जोधपुर एयरफोर्स के सिपाही ने पत्नी पर उड़ेला केरोसिन, लगाई आग
डांगियावास थाना क्षेत्र के खारी खुर्द गांव में एयरफोर्स के एक सिपाही ने अपनी पत्नी पर केरोसिन उड़ेलकर उसको आग लगा दी।
गंभीर हालात में पत्नी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने पति के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
डांगियावास थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि खारी खुर्द निवासी कूकी देवी की शादी सुरेश जाट के साथ हो रखी है। उसका पति सुरेश एयरफोर्स में सिपाही है। पति-पत्नी में पिछले कई दिनों से अनबन चल रही है। 19 नवम्बर को शाम को उसके पति ने पत्नी कूकी देवी पर केरोसिन उड़ेल दिया और आग लगा दी। इससे वह गंभीर झुलस गयी।
महिला ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में अपने पति द्वारा केरोसिन डालकर जलाने का खुलासा किया है। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।