सोमवार, 23 नवंबर 2015

जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान



जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान

पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत बूस्टरों पर रोक लगाने को लेकर विभाग प्रदेशभर में अभियान चलाएगा।
बूस्टरों पर लगाम कसने और इन पर रोक लगाने के लिए जलदाय विभाग ने टीमे बनाई हैं। जो बूस्टरों को धर-पकड़ने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से जुर्माना वसूलेगी। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार पहली बार बूस्टरों के धर-पकड़ अभियान के तहत जुर्माना वसूलेगी।









जलदाय मंत्री ने बताया कि इस अभियान से बूस्टरों से पानी लेने पर अकुंश लगेगा।जिससे ऊंची बिल्डिंगों और अंतिम छोर तक के मकान वाले लोगों को भी पानी मिलेगा, जिससे उन्हें पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें