सोमवार, 23 नवंबर 2015

दलित छात्रों को प्रमाण पात्र स्कूल से ही मिल जायेगा अब जल्द

दलित छात्रों को प्रमाण पात्र स्कूल से ही मिल जायेगा अब जल्द अब सरकारी स्कूलों में ही मिल जाएगा दलित प्रमाणपत्र
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेड में उनके दलित होने का जिक्र किया जा सकता है। राज्यों और केंद्र के सरकारी स्कूलों को यह प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत भी किया जा सकेगा, ताकि यह प्रमाण पत्र लेने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए।

दलित प्रमाण पत्र लेने में आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत अब सभी दलित बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद ही दलित प्रमाण पत्र मिल जाएगा। दलित ब‘चे के जन्म प्रमाण पत्र में भी इसका जिक्र किया जा सकता है। यह प्रस्ताव जल्द ही पास होने की संभावना जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें