सोमवार, 23 नवंबर 2015

जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष


जैसलमेर 23 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की सैम्पल जाॅच करनें के भी निर्देष दिये। उन्होंने पंचायतों द्धारा बनाई गई जीएलआर जो पानी से नहीं जुडी हैं उसका सर्वे करानें के साथ ही वे जीएलआर पानी से कैसी जोडी जा सकती हैं उसकी भी कार्ययोजना तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंने जीएलआर पर कनिष्ठ अभियन्ता के नाम पर एवं मोबाइल नम्बर अंकित करानें, जीएलआर के पास खडी झाडियों की सफाई करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें।
जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें, चाॅंधन से फिल्ड फायरिंग रेंज एयरफोर्स की सडक के दोनों तरफ पटरी सुदृढीकरण का कार्य करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरें षीध्र लगावें एवं बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण करानें के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी के पीछे पडें कचरे की सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर ष्षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने 15 दिसम्बर तक सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।
उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे मोडरडी, जेमला, चैक व सनावडा में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को चचेरी माइनर व एसएलडी के अंतिम छोर में पानी नहीं पहॅच रहा है उसकी जाॅंच करकें पानी अंतिम छोर तक पानी पहॅंुंचाने की व्यवस्था करानें के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए. आर. चैधरी, पीडब्ल्यूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय जैसलमेंर कुमुद माथूर, ए.के.पाण्डे, पोकरण रवीन्द्र पाल सिंह, विद्युत जें.आर.गर्ग, पी डब्ल्यूडी हरीष माथूर, नगरीय निकाय विनय बोडा, आईजीएनपी रघुवीर सिंह सुमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ उषा दुग्गड, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खिया, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ हरिसिंह चारण उपस्थित थे।
---000---




कौमी एकता सप्ताह के तहत विविध गतिविधिया आयोजित

जैसलमेर 23नवम्बर। प्रति वर्ष की भांति कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं राष्टीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई इस दिन युवा मण्डल चांधन एव खांभा मे भी युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप मे युवा मण्डल भैसड़ा एव फतेगढ़ में मनाया गया। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर युवा मण्डल कबीरबस्ती, खीया एवं भणियाणाा मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर दिवस के रूप में युवा मण्डल - थाट द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में युवा मण्डल दव द्वारा मनाया गया 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में नाथूसर एवं रासला मे मनाया जावेगा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में सांकड़ा,खीया,म्याजलार एव गोगादे मे मनाया जावेगा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रतिदिन युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाती है।
---000---
बीएडीपी एवं महानरेगा की समीक्षा बैठक 26 नवंबर को
जैसलमेर 23 नवम्बर/बीएडीपी, महानरेगा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा जिला स्तरीय बैठक 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें