ग्रामीण इलाकांे मंे पाइन लाइन के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं:बिश्नोई
बाड़मेर, 23 नवंबर। जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक यह सुनिश्चित करवाएं कि ग्रामीण इलाकांे मंे बिछी पाइप लाइनांे के अंतिम छोर तक पानी पहंुचे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इस संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी व्यवस्था संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पाइप लाइनांे पर लगे अवैध कनेक्शनांे को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराए जाएं। उन्हांेने इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पुलिस थानांे मंे भेजे गए प्रकरण दर्ज नहीं होने के मामलांे मंे प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता परिहार ने बताया कि जून माह से अब तक 9 मामलों मंे पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज करवाने के साथ 333 अवैध कनेक्शन काटे गए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 117 टयूबवैल मंे से 95 तथा 304 मंे से 245 हैंडपंप खोदे गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे पानी की पाइप लाइनांे के पास बिछाई गई विद्युत केबल के मामले मंे दोनों विभाग आपसी समन्वय से घटनास्थल का निरीक्षण कर निस्तारण करवाएं। बैठक के दौरान रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई के दौरान संबंधित विभागांे के अधिकारियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एडीएम बिश्नोई ने राजकीय चिकित्सालय मंे अनावश्यक लगे होर्डिग्स को हटाने एवं चिकित्सालय भवन का रंग-रोगन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिकारियांे ने बताया कि रायकालोनी रोड़ पर सीवरेज का कार्य आगामी दस दिनांे मंे पूर्ण करवाया लिया जाएगा। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे झाडि़यांे की कटाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर मंे आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 92 हजार लोगांे का सर्वे करवाया गया है। बाड़मेर जिला पूरे राजस्थान मंे सर्वे मंे 15 वें स्थान पर है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवार नियोजन के मामले मंे लक्ष्य की अपेक्षा महज 12.06 फीसदी उपलब्धि को असंतोषजनक बताते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए मेगा शिविर का आयोजन करने के साथ इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी सहयोग लिया जाए।
लटकते विद्युत तार सही करने के निर्देशः समीक्षात्मक बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्काम के अधिकारियांे को पूरे जिले मंे लटकते एवं नीचे झूलते विद्युत तारांे को सही करवाने के निर्देश दिए। ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसांे पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान रेडाणा इलाके मंे लटकते विद्युत तारांे का हवाला देते हुए इसको दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।
नियंत्रण कक्षांे के दूरभाष का प्रचार-प्रचार करेंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को आपातकालीन परिस्थितियांे मंे सहुलियत हो। इस दौरान पुलिस कंट्रोल 221822,सार्वजनिक निर्माण विभाग 220064, चिकित्सा विभाग 230462, डिस्काम 223788, राजकीय चिकित्सालय 23008 के दूरभाष सार्वजनिक स्थानांे पर लिखवाने के भी निर्देश दिए गए।
चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाएंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बाड़मेर शहर के चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चैराहांे का रंग-रोगन करवाने के साथ पौधांे के गमले लगाए जाए।
अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाएंः बैठक के दौरान आगामी एक माह मंे आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलेक्ट्रेट एवं अन्य समस्त विभागांे मंे अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाने के निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें