शनिवार, 21 नवंबर 2015

बाड़मेर सरहदी क्षेत्रो में परिवार कल्याण शिविरो को मिला जोरदार रेस्पोंस ,बिष्ट ने देखि व्यवस्थाएं

बाड़मेर सरहदी क्षेत्रो में परिवार कल्याण शिविरो को मिला जोरदार रेस्पोंस ,बिष्ट ने देखि  व्यवस्थाएं 
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

साता में चल रहे परिवार कल्याण कैंप का निरिक्षण किया, केम्प में आवश्यक

व्यवस्था सुचारू पाई गई | 

आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे की प्रगति

हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलिया, गंगासरा में आशा सहयोगिनि एवं

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक ली गई | डॉ बिस्ट ने प्राथमिकता से

आरोग्य राजस्थान के संबंध मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, परिवार कल्याण

कैंपों मे अधिक से अधिक नसबंदी के लिये महिलाओं व पुरुषों को प्रेरित कर

लाने के लिये कहा गया | पीपीआईयुसीडी के संबंध मे जानकारी दी एवं उन

गर्भवती महिलाओं को प्रथम एएनसी जाँच के दौरान ही पीपीआईयुसीडी की

जानकारी व प्रेरित करने के लिये निर्देशित किया गया | कुपोषित बच्चों के

प्रोग्राम मे सही तरिके से चिनिहिकरण करने पश्चात कार्यक्रम को सफल व

सही तरिके से क्रियानिव्ती करने के लिये कहा गया | चिकित्सा अधिकारी को

अयोग्य सामान की नीलामी प्रक्रिया करने के लिये आदेश दिये व स्टोर

वेरिफ़िकेशन तत्काल करने के निर्देश दिये | साता कैंप की व्यवस्थाएँ

संतोषजनक पाई गई, टेनट, पानी के केम्पर, दरिया की आवश्यक व्यवस्था पाई

गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगलिया मे दवाईया का स्टोर अव्यवस्थित

पाया गया स्टोर प्रभारी को सही ढंग से रखने के लिये निर्देशित किया गया |

फिल्ड विजिट के दोरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य

केन्द्र, आगनवाडी केन्द्र पर कार्यरत समस्त स्टाफ को आरोग्य राजस्थान के

सर्वे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें