंच दालचीनी का टुकड़ा, दो लौंग, तीन-चार कालीमिर्च दाबेली स्टफिंग के लिए - चार आलू, दो टमाटर, एक हरीमिर्च, एक इंच लंबा अदरक, एक बड़ा चम्मच मक्खन, एक बड़ा चम्मच तेल, आधा छोटी चम्मच जीरा, हींग एक पिंच, थोड़ा सी हल्दी, तीन चौथाई छोटी चम्मच चीनी, एक छोटी चम्मच नीबू का रस, नमक
ऐसे बनाएं - आलू उबाल कर छीलकर बारीक तोड़ लें। टमाटर काट लें। अदरक कस लें। हरी मिर्च भी काट लें। दाबेली मसाला बनाने के लिए सारे मसाले को तवे पर डालकर हल्के से ब्राउन होने तक भून लें। लाल मिर्च को न भूनें। मसाले को ठंडा होने दें। फिर मसाले को पीस लें। इस मसाले को दाबेली स्टफिंग को भूनते समय मिला लेते हैं। दाबेली स्टफिंग बनाने के लिए कढ़ाई में मक्खन या तेल डाल कर गरम करें। उसमें हींग और जीरा भूनकर अदरक, हरी मिर्च और हल्दी डाल दें। हल्का सा भूनने के बाद कटे टमाटर डालें। टमाटर भुनने के बाद उसमें आलू, नमक और दाबेली मसाला मिला कर भूनें। दाबेली स्टफिंग तैयार है। दाबेली ऐसे बनाएं -पाव को 2 साइड से इस तरह काटें कि वह बची हुई 2 साइड से जुड़ा रहे। तवे पर कटे पाव मक्खन लगाकर सेंकें। पाव के खुले भाग में एक तरफ मीठी और दूसरी तरफ हरी चटनी लगा लें। इसमें दाबेली स्टफिंग रखें। उसके ऊपर सींग दाना, एक छोटी चम्मच सेव, कटा हरा धनिया और अनार दाने डालें। दाबेली को हाथ से दबाकर बंद कर दें। दाबेली तैयार है।
देसूरी (पाली) -देसूरी नाल में हुआ हादसा शामिल 40 फीट गहरी खाई में उतरी बस, सभी 57 जने सुरक्षित
40 फीट गहरी खाई में उतरी बस, सभी 57 जने सुरक्षित
- चालक की सूझबूझ से बची सभी जिंदगियां, 45 बच्चे भी
देसूरी (पाली) -देसूरी नाल में हुआ हादसा शामिल
देसूरी (पाली). जिले के देसूरी नाल में रविवार अलसुबह स्कूल छात्राओं से भरी एक बस 40 फीट गहरी खाई में उतर गई। हादसे में 45 छात्राओं सहित सभी 57 जने सुरक्षित बच गए। हादसे का प्रारंभिक कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। परिचालक के बस से कूदने से मामूली चोट लगी हैं। सभी बच्चों को अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
चारभुजा थाना के कार्यवाहक प्रभारी भगवतसिंह पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के इटारसी से एक निजी स्कूल के विद्यार्थी राजस्थान भ्रमण के लिए आए थे। अजमेर से दो निजी बसों में आए विद्यार्थी कुम्भलगढ़ देखने के बाद देसूरी नाल होते हुए जोधपुर की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पंजाब मोड पर बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे 40 फीट गहरी खाई में उतार कर बस को काबू में कर लिया। अचानक हुए हादसे में बस में सवार छात्राएं व अध्यापकों में कोहराम मच गया। हालांकि सभी एक-दूसरे को सुरक्षित पाकर भगवान को दुआएं देने लगे। इस हड़बड़ाहट में परिचालक चलती बस से कूद गया, जिससे उसे चोट लगी। उसे 108 एम्बुलेंस से देसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में बस में सवार 45 छात्राएं, दस शिक्षक व चालक-परिचालक सुरक्षित हैं।
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस के साथ ही देसूरी पुलिस का दल भी मौके पर पहुुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
देसूरी (पाली) -देसूरी नाल में हुआ हादसा शामिल
देसूरी (पाली). जिले के देसूरी नाल में रविवार अलसुबह स्कूल छात्राओं से भरी एक बस 40 फीट गहरी खाई में उतर गई। हादसे में 45 छात्राओं सहित सभी 57 जने सुरक्षित बच गए। हादसे का प्रारंभिक कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। परिचालक के बस से कूदने से मामूली चोट लगी हैं। सभी बच्चों को अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
चारभुजा थाना के कार्यवाहक प्रभारी भगवतसिंह पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के इटारसी से एक निजी स्कूल के विद्यार्थी राजस्थान भ्रमण के लिए आए थे। अजमेर से दो निजी बसों में आए विद्यार्थी कुम्भलगढ़ देखने के बाद देसूरी नाल होते हुए जोधपुर की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पंजाब मोड पर बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे 40 फीट गहरी खाई में उतार कर बस को काबू में कर लिया। अचानक हुए हादसे में बस में सवार छात्राएं व अध्यापकों में कोहराम मच गया। हालांकि सभी एक-दूसरे को सुरक्षित पाकर भगवान को दुआएं देने लगे। इस हड़बड़ाहट में परिचालक चलती बस से कूद गया, जिससे उसे चोट लगी। उसे 108 एम्बुलेंस से देसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में बस में सवार 45 छात्राएं, दस शिक्षक व चालक-परिचालक सुरक्षित हैं।
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस के साथ ही देसूरी पुलिस का दल भी मौके पर पहुुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
तिजारा.75 लाख रुपए की शराब की 1929 पेटियां जब्त
तिजारा.75 लाख रुपए की शराब की 1929 पेटियां जब्त
टपूकड़ा पुलिस ने शनिवार रात करीब आठ बजे हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब ला रहे कंटेनर को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कंटेनर से अंग्रेजी शराब की करीब 75 लाख रुपए की कीमत की 1929 शराब की पेटिया जब्त की। टपूकड़ा थानाप्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से एक कंटेनर में अवैध शराब लाने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने क्षेत्र ने नाकेबंदी की।
इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की ओर से खुशखेड़ा के रास्ते से आ रहे एक कंटेनर को टपूकड़ा के गांधी चौक पर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर कंटेनर में अवैध शराब पाई गई। पुलिस के अनुसार कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 1929 पेटियां पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है।
पुलिस ने कंटेनर के चालक तौफिक पुत्र रजमल निवासी जहठाना (पुन्हाना) तथा खलासी सुरेश पुत्र अमीलाल प्रजापत निवासी कागरका (तावडू) को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)