जालंधर।BSF ने बरामद की 1 अरब 5 करोड़ रुपए की हेरोइन
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में फीरोजपुर सेक्टर की अग्रिम चौकी गज्ज्ला के क्षेत्र से एक अरब पांच करोड़ रुपए की 21 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ की 191वीं बटालियन के जवानों ने एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 5 कारतूस तथा 12 बोर राइफल के चार खाली कारतूस भी बरामद किए। बीएसएफ ने पंजाब के साथ लगी सीमाओं से इस वर्ष अब तक 15 अरब 80 करोड़ रुपए की 316 किलो 473 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने बताया कि पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब फ्रंटियर के सभी सेक्टरों में मादक पदार्थों की तस्करी तथा असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ तथा प्रतिरक्षा गुप्तचर पुलिस, खेमकरण के सतर्क जवानों ने सीमा पर लगी कटीली बाड़ के पास कुछ हलचल देखी। उन्होंने देखा कि कुछ तस्कर एक प्लास्टिक पाइप के सहारे हेरोइन के पैकेट भारतीय सीमा में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। जवानों के ललकारने पर उन्होने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन तस्कर हेरोइन के 21 पैकेट फेंक कर भागने में सफल रहे। कटारिया ने बताया कि पिछले 11 महीनों में बीएसएफ ने 316 किलो 473 ग्राम हेरोइन, पांच लाख 32 हजार रुपए के विदेशी नोट, 35 किलो अफीम का चूरा, 16 हथियार, 22 मैगजीन, 280 कारतूस, 15 पाकिस्तानी मोबाइल, 25 पाक सिम कार्ड और 11 सिम सहित सात भारतीय मोबाइल और सिम सहित एक बंगलादेशी मोबाइल बरामद किए हैं। इस वर्ष अब तक तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों, तीन पाकिस्तानी तस्करों, चार भारतीय तस्करों तथा 50 लोगों को भारतीय सीमा पार करते हुए पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें