बाड़मेर,परिवेदनाआंे का निस्तारण,आमजन को राहत के निर्देष,जिला कलक्टर ने किया विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित
बाड़मेर, 21 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शुक्रवार रात्रि मंे कुंदनपुरा मंे जन सुनवाई एवं सेड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल मंे आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कुछ मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए गए।
रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल के जरिए राज्य सरकार की मंषा आमजन को विकास योजनाओं से लाभांवित करने के साथ उसकी समस्याआंे का समाधान करना है। ऐसे मंे संबंधित अधिकारी प्रयास करें कि आमजन को अधिकाधिक राहत मिले। उनकी समस्याआंे का यथासंभव कम समय मंे समाधान हो। इससे पहले कुंदनुपरा मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को अपेक्षित कार्यवाही कर समस्या समाधान के निर्देष दिए। सेड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणांे मंे एसबीबीजे की शाखा मंे कम स्टाफ के चलते भुगतान एवं अन्य कार्य संपादित करने मंे देरी होने की समस्या रखी। इस पर संबंधित बैंक अधिकारियांे को अतिरिक्त कार्मिक लगाने एवं इसके लिए उच्च प्रबंधन को अवगत कराने के निर्देष दिए गए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित कराई गई सड़कांे के गारंटी अवधि मंे क्षतिग्रस्त होने के मामले मंे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। रात्रि चैपाल मंे भंवार ग्राम पंचायत के करीब 80 लोगांे के आधार कार्ड एवं भामाषाह कार्ड मंे फिंगर प्रिंट संबंधित प्रकरण मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। पेयजल संबंधित समस्याआंे के निस्तारण के लिए अधिषाषी अभियंता भरतसिंह को निर्देषित किया गया कि अल्प समय मंे निस्तारित होने वाली समस्याआंे का ग्रामीणांे के साथ मौके पर जाकर समाधान करें। साथ ही जिन मामलांे मंे देरी लगने अथवा संसाधनांे की कमी हो उनके बारे मंे प्रोजेक्ट बनाकर आवष्यक कार्यवाही कराएं। रात्रि चैपाल के दौरान करीब 45 प्रकरणांे मंे से कुछ का मौके पर निस्तारण करने के साथ अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इस दौरान बिजली,पानी, सड़क, चिकित्सा सुविधा संबंधित समस्याएं ग्रामीणांे ने रखी। रात्रि चैपाल के दौरान सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान पदमाराम मेघवाल, सरपंच के साथ विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भामाषाह का सम्मानः कुंदनपुरा मंे जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने भामाषाह दोस मोहम्मद को सम्मानित किया। इन्हांेने ग्राम पंचायत भवन के लिए ढाई बीघा जमीन दान की थी।
जिला कलक्टर ने किया विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित
बाड़मेर, 21 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शनिवार सुबह रासीमावि लालाणियो की ढाणी मंे पहुंचकर विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर को भी जांचा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा शनिवार सुबह रासीमावि लालाणियो की ढाणी मंे पहुंचे। उन्हांेने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियांे से सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयांे संबंधित सवाल पूछे। उन्हांेने विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप मेहनत करें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्लानिंग बनाने की जरूरत जताते हुए नेहरा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफलता के लिए दसवीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस दौरान उन्हांेने विद्यालय के षिक्षकांे से षिक्षण गतिविधियो की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें